एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल से ख़ुश नहीं हैं ज़का अशरफ़
भावी पीसीबी प्रमुख ने कहा- ज़ुबान रखने के लिए मानेंगे यह फ़ैसला
उमर फ़ारूक़
22-Jun-2023

एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ज़का अशरफ़ (फ़ाइल फ़ोटो) • AFP
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भावी प्रमुख ज़का अशरफ़ एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल से ख़ुश नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती नजम सेठी का मान रखने के लिए वह इस फ़ैसले को स्वीकार करेंगे।
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए अशरफ़ ने कहा कि उन्होंने हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर दिया था लेकिन जो निर्णय लिया जा चुका है, उन्हें वे लेकर चलेंगे।
उन्होंने कहा, "हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सही नहीं है और यह मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मेज़बान होने के नाते पाकिस्तान इस मुद्दे को और बेहतर तरीके से हैंडल कर सकता था और पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना चाहिए था। अब टूर्नामेंट का एक बड़ा हिस्सा श्रीलंका में होगा, जबकि पाकिस्तान में सिर्फ़ चार मैच होंगे। यह देश हित में नहीं है। हालांकि अब जब निर्णय ले लिया गया है तो हम उसके साथ जाएंगे। हम निर्णय का सम्मान करेंगे। हालांकि आगे जो भी निर्णय हम लेंगे, वे देश और पाकिस्तान क्रिकेट के हित में होंगे।"
मूल रूप से इस बार के एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान को थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) को यह हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा। इस मॉडल के अनुसार चार मैच पाकिस्तान और नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
2023 का एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के डिटेल शेड्यूल का अब भी इंतज़ार है।
आपको बता दें कि छह देशों के एशिया कप के लिए भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। विश्व कप से ठीक पहले हो रहा यह टूर्नामेंट तैयारी की दृष्टिकोण से 50 ओवर फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं।
इससे पहले हाइब्रिड मॉडल को एक समाधान के तौर पर प्रस्तुत किया गया था, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों एक-दूसरे के देश में जाकर खेलने से मना कर चुके थे। इसके बाद पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को एशिया कप के दूसरे मेज़बान के रूप में प्रस्तावित किया था, लेकिन सितंबर में पड़ने वाली अधिक गर्मी के कारण बांग्लादेश ने वहां खेलने पर आपत्ति जताई थी।
उमर फ़ारूक़ ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं