सुपर फ़ोर में अपने
दूसरे मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को हरा कर एशिया कप के फ़ाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ़ 211 रन बनाए थे। भारत की तरफ़ से
रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 53 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ़ से
दुनिथ वेल्लालगे ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए
वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही।
जसप्रीत बुमराह और
मोहम्मद सिराज के शुरुआती झटकों ने उन्हें बैकफ़ुट पर धकेला दिया था। इसके बाद धनंजया डीसिल्वा और वेल्लालगे के बीच बढ़िया साझेदारी हुई लेकिन
रवींद्र जाडेजा (2 विकेट) और
कुलदीप यादव (4 विकेट) की जानदार गेंदबाज़ी ने भारत को 41 रनों से जीत दिला दी।
क्या सही क्या ग़लत
भारतीय टीम के लिए सबसे सकारात्मक पक्ष रवींद्र जाडेजा और कुलदीप यादव के गेंदबाज़ी की लय है। पिछले दो मैच में दोनों गेंदबाज़ों की देखने लायक रही है। साथ ही के एल राहुल की वापसी भी भारत के लिए काफ़ी अच्छी रही है।
वहीं अगर नकारात्मक पक्ष की बात की जाए तो स्पिन के ख़िलाफ़ भारत की कमज़ोर बल्लेबाज़ी की चर्चा ज़रूर होनी चाहिए। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ों ने क्वालिटी स्पिन गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष किया है। साथ ही फ़ील्डिंग में कैच ड्रॉप करना भारतीय टीम की आदत सी बनती जा रही है।
शुभमन गिल, 5.5: इस मैच में गिल ने काफ़ी बढ़िया शुरुआत की थी। एक तरफ़ जहां रोहित बड़े शॉट्स लगा रहे थे, गिल काफ़ी सोच-समझ कर अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन दुनिथ वेल्लालेगे के एक अविश्वसनीय गेंद का शिकार बने। हालांकि स्पिन को बेहतर तरीक़े से खेलते हुए, वह निश्चित रूप से अपनी पारी को बड़ा कर सकते थे।
रोहित शर्मा, 8.5 : रोहित इस एशिया कप में काफ़ी अच्छे लय में नज़र आए हैं। इस मैच में उन्होंने भारतीय टीम को काफ़ी अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन एक बार फिर से वह अपनी अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि इस पिच पर शुरआती ओवरों में रन बनाना ज़रूरी था और इस काम को उन्होंने बख़ूबी किया।
विराट कोहली, 4: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने के बाद एक बार फिर से विराट से काफ़ी उम्मीदें थी लेकिन एक बार फिर से वह बाएं हाथ के स्पिनर के ख़िलाफ़ आउट हुए, जो पिछले कुछ मैचों में उनकी बड़ी कमज़ोरी ही है।
के एल राहुल 8: चोट से वापसी करने के बाद राहुल एक अलग ही मूड में नज़र आ रहे हैं। जब भारत लगातार तीन विकेटों के पतन के बाद दबाव में था, तब राहुल ने किशन के साथ एक बेहतरीन साझेदारी बनाते हुए, भारत को दबाव से निकाला लेकिन वेल्लालेगे की एक और बेहतरीन गेंद पर आउट हो गए। कीपिंग के दौरान भी उन्होंने एक बढ़िया स्टंप किया और एक शानदार कैच लिया।
इशान किशन 6.5 : स्पिन के ख़िलाफ़ भले ही भारत ने अपने 10 विकेट गंवाएं लेकिन किशन ने जिस शॉट के साथ अपना विकेट गंवाया, शायद उसकी ज़रूरत नहीं थी। किशन को आज काफ़ी अच्छी शुरुआत मिली थी, वह मुश्किल ओवर खेल कर जम चुके थे। उन्हें अपनी पारी को बड़ा करना चाहिए था। साथ ही फ़ील्डिंग के दौरान उन्होंने एक कैच भी टपकाया।
हार्दिक पंड्या 7.5 : एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के बाद जब भारतीय टीम शुरुआत झटकों के बाद बैकफ़ुट पर था तो हार्दिक ने ही अपनी संयम भरी पारी से भारत को दबाव से बाहर निकला था। आज भी उनसे यही उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। गेंदबाज़ी में उन्हें भले ही सिर्फ़ एक विकेट मिला लेकिन मैच के महत्वपूर्ण क्षण में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को बांधे रखा, जिससे अच्छा-ख़ासा दबाव बना।
रवींद्र जाडेजा, 9.5 : आज के मैच में जाडेजा ने दो विकेट निकाले और दोनों विकेट ऐसे समय पर निकाले, जब भारत दबाव में दिख रहा था। पहले उन्होंने दसून शानका और धनंजय डिसिल्वा की साझेदारी को तोड़ा और फिर उन्होंने वेल्लालगे और धनंजय की साझेदारी को तब तोड़ा, जब मैच काफ़ी हद तक श्रीलंका के पाले में दिख रहा था।
अक्षर पटेल, 5 : एक कठिन पिच पर पुछल्ले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ ठीक-ठाक बल्लेबाज़ी करते हुए अक्षर ने भारत को 210 के पार पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवर को वह बेहतर तरीक़े से फ़िनिश कर सकते थे। वहीं गेंदबाज़ी में आज वह एक स्पिन लेती पिच पर कोई भी छाप छोड़ने में नाक़ाम रहे। वह स्पिन कराने की जगह ज़्यादातर आर्म बॉल पर भरोसा कर रहे थे।
कुलदीप यादव 10: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले कुलदीप ने पांच विकेट लिए और इस मैच में चार विकेट लिए। यह आंकड़ा बताता है कि कुलदीप किस तरह की फ़ॉर्म में हैं। वह पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर कंट्रोल के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं और बेहतरीन लय में हैं।
जसप्रीत बुमराह 8.5 : शुरुआती ओवरों में श्रीलंका को अहम झटका देते हुए बैकफ़ुट पर धकेला और स्पिन गेंदबाज़ों के लिए एक अच्छा स्टेज तैयार किया। वह दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग कराने में सफल हो रहे थे। उन्होंने 30 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले।
मोहम्मद सिराज 7: शुरुआती ओवरों में विकेट निकालना और आक्रामक गेंदबाज़ी करना सिराज की विशेषता बन गई है। आज भी उन्होंने रनों पर अंकुश लगाते हुए दिमुथ करूणारत्ने का महत्वपूर्ण विकेट निकाला।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं