मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ आशुतोष शर्मा बने टी20 में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़

रेलवे के लिए खेलने वाले आशुतोष ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ यह रिकॉर्ड तोड़ा है

A generic batter shadow in the nets

Getty Images

रेलवे के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ आशुतोष शर्मा भारत के लिए टी20 मैचों में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। आशुतोष ने रांची में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के ग्रुप सी के मुक़ाबले में अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ यह रिकॉर्ड स्थापित किया।
पिछले 16 वर्षों से युवराज के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। युवराज के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी था, लेकिन वह भी पिछले महीने एशियन गेम्स के दौरान नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ तोड़ दिया था।
आशुतोष जब बल्लेबाज़ी करने आए तब रेलवे 131 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुका था और पारी में सिर्फ़ पांच ओवर बाक़ी रह गए थे। इसके बाद आशुतोष ने 12 गेंदों पर आठ छक्कों और एक चौके की मदद से 53 रन बना डाले। हालांकि रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक बनाने के ठीक अगली गेंद पर आशुतोष आउट हो गए।
आशुतोष ने 441.66 के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली। आठ छक्कों में आशुतोष ने चार छक्के कवर्स और लांग ऑफ़ के क्षेत्र में जड़े जबकि दो लांग ऑन और दो लेग साइड में जड़े। रेलवे ने अपनी पारी के अंतिम पांच ओवरों में 115 रन बना डाले और उनका स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 246 पर पहुंच गया।
25 वर्षीय आशुतोष के करियर का यह 10वां टी20 था, जबकि रेलवे के लिए वह सिर्फ़ दूसरा टी20 ही खेल रहे थे। उन्होंने अपना टी20 डेब्यू 2018 में मध्य प्रदेश के लिए किया था और अंतिम बार उन्होंने यह फ़ॉर्मैट 2019 में खेला था। उन्होंने अब तक सिर्फ़ एक 50 ओवर का मैच भी मध्य प्रदेश के लिए ही 2019 में खेला था। आशुतोष अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।