मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में स्पिन ख़ेमा हो सकता है भारत का तुरुप का इक्का

सौभाग्य से उनका स्पिन विभाग मज़बूती से काम कर रहा है और दुबई में उनका यह विभाग अहम रोल अदा कर सकता है

Rohit Sharma and Virat Kohli wait for the third umpire's decision, India vs England, 2nd ODI, Cuttack, February 9, 2025

Rohit Sharma( और Virat Kohli हाल ही में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ में अच्‍दे दिखे हैं  •  Associated Press

कैसी दिखती है टीम इंडिया?

कमोबेश यह वही टीम है जो 2023 विश्व कप जीतने के दौरान सर्वकालिक महान वनडे टीमों में से एक लगती थी। हालांकि, यह टीम इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी को जीतकर उस दुर्भाग्यपूर्ण फ़ाइनल में हार की भरपाई करने के लिए अहम हो सकती है।
पहली बात, जसप्रीत बुमराह इस टीम में नहीं होंगे। बाक़ी बची टीम ऐसी है जैसे 1986 में डिएगो माराडोना के बिना या 2022 में लियोन मेसी के बिना अर्जेंटीना थी। मोहम्‍मद शमी यहां पर होंगे लेकिन उनको अभी भी प्रदर्शन दिखाना बाक़ी है। वह चोट से वापसी के बाद से कुछ एक ही अंतर्राष्‍ट्रीय मैच खेले हैं। यह उनकी गति और तीक्षणता ही थी जिसकी वजह से विश्‍व कप में उन्‍हें खेलना लगभग नामुमकिन था।
इसका मतलब है कि भारत स्पिनरों के बलबूते मैच जीतने की कोशिश कर सकात है, जो सौभाग्‍य से दुबई में उनकी रणनीति का भी हिस्‍सा रहेगा, क्‍योंकि उनके सभी मैच दुबई में ही होंगे, जहां स्पिनर एक अहम रोल अदा कर सकते हैं। जब भी मुमकिन हो वे तीन स्पिनरों को खिला सकते हैं, जिससे उनकी बल्‍लेबाज़ी को भी गहराई मिलेगी।
बल्लेबाज़ी में भी कमोबेश का नियम लागू होता है। भारत के पास लाइन अप में बेहतरीन खिलाड़‍ी मौजूद हैं, लेकिन डेढ़ साल पहले जैसे वे खेले थे उसमें निरंतरता की कमी दिखाई दी है। ऐसा इस वजह से भी क्‍योंकि वे वनडे विश्‍व कप के बाद से बहुत कम वनडे खेले हैं। दो सबसे बड़े नामों ने हाल ही में कठिन समय का सामना किया है, लेकिन भारत को राहत मिलेगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की सीरीज़ के दौरान दिखाया है कि वे अभी भी 2023 के अपने वनडे के समान स्तर पर हो सकते हैं।

उनके विरोधी कौन हैं?

भारत को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप ए में रखा गया है। 23 फ़रवरी को पाकिस्तान के साथ अहम मुक़ाबले से पहले उनको 20 फ़रवरी को बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ खेलना है। उनका आखिरी लीग मुक़ाबला दो मार्च को न्‍यूज़ीलैंड से होगा। उनके सभी ग्रुप मैच दुबई में होंगे और अगर भारत सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में पहुंचता है तो ये मैच भी दुबई में ही होंगे।

उनकी सर्वश्रेष्‍ठ XI

1 रोहित शर्मा (कप्‍तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्‍मद शमी।
बेंच : ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

देखने लायक खिलाड़ी

हार्दिक पंड्या भारत का टीम संयोजन बनाते हैं और इसी वजह से वह टूर्नामेंट के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हैं। वह नंबर छह पर बल्‍लेबाज़ी करते हैा और जब वह पूरी तरह से फ़‍िट होते हैं तो तीसरे तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका बखूबी निभाते हैं। हालांकि उनका चोटों का इतिहास रहा है, 2023 विश्‍व कप में चोट की वजह से उनके बाहर हो जाने से भारत के संतुलन पर असर पड़ा था। अगर हार्दिक फ़‍िट हैं तो भारत या तो तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है या उम्‍मीद के मुताबिक तीन स्पिनरों के साथ।
उनके स्पिन विकल्‍पों में अक्षर पटेल एक अहम खिलाड़ी हैं। दुबई में पिच पर गेंद स्किड करेगी, बाउंस नीचा रहेगा और बायें हाथ के स्पिनर यहां पर असरदार हो सकते हैं। वहीं उनका बल्‍लेबाज़ी कौशल और भी महत्‍वपूर्ण है, ख़ासतौर से स्पिन के ख़‍िलाफ़। भारत दायें हाथ के बल्‍लेबाज़ों का समर्थन देने के लिए उनको फ़्लोटर के तौर पर भी इस्‍तेमाल करते आया है।

अहम आंकड़े

2023 की शुरुआत से भारत का जीत-हार का अनुपात वनडे में 3.333 का है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भाग ले रही अन्‍य सभी टीमों का अनुपात 2 से नीचे का है। इस दौरान पांच भारतीय बल्‍लेबाज़ शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने 1000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं और चार का 50 से अधिक की औसत और 100 से अधिक का स्‍ट्राइक रेट है।

हालिया वनडे फ़ॉर्म

ऑस्‍ट्रेलिया से विश्‍व कप फ़ाइनल हारने के बाद से भारत ने तीन वनडे सीरीज़ खेली हैं। उन्‍होंने दिसंबर 2023 में साउथ अफ़्रीका को 2-1 से हराया, उसके बाद अगस्‍त 2024 में पूरी मुख्‍य टीम के साथ खेलने के बावजूद श्रीलंका से 0-2 से सीरीज़ हारी। इसके बाद कुछ ही सप्‍ताह पहले इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ घर में 3-0 से सीरीज़ जीती।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी इतिहास

भारत 2013 में इंग्‍लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीता था और इससे पहले 2002 में श्रीलंका के साथ ख़‍िताब बांटा था, जहां बारिश की वजह से फ़ाइनल नहीं हो पाया था। वे दो बार उप विजेता भी रह चुके हैं। जहां 2000 में उनको न्‍यूज़ीलैंड से और 2017 में पाकिस्‍तान से फ़ाइनल में हार मिली थी।

कार्तिक कृष्‍णास्‍वामी ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं।