मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

टिम डेविड चले ILT20, पर वापस बुला सकता है ऑस्ट्रेलिया

डेविड इस समय ILT20 में MI एमिरेट्स के साथ जुड़ गए हैं

Tim David and Marcus Stoinis put up a fight after Australia's lukewarm start, India vs Australia, 2nd Men's T20I, Thiruvananthapuram, November 26, 2023

डेविड के अलावा स्टॉयनिस और वॉर्नर को भी वापस आना पड़ सकता है  •  BCCI

टिम डेविड ILT20 में MI एमिरेट्स के साथ जुड़ गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को डेविड की ज़रूरत पड़ सकती है। अगर अगले महीने होने वाली वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला के लिए डेविड का चयन होता है तो उन्हें ILT20 बीच में ही छोड़ना पड़ सकता है।
होबार्ट हरिकेंस के फ़ाइनल में ना पहुंचने पाने के चलते डेविड के लिए BBL अब समाप्त हो गया है और इसलिए उनके पास UAE में खेलने का समय है। डेविड को वाइल्डकार्ड सिस्टम के ज़रिए लीग में जोड़ा गया है। लीग में कोई टीम अपने दल में अधिकतर 22 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकती है लेकिन वाइल्डकार्ड सिस्टम के ज़रिए टीमों के पास अपने दल में दो अतिरिक्त खिलाड़ियों को शामिल करने की छूट है।
डेविड IPL में मुंबई इंडियंस और MLC (मेजर लीग क्रिकेट) में MI न्यूयॉर्क के लिए खेलते हैं। इन दोनों ही टीमों का मालिकाना हक़ एक ही ग्रुप के पास है।
शुक्रवार से शुरू होने वाला ILT20, 18 फ़रवरी तक चलेगा। जबकि इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया को 9 से 13 फ़रवरी के बीच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है। यह तीन मुक़ाबले होबार्ट, एडिलेड और पर्थ में खेले जाएंगे। अगला सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई दल का ऐलान होने की उम्मीद है।
BBL का बीता सीज़न डेविड के लिए अच्छा नहीं गया, वह 16 की औसत और 134.93 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 112 रन ही बना पाए। हालांकि इसके बावजूद वह आगामी टी20 विश्व कप के लिहाज़ से चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा ज़रूर रहेंगे। डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले अब तक कुल 19 टी20 मैचों में 24.21 की औसत और 157.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ़ डेविड वॉर्नर भी UAE में दुबई कैपिटल्स के साथ जुड़ चुके हैं। ऐसे में उन्हें भी वापस लौटना पड़ेगा। क्योंकि मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस महीने की शुरुआत में ही यह कह दिया था कि वॉर्नर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला के लिए चयनित किए जाएंगे।
मार्कस स्टॉयनिस डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलने के लिए साउथ अफ़्रीका जा चुके हैं लेकिन वह भी वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलने के लिए वापस आएंगे। फ़रवरी के अंत में ऑस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। यह श्रृंखला आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की अंतिम टी20 श्रृंखला भी होगी।