मांधना : हम नेट रन रेट के बारे में सोचेंगे लेकिन जीत हमारी प्राथमिकता है
मांधना ने कहा कि अन्य टीमों को भी परिस्थितियों में ढलने में कठिनाई हो रही है
शशांक किशोर
08-Oct-2024
मांधना ने भारत के अब तक के प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी • ICC/Getty Images
महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम में नंबर तीन के स्थान को लेकर चर्चाओं ने नया मोड़ ले लिया है। भारतीय मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने टूर्नामेंट से पहले पुष्टि की थी कि हरमनप्रीत कौर ही नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करती दिखाई देंगी।
इस मसले पर जब भारतीय उपकप्तान स्मृति मांधना से पूछा गया तब उन्होंने कहा, "यहां आने पर जैसा हमने सोचा था विकेट और परिस्थितियां उससे काफ़ी अलग हैं। तो ज़ाहिर तौर पर यह (बल्लेबाज़ी क्रम) मैच की परिस्थिति पर निर्भर करता है और इस पर भी कि किसके ख़िलाफ़ हम खेल रहे हैं, विकेट कैसा बर्ताव कर रही है और हम किस लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। तो मुझे लगता है कि यह सब फ़ैसले के पीछे के प्रमुख कारण हैं। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि यह सबकुछ पहले से ही सुनियोजित था लेकिन हां यह इस पर निर्भर ज़रूर करता है कि विकेट कैसा खेल रही है और हम किस लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए अपना बल्लेबाज़ी क्रम तय करेंगे।"
श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच से पहले हरमनप्रीत की चोट को लेकर आशंका की स्थिति नहीं है और दोनों अभ्यास मैच सहित न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले मैच में वो ही नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आई थीं। रविवार को भारत जब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 106 के लक्ष्य का पीछा कर रहा था तब नंबर तीन पर जेमिमाह रॉड्रिग्स को भेजा गया।
मांधना ने कहा, "न्यूज़ीलैंड वाले मैच को छोड़कर हमने किसी टीम को दिन या रात किसी भी मैच में 140 से अधिक का स्कोर बनाते नहीं देखा है। यह दर्शाने के लिए काफ़ी हैं कि यहां कैसी परिस्थितियां हैं। पहले दो तीन हमें यहां काफ़ी गर्मी महसूस हुई लेकिन अब स्थिति पहले से काफ़ी बेहतर है। अब भारतीय परिस्थितियों जैसा महसूस हो रहा है। तो यह उतना बुरा भी नहीं है जितना हमने सोचा था। पिछले मैच में भी हमने अधिक गर्मी की उम्मीद की थी। लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि इससे कोई बहुत बड़ा अंतर पैदा होता है।"
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के लक्ष्य का पीछा करने के रवैए को लेकर काफ़ी चर्चा हुई। मांधना ने माना कि उस दिन भारत अपनी क्षमता का 100 फ़ीसदी उपयोग नहीं कर पाया।
मांधना ने कहा, "यह (नेट रन रेट) हमारी प्राथमिकता है। ज़ाहिर तौर पर पिछले मैच में मैंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद काफ़ी डॉट गेंदें भी मैंने खेली और इससे मैं खुद भी खुश नहीं थी। लेकिन जैसा कि मैंने कहा बल्लेबाज़ के तौर पर हमें और भी चालाक होने की ज़रूरत है। हम सिर्फ़ यह सोचकर बल्लेबाज़ी करने नहीं जा सकते कि हमें इस गेंदबाज़ी लाइन अप के विरुद्ध धावा बोल देना है। हमें निश्चित तौर पर नेट रन रेट पर भी ध्यान देना है लेकिन पहले मैच जीतना ज़रूरी है और उसके बाद नेट रन रेट के लिए सोचना। ज़ाहिर तौर पर यह ग्रुप (ग्रुप ए) काफ़ी कठिन है। लेकिन अभी तो शुरुआत हुई है इसलिए हम ज़्यादा आगे की नहीं सोचना चाहते। हम हर गेम को अलग गेम के तौर पर खेलना चाहते हैं और जब चीज़ें हमारे पक्ष में होंगी तब हम उस स्थिति में नेट रन रेट के बारे में भी सोच पाएंगे।"
मांधना ने भारत की टूर्नामेंट में असंतोषजनक शुरुआत पर कहा, "पहला मैच हमारी योजनाओं के अनुसार नहीं गया, लेकिन जैसा कि मैंने कहा हम ख़राब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटेंगे कि हम किसी विशेष दिन अच्छा नहीं खेल पाए। एक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी इकाई के तौर पर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वो दिन हमारे लिए वैसा दिन था जब आप हर संभव प्रयास करते हैं लेकिन नतीजा आपके पक्ष में नहीं आता। मैं यह नहीं कहूंगा कि सिर्फ़ एशियाई टीमों को यहां की परिस्थितियों में ढलने में समस्या हुई है। मुझे लगता है कि अन्य टीमों के साथ भी यही स्थिति है क्योंकि ऐसा नहीं है कि अन्य टीमों ने स्कोरबोर्ड पर 170 या उससे ज़्यादा रन बनाए हों। तो मुझे नहीं लगता कि सिर्फ़ एशियाई टीम ही संघर्ष कर रही हैं।"
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।