मैच (24)
ENG vs IND (1)
MLC (1)
WI vs AUS (1)
GSL (2)
SL vs BAN (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
ख़बरें

ऐशेज़ : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय दल का किया ऐलान, रूट होंगे कप्तान

बेन स्टोक्स और सैम करन चयन के लिए नहीं थे उपलब्ध, डॉम सिबली को नहीं मिली जगह

Joe Root thanks the crowd after wrapping up the win, England vs India, 3rd Test, Leeds, 4th day, August 28, 2021

जो रूट की कप्तानी में ऐशेज़ दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया दल का ऐलान  •  Getty Images

इंग्लैंड ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ऐशेज़ के लिए 17 सदस्यीय मज़बूत दल का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान जो रूट के कंधों पर ही रहेगी, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ captain जॉस बटलर उप-कप्तान रहेंगे। खेल से अनिश्चितकाल के लिए ख़ुद को दूर रखने वाले बेन स्टोक्स इस दौरे पर भी टीम के साथ नहीं होंगे, साथ ही चोटिल सैम करन भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
39 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन अपने पांचवें ऐशेज़ दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जबकि भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के बाद चोटिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड भी दल में वापसी कर रहे हैं। ऑली रॉबिन्सन का सीनियर टीम के साथ ये पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा जबकि क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन और मार्क वुड तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर टीम में शामिल हैं। स्पिन का दारोमदार जैक लीच और डॉम बेस के कंधों पर होगा।
बात अगर बल्लेबाज़ों की करें तो सिर्फ़ तीन ऐसे बल्लेबाज़ इस दल का हिस्सा हैं जिन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। ये हैं - जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और डाविड मलान। रोरी बर्न्स और हसीब हमीद सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर रहेंगे जबकि उनके बैकअक के तौर पर ज़ैक क्रॉली को रखा गया है, डैन लॉरेंस भी इस दल में शामिल हैं। लेकिन दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ डॉम सिबली को इस दौरे पर जगह नहीं मिल पाई है।
इंग्लैंड के प्रमुख कोच और क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद ख़ुशी है कि सभी उपलब्ध खिलाड़ियों ने इस दौरे पर जाने से इनकार नहीं किया।
"मुझे बेहद ख़ुशी है कि सभी उपलब्ध खिलाड़ियों ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और इस दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं। ख़ास तौर से जॉस बटलर जो काफ़ी दिनों तक घर से दूर रहने वाले हैं क्योंकि उन्हें टी20 विश्वकप भी खेलना है और फिर ऐशेज़ के लिए भी जाना है, जहां बेहद कठिन प्रोटोकॉल का हमें सामना करना है।"
क्रिस सिल्वरवुड, प्रमुख कोच, इंग्लैंड
इंग्लैंड की ए टीम यानी इंग्लैंड लॉयंस को भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ उन्हें चार दिवसीय मैच खेलना है। इस मैच के लिए इंग्लैंड लॉयंस के दल का ऐलान कुछ दिनों बाद किया जाएगा।
इंग्लैंड का 17 सदस्यीय दल: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जॉस बटलर, ज़ैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डाविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ऑली पोप, ऑली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

ऐलन गार्डनर ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।