गेंद-दर-गेंद: रोहित ने स्टार्क के ओवर में जड़े 29 रन
यह स्टार्क के अंतर्राष्ट्रीय करियर का सबसे महंगा ओवर था
ESPNcricinfo स्टाफ़
24-Jun-2024
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की शुरुआत अच्छी नहीं थी और दूसरे ओवर में ही विराट कोहली खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा ने जो किया उसने सबको चौंका दिया। रोहित ने स्टार्क के ओवर में 29 रन बटोरे, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्टार्क का सबसे महंगा ओवर हो गया है। जानें उस ओवर की हर गेंद पर क्या हुआ, निखिल शर्मा की जुबानी।
2.1 कमाल की अपिश ड्राइव स्टार्क की गेंद पर रोहित की, चौथे स्टंप पर फुलर, कवर के ऊपर से उठाकर मार दिया है आसानी से, बेहतरीन शॉट था यह, इस मैच का पहला छक्का
2.2 अरे भई यह तो ऐक्शन रिप्ले है, चौथे स्टंप पर फुलर इस बार भी, फिर से अपिश ड्राइव की है कवर की दिशा में, फिर से उठाकर मार दिया है और सीधा बाउंड्री रोप पर जाकर गिरी है गेंद, तीसरे अंपायर ने कुछ देर चैक किया और अंत में छक्का बताया
2.3 इस बार ऑन साइड पर मिल गया है चौका, मिस हिट था वरना यह भी बड़ा शॉट हो सकता था, चौथे स्टंप पर फुलर, मिडऑन के ऊपर से मारना चाहते थे
2.4 एक और छक्का, जो पिछली गेंद पर नहीं कर पाए वह इन्होंने इस गेंद पर कर दिया है, चौथे स्टंप पर फुलर, स्लॉग कर दिया है वाइड लांग ऑन की दिशा में आसानी से, स्टार्क निराश और रोहित शर्मा फ्रंटफुट पर
2.5 चौथे स्टंप पर यॉर्कर, लेट कट किया लेकिन गेंद से संपर्क नहीं
2.6 सातवें स्टंप पर यॉर्कर, फिर से छेड़ने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं, अंपायर ने कहा वाइड
2.6 यह भी छक्का आ गया है, मारना कहीं चाहते थे और गेंद गई कहीं ओर शॉर्ट थर्ड मैन के सिर के ऊपर से बाउंड्री के पार, चौथे स्टंप पर फुल टॉस थी बड़ा शॉट खेलने गए थे लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा है