मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

एशियाई खेलों में नेपाल ने सबसे तेज़ अर्धशतक और शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा

इसके अलावा मंगोलिया पर 273 रनों की जीत भी टी20 क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड है

ESPNcricinfo स्टैट्स टीम
27-Sep-2023
Dipendra Singh Airee celebrates fifty, Nepal v Papua New Guinea, World Cup Qualifier, Harare, March 15. 2018

फ़ाइल फ़ोटो : दीपेंद्र सिंह ऐरी ने युवराज सिंह द्वारा 2007 टी20 विश्व कप में टी20आई में सबसे तेज़ अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ा  •  ICC

0: आज से पहले टी20आई तो क्या, किसी टी20 पारी में भी किसी टीम ने 300 से अधिक नहीं बनाया था। एशियाई खेलों में मंगोलिया के विरुद्ध 314 रन बनाकर नेपाल ऐसी पहली टीम बन गई है। इससे पहले टी20 और टी20आई इतिहास का रिकॉर्ड अफ़ग़ानिस्तान के नाम था, जिन्होंने देहरादून में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 278 बनाए थे।
34: नेपाल के कुशल मल्ला ने अपना शतक केवल 34 गेंदों पर पूरा किया, जो टी20आई में सबसे तेज़ शतक बना है। उन्होंने डेविड मिलर, रोहित शर्मा और चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमासेकरा के 35 गेंदों के संयुक्त रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
9: दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपना अर्धशतक नौ गेंदों पर पूरा किया, जिसमें आठ छक्के शामिल थे। उन्होंने पुरुषों के टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह, क्रिस गेल और हज़रतउल्लाह ज़ज़ई के संयुक्त रिकॉर्ड (12 गेंद) को तोड़ा। इनमें युवराज इकलौते बल्लेबाज़ थे जिन्होंने टी20आई में ऐसा कर दिखाया था। अगर ओवरथ्रो नहीं मिले तो यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना भी असंभव होगा।
273: नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से हराकर टी20आई क्रिकेट में जीत के मार्जिन के हिसाब से विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले चेक रिपब्लिक ने 2019 में तुर्की को 257 रनों से हराया था।
520: ऐरी ने अपनी पारी में 520 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा और यह पहली बार है कि किसी टी20 मैच में न्यूनतम 10 गेंदों की पारी में किसी बल्लेबाज़ ने ऐसा किया है। इससे पहले मैलकम वॉलर ने माताबेलेलैंड के विरुद्ध एक घरेलू टी20 मुक़ाबले में 10 गेंदों की पारी में 430 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
26: इस पारी के दौरान नेपाल के बल्लेबाज़ों ने 26 छक्के लगाए, जो किसी एक पुरुष टी20आई पारी के लिए नया रिकॉर्ड है। इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के विरुद्ध और वेस्टइंडीज़ ने इसी साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 22 छक्के मारे थे। वैसे टी20 क्रिकेट में भी अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग में बल्ख़ लेजेंड द्वारा 23 छक्कों के पिछले रिकॉर्ड को नेपाल ने आज ध्वस्त कर दिया है।