यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को भारत की टी20 टीम में पहली बार बुलावा
अगस्त में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ में हार्दिक पंड्या कप्तान तो सूर्यकुमार यादव होंगे उप कप्तान
ESPNcricinfo स्टाफ़
05-Jul-2023
आईपीएल में इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 3 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में चुना गया है। बायें हाथ के दोनों बल्लेबाज़ तेज़ी से रन बनाने में माहिर हैं। दोनों को पहली बार टी20 टीम में चुना गया है।
कैरेबियन और अमेरिका में होने वाली सीरीज़ में हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान होंगे, वहीं सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2022 टी20 विश्व कप सेमीफ़ाइनल के बाद कोई टी20 नहीं खेला है और वह इस टीम का भी हिस्सा नहीं हैं।
भारत का टी20 दल : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार।