मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

बुमराह, गुरबाज और पूरन सहित इन खिलाड़ियो ने बनाई ESPNcricinfo टीम ऑफ़ द ईयर में जगह

ESPNcriinfo के सभी स्टाफ़ ने चुनी वनडे, T20I और टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर

Graphic: teams of the year 2024

Girish TS/ESPNcricinfo Ltd

T20 क्रिकेट में दबदबा और टेस्ट में शीर्ष प्रदर्शन की मदद से जसप्रीत बुमराह को ESPNcricinfo की 'टीम ऑफ़ द ईयर' की दो टीमों में जगह मिली है और वह दो टीमों में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। पुरुष और महिला T20 वर्ल्ड कप में गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा और इसके परिणामस्वरूप कप जीतने वाली टीमों से दो-दो गेंदबाज़ों ने T20 XI में जगह बनाई: भारत के लिए बुमराह और अर्शदीप सिंह व न्यूज़ीलैंड के लिए अमेलिया कर और रोज़मेरी मायर।
बुमराह पुरुष टेस्ट XI के लिए ESPNcricinfo स्टाफ़ द्वारा चुने गए दो सर्वसम्मत विकल्पों में से एक थे। दूसरे खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल थे, जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पहले पूर्ण वर्ष में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो दोहरे शतक और पर्थ में 161 रन की पारी खेली। जायसवाल के इन सभी पारियों की बदौलत भारत को जीत भी मिली।
रवींद्र जाडेजा भी टेस्ट प्लेइंग XI में स्पिन-गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में अपने भारतीय साथियों के साथ शामिल हैं। टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर में सबसे ज़्यादा इंग्लैंड के छह खिलाड़ी हैं। जो रूट, बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने 2024 में काफ़ी रन बनाए और इस साल सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में शीर्ष चार में हैं। फलस्वरूप वह हमारी टीम का हिस्सा हैं। वहीं दूसरी तरफ़ जेमी स्मिथ ने विकेटकीपर की जगह के लिए ऋषभ पंत को मात दी। गस एटकिनसन भी हमारी टीम में शामिल हो सकते थे, लेकिन वह थोड़े से अंतर से चूक गए।
न्यूज़ीलैंड ने इस साल जिस तरह से भारत के ख़िलाफ़ भारत में टेस्ट सीरीज़ जीता, वह सबसे चौंकाने वाले परिणामों में एक था। बेंगलुरु में सीरीज़ के पहले मैच में उनकी जीत के सितारे - रचिन रवींद्र और मैट हेनरी - हमारी टेस्ट प्लेइंग XI में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा हमारी टीम में कामिंडू मेंडिस और जॉश हेज़लवुड हैं, जिन्होंने इस साल काफ़ी निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है।
विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता थोड़ी कम हो गई और 2024 में 2023 की तुलना में आधे से भी कम पुरुषों के वनडे मैच हुए। वनडे XI में सात खिलाड़ी श्रीलंका या अफ़ग़ानिस्तान से आते हैं, जो वेस्टइंडीज़ के साथ मिलकर इस साल 12 या उससे अधिक मैच खेलने वाली एकमात्र पूर्ण सदस्य टीमें थीं।
इस साल के संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और साल के सबसे अधिक रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों - कुसल मेंडिस, पतुम निसंका और चरित असलंका - को हमारी टीम के शीर्ष चार में अफ़ग़ानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ के साथ मौक़ा दिया गया है। इसके अलावा वनडे 'टीम ऑफ़ द ईयर' में अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ई और मोहम्मद नबी हैं, जो इस साल सबसे स्थिर प्रदर्शन करने वाले वनडे ऑलराउंडर थे।
शरफे़न रदरफ़ोर्ड और लियम लिविंगस्टन ने मिडल ऑर्डर में हैरी ब्रूक और केसी कार्टी को पीछे छोड़ते हुए जगह हासिल की। वहीं टीम के तेज़ गेंदबाज़ी क्रम में तस्कीन अहमद ने प्लेइंग XI में शामिल होने के लिए अल्ज़ारी जोसेफ को मात दी।
2024 में 1600 से अधिक पुरुषों के T20 मुक़ाबले खेले गए। यह साल विश्व कप का भी साल था, जिसने हमारी टीम चुनने के काम को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया, लेकिन हमारे XI में छह खिलाड़ियों के लिए लगभग सर्वसम्मत वोटिंग किया गया। इससे हमारा काम थोड़ा आसान हो गया।
निकोलस पूरन इस साल के सबसे बड़े रन-स्कोरर रहे और उन्होंने लगभग 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हाइनरिक क्लासन ने साल के पहले हिस्से में शानदार प्रदर्शन किया (जून के अंत तक 1125 रन, 172.5 की स्ट्राइक रेट), जो उनके दूसरे हिस्से के शांत प्रदर्शन को कवर करने के लिए काफी था। ट्रैविस हेड का चयन तय था और बुमराह का भी। आंद्रे रसेल के लगातार ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें टीम में जगह दिलाई, वहीं मथीशा पथिराना की निरंतरता ने भी हमारी टीम को प्रभावित किया।
हालांकि राशिद ख़ान को इस बार उतने वोट नहीं मिले जितने वे अक्सर पाते हैं, लेकिन यह उन्हें लगातार सातवें साल हमारी T20 XI में जगह बनाने से नहीं रोक पाया। इस बार उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी भी मिली, क्योंकि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को विश्व कप के सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया।
फ़िल सॉल्ट को ओपनर और ट्रिस्टन स्टब्स को फ़िनिशर के रूप में बहुमत से चुना गया, जबकि अर्शदीप को तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जगह मिली (वे 2024 में फुल-मेंबर टीमों के गेंदबाज़ों में T20I के संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे)।
आख़िरी बल्लेबाज़ी स्थान के लिए कड़ा मुक़ाबला रहा: साल के अंत में संजू सैमसन के तीन T20I शतक ने उन्हें मज़बूत दावेदार बनाया। हालांकि तिलक वर्मा ने इस साल निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है और इस कारण से उन्होंने सैमसन को पीछे छोड़ दिया।
T20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल की प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ के ख़िताब के साथ अमेलिया कर हमारी टीम में सर्वसम्मत रूप से चुनी गईं। उनके साथ सोफ़ी एक्लस्टन और एलिस पेरी को भी सर्वसम्मति से चुना गया।
कर और पेरी हमारी मिडल ऑर्डर में शानदार ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं, जिसमें तेज़ और स्पिन दोनों विकल्पों का संतुलन है। नैट सिवर ब्रंट और मारीज़ान काप बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूती देती हैं, जबकि दीप्ति शर्मा और हेली मैथ्यूज़ स्पिन विभाग में गहराई लाती हैं।
साल की सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली और संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी होने के अलावा मैथ्यूज़ ने वेस्टइंडीज़ को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और बारबाडोस रॉयल्स को WCPL के ख़िताब तक पहुंचाया (साथ ही WBBL चैंपियन मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए कुछ समय के लिए कप्तानी भी की)। इन्हीं उपलब्धियों के कारण वे हमारी टीम की कप्तान हैं।
शबनिम इस्माइल और मायर (जो वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से तीसरी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं) गेंदबाजी आक्रमण को पूरा करती हैं। ओपनिंग स्लॉट बेथ मूनी के पास है, जिन्होंने विकेटकीपर के स्थान के लिए ऋचा घोष को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया, और लौरा वुलफ़ार्ट के पास है, जिन्होंने स्मृति मांधना को चयन से बाहर रखा।
स्मृति मांधना और लौरा वुलफ़ार्ट इस फ़ॉर्मेट में साल की सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं। उन्हें हमारी वनडे XI के टॉप ऑर्डर में एक साथ चुना गया है। इस टीम में चमारी अतापत्तू तीसरे नंबर पर और कप्तान के रूप में हैं।