Updated 24-Sep-2025 • Published 24-Sep-2025

बांग्‍लादेश को 41 रन से हराकर भारत फ़ाइनल में

By निखिल शर्मा

दोनों कप्‍तानों ने क्‍या कहा

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव : हमें इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। मुझे लगता है कि हमने ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन हम सुपर 4 में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि क्या होता है। उनके गेंदबाज़ी क्रम को देखते हुए, उनके पास एक लेफ्ट आर्म स्पिनर और एक लेग स्पिनर था, मुझे लगता है कि दुबे 7-15 ओवरों की रेंज में उस मौके के लिए एकदम सही थे। अगर आउटफ़ील्ड वाकई तेज़ होती, तो यह 180-185 रन का होता, लेकिन हमारे पास जो गेंदबाज़ी क्रम है, अगर हम 12-14 अच्छे ओवर फेंकते हैं, तो हम ज़्यादातर मौकों पर जीत हासिल कर लेंगे।
बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जाकेर अली : यह काफी आश्चर्यजनक है, लेकिन मैं तैयारी की सराहना करता हू। इसका सारा श्रेय लड़कों को जाता है, दस ओवर के बाद उन्होंने शानदार ढंग से तालमेल बिठाया। हम इस मैच से बहुत कुछ सीख सकते हैं, कल हमारा एक और मैच है। हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम कल जीत सकते हैं और फाइनल खेल सकते हैं। देखते हैं हम किस तरह के संयोजन के साथ उतरते हैं, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
4
3
1

अभिषेक शर्मा बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

अभिषेक शर्मा : "मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं बस उसे निभाने का प्रयास कर रहा हूं। मैंने पहले भी कहा है कि मैं ज़्यादा सोचता नहीं। मेरे स्लॉट में गेंद रहती है तो मैं बड़ा शॉट मारता हूं। मैं लगातार इस कोशिश में हूं कि पावरप्ले को बड़ा बनाया जाए। मैं लगातार कोशश करता हूं कि फ़ील्ड के हिसाब से शॉट खेला जाए। मैंने अभ्यास के दौरान काफ़ी मेहनत की है। अभ्यास के समय ही एक बल्लेबाज़ सबसे ज़्यादा सीखता है। मैं अभ्यास के दौरान यह प्रयास करता हूं कि लगातार बड़े शॉट लगाए जाए और आउट न हुआ जाए। आज की पिच थोड़ी अलग थी। मैंने और गिल ने बात की थी कि पहले कुछ गेंदों के देखते हैं, फिर अपना खेल उसी हिसाब से तय करेंगे।"
4
2
3
5

अभिषेक के 75 और कुलदीप के 3 विकेट से भारत फाइनल में

अभिषेक शर्मा के तूफानी 75 रन, हार्दिक पंड्या की बेबाक 38 रनों की पारी के बाद कुलदीप यादव के तीन और वरुण चक्रवर्ती के दो विकेट में आए आठ ओवरों के स्‍पैल ने मैच का पासा भारत के हक में डाल दिया और बांग्‍लादेश को 41 रनों से हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में पहुंच गई। बांग्‍लादेश की ओर से सैफ हसन ने 69 रन की पारी खेलकर अकेले भारतीय गेंदबाजों को चुनौती दी लेकिन अंत में जब तीन मौके मिलने के बाद वह आउट हुए तो बांग्‍लादेश का जीत का सपना भी टूट गया। अब कल होने वाला पाकिस्‍तान बनाम बांग्‍लादेश मुकाबला सेमीफाइनल बन गया है। अब यह मैच जो भी जीतेगा वह 28 तारीख को फाइनल में भारत का सामना करेगा। हालांकि भारत को 26 तारीख को श्रीलंका के ख‍िलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है। इस मैच में भी भारत ने करीब पांच मैच टपकाए हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम खेल के इस क्षेत्र में सुधार को जरूर देखेगी।
3
3

बुमराह ने निपटाई सैफ की पारी

तीन जीवनदान मिलने के बाद भी सैफ हसन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑफ स्‍टंप के करीब ओवर पिच गेंद को साइट स्‍क्रीन की ओर उठाकर मारने गए लेकिन अक्षर ने बायीं ओर भागते हुए बाउंड्री पर एक मुश्किल कैच को अंजाम दिया। वह 51 गेंद में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। उन्‍होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्‍के लगाए और इसी के साथ भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली।
1
1
1
2

कुलदीप हैट्रिक से चूके

अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे सैफ का साथ पुछल्‍ले बल्‍लेबाज नहीं दे सके। पहले रिशाद हुसैन ने मिडिल स्‍टंप की गेंद को डीप मिडविकेट पर स्‍लॉग करने की कोशिश की और वहां डीप मिडविकेट पर तिलक वर्मा ने एक ऊंचाई भरा कैच लपक लिया। इसकी अगली गेंद पर तंज‍िम गुगली पर क्‍लीन बोल्‍ड हो गए। अगली गेंद पर नसुम ने एक रन लिया। इसके अगली गेंद पर सैफ को तीसरा जीवनदान मिल गया। लेग स्‍टंप की गेंद को हवा में स्‍वीप करने का प्रयास लेकिन डीप स्‍क्‍वायर पर अभिषेक दायीं ओर आगे की ओर बढ़े लेकिन गेंद हाथ से छिटक गई।
1
1
1
2

सैफ का कैच शिवम ने टपकाया

कैचिंग भारतीय टीम की कमी रही है इस टूर्नामेंट में। वरुण अपने चौथे ओवर की पहली गेंद करने आए थे, ऑफ स्‍टंप की गुड लेंथ को सैफ ने डीप मिडविकेट और डीप स्‍क्‍वायर लेग के बीच में उठाकर मारा। हार्दिक डीपमिडविकेट और शिवम डीप स्‍क्‍वायर लेग से आ रहे थे, आखिर में शिवम के हाथों से गेंद छिटक गई और खतरनाक दिख रहे सैफ को गलत समय पर जीवनदान मिल गया। हालांकि अगली ही गेंद पर सैफुद्दीन को लांग ऑफ की दिशा में कैच करा दिया। यह क्‍या इसी ओवर की चौथी गेंद पर सैफ इस बार स्‍वीप करने गए गेंद स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में हवा में उठ खड़ी हुई। संजू सैमसन ने सभी को आने से मना कर दिया और जब गेंद तक आए तो गेंद से दूर रह गए और एक और कैच टपक गया।
1

सैफ़ ने लगाया दूसरा अर्धशतक

सैफ हसन ने 36 गेंद में 55 रन बनाकर छक्‍के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। तेज गेंदबाजों के सामने सैफ को जरूर थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन जैसे ही स्पिनर आए वह उन पर चढ़कर खेलने लगे। दूसरे एंड से लगातार विकेट गिर रहे हैं लेकिन सैफ का बल्‍ला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
3
1

कप्‍तान ने कप्‍तान को रन आउट किया

सैफ अपने अर्धशतक के लिए उत्‍सुक दिख रहे थे और कवर प्‍वाइंट पर गेंद को रोकते हुए तेजी से सिंगल के लिए भाग निकले, लेकिन सूर्यकुमार ने आगे की ओर डाइव लगाई और गेंद सीधा स्‍ट्राइकर एंड के स्‍टंप्‍स में दे मारी, जाकेर अली काफी पीछे रह गए थे, उन्‍होंने डाइव लगाई लेकिन यह भी काफी नहीं थी। ऐसे में कप्‍तान ने कप्‍तान को रन आउट कर दिया।
1
3
1
1

वरुण ने किया शमीम को बोल्‍ड

सैफ के लगातार प्रहार के बीच, वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर में शमीम हुसैन को शून्‍य पर पवेलियन भेज दिया। शमीम गुगली के तौर पर गेंद को इन साइड आउट ड्राइव करने गए थे लेकिन लेग स्‍टंप की यह गेंद सीधी रह गई, शमीम ने मिस किया और गेंद सीधा लेग स्‍टंप को ले उड़ी।

अक्षर और कुलदीप ने बनाया दबाव

सैफ एक और बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर कुलदीप ने पहले इमॉन को पवेलियन भेजा तो अगले ही ओवर में अक्षर को भी अपना पहला विकेट ह्दोय के तौर पर मिल गया। ऑफ स्‍टंप की गुड लेंथ को वह लांग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन गेंद ऊपर गई, दूर नहीं और आखिरकार वहां पर एक आसान सा कैच लपक लिया गया।
2

पावरप्‍ले में बराबरी का रहा मुक़ाबला, अगले ही ओवर में विकेट

पावरप्‍ले में भारत को एक विकेट जरूर मिला है तंज़‍िद का, लेकिन बुमराह की कुछ बेहतरीन गेंदबाज़ी के बीच सैफ और इमॉन ने बांग्‍लादेश की ओर से कड़ी चुनौती भारतीय गेंदबाजों को देकर दिखाई है। एक विकेट गिरने के बावजूद कहीं नहीं कहा जा सकता है कि बांग्‍लादेश इस पावरप्‍ले में कहीं भी पीछे रह गया है। बुमराह के तीन ओवर पूरे हो चुके हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में इमॉन ने दिखा दिया है कि वह स्पिन पर किस तरह से प्रहार करने जा रहे हैं। हालांकि पावरप्‍ले में 44 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए और उन्‍होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर भारत को सफलता दिला दी। इमॉन फ‍िर से हवा में डीप मिडविकेट पर स्‍वीप करने गए, पांचवें स्‍टंप की गेंद थी सीधे डीप मिडविकेट पर अभिषेक के हाथों में चली गई।
2

बुमराह ने जल्द दिलाई सफलता

भारत नई गेंद भी स्विंग कर रहा था और जसप्रीत बुमराह की आउटस्विंगर ने दूसरे ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को आउट करके सफलता दिलाई। तन्ज़िद हसन ने उसे लेग साइड में गेंद उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन गेंद का किनारा लेकर मिड-ऑन के हाथों में पहुंच गई।
1

हार्दिक ने भारत को 160 पार पहुंचाया

हार्दिक पंड्या की 29 गेंद में 38 रन बनाकर भारतीय टीम को 20 ओवर में 168 रनों तक पहुंचा दिया है। उन्‍होेंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्‍का लगाया है। हालांकि उनका साथ अक्षर पटेल अच्‍छी तरह से नहीं दे पाए जो 15 गेंद में केवल 10 रन बनाकर नाबाद रहे। यह वही स्‍कोर है जो श्रीलंका ने बांग्‍लादेश के ख‍िलाफ पिछले मैच में बनाया था और जिसको बांग्‍लादेश ने जीत लिया था। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरह से भारत के स्‍कोर का बचाव करते हैं।
1

17 रन के अंदर 3 विकेट

W
1
1lb
W
1
1
1
1
6
1
1
1
1
1
W
1
1
1
1
5
1
2

सूर्यकुमार सस्‍ते में आउट, मुस्‍तफि‍जुर का कारनामा

इस ओवर में बहुत कुछ देखने को मिला है, पहली गेंद पर जहां अभिषेक रन आउट हो गए हैं, तो वहीं मुस्‍तफ‍िजुर की आखिरी गेंद लेग स्‍टंप पर धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ थी, पुल करने के प्रयास में गेंद हल्‍का किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई। बांग्‍लादेश की बड़ी अपील नकारी गई तो उन्‍होंने रिव्‍यू लिया और पता लगा कि बल्‍ला लगा है। 11 गेंद में केवल 5 रन ही बना सके।
3
3

अभिषेक ने रैना की बराबरी की, लेकिन हुए रन आउट

भारी गड़बड़ी, और अभिषेक वापस नहीं लौट पाते हैं। मिडिल और ऑफ पर बैक ऑफ लेंथ पर ऑफ-कटर। स्काई गेंद के लेग साइड में रहते हैं और इसे बैकवर्ड पॉइंट की ओर डैब करते हैं। रिशद खुद को अपनी बाईं ओर झुकाते हैं और इससे बल्लेबाजों के बीच एक बड़ी भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है। निश्चित रूप से क्या हुआ यह नहीं पता है लेकिन अंतिम परिणाम यह है कि अभिषेक को ट्रैक के आधे रास्ते से वापस तेजी से भागना पड़ता है। अभिषेक फैल हो जाते हैं और मुस्तफिजुर ने गेंद को पकड़ने के बाद स्‍टंप्‍स से अड़ा दिया। मामला तीसरे अंपायर के पास गया और पता चला कि अभ‍िषेक को जाना होगा।
हालांकि इससे पहले, ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली गेंद, सैफुद्दीन की धीमी गेंद लांग ऑफ बाउंड्री के ऊपर से साफ़ निकली। यह अभिषेक का आज पांचवां छक्का है,और यह उनके टी20I करियर का 58वां छक्का है।
अब वह भारत के सर्वकालिक टी20I छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सुरेश रैना की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 66 पारियों में 58 छक्के लगाए थे। अभिषेक अपनी 21वीं टी20I पारी खेल रहे हैं। अब यह एक बिल्कुल अलग खेल है और वह इसके चरम पर हैं।
अगला नाम और अभी थोड़ा दूर है, अभिषेक के गुरु युवराज सिंह, जिन्होंने 51 पारियों में 74 छक्के लगाए थे।
2
1

अभिषेक का लगातार दूसरा अर्धशतक, नहीं चले दुबे

अभी तक 223 रन सबसे ज्‍यादा एशिया कप में बना चुके हैं अभिषेक शर्मा। टूर्नामेंट में 25 गेंद में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगा चुके हैं। उम्‍मीद है इस बार वह इस स्‍कोर को 100 के आंकड़ें तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। उनका एक कैच जरूर छूटा लेकिन इसके बाद उन्‍होंने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश के गेंदबाजों को हिलाकर रख दिया। शिवम दुबे यहां पर फ्लॉटर के तौर पर नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करने आए थे, लेकिन गेंद को समझ नहीं पाए और लांग ऑफ की ओर उठाकर मारने का प्रयास किया, टाइम नहीं कर पाए और गेंद सीधा लांग ऑफ के हाथों में पहुंच गई। वह तीन गेंद में केवल दो रन ही बना सके।
1

गिल का शो समाप्‍त

19 गेंद में 29 रन बनाकर गिल को लौटना होगा पवेलियन। बेहतरीन बल्‍लेबाजी कर रहे थे, इससे प‍िछली ही गेंद में चौका लगाया था। भारत की 38 गेंद में 77 रनों की ओपनिंग साझेदारी इसी के साथ टूट गई है। गुगली गेंद को को लांग ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास में आउट हो गए गिल, बल्ले के नीचे थी गेंदे, कनेक्शन उतना अच्छा नहीं बना। गेंद ऊंची गई लेकिन दूर नहीं। अरे यह क्‍या गिल की जगह नंबर तीन पर शिवम दुबे आए हैं बल्‍लेबाजी करने।
1

टूर्नामेंट में पावरप्‍ले का सबसे बड़ा स्‍कोर

भारत के ओपनरों ने एक बार फ‍िर भारतीय टीम को पावरप्‍ले में धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। अभिषेक का कैच जरूर छूटा लेकिन इसके बाद तो उन्‍होंने पांचवें गियर में बल्‍लेबाजी शुरू कर दी। अभिषेक 19 गेंद में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें उन्‍होंने पांच चौके और तीन छक्‍के लगा दिए हैं। दूसरी ओर शुभमन गिल 17 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद है, जहां पर उन्‍होंने एक चौका और एक छक्‍का लगाया है। भारत ने पावरप्‍ले में 72 रन निकाले हैं, जो इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्‍ठ पावरप्‍ले है।
1

वाह अभिषेक...

1
6
2
1
1
6
4
1

अभिषेक का छूटा कैच

तंजिम ने पहले ओवर के शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरा ओवर भी शानदार किया। वह गेंद को स्विंग तो कर रहे हैं, लेकिन साथ ही ज़ोर से पिच पर भी मार रहे हैं और तीसरी गेंद पर उन्होंने एक बेहतरीन मौका बनाया। अभिषेक के लिए गेंद का एंगल अनिश्चितता पैदा करता है। उन्हें लगता है कि यह हार्ड-लेंथ गेंद शायद सीधी होकर उनके पास आएगी, लेकिन गेंद या तो निकल जाती है या फिर एंगल के साथ ही चलती रहती है। गेंद को बाउंड्री के पास से गुज़रते हुए, बल्ले का किनारा लगता है और विकेटकीपर जाकेर अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हैं और गेंद को पकड़ नहीं पाते।
1
1
2

बांग्‍लादेश ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्‍लेबाज़ी

टॉस का समय हो गया है, लिटन दास को निगल है, उनकी जगह आज जाकेर अली कप्तानी कर रहे हैं। जाकेरल ने बताया है कि अभ्‍यास के दौरान दास को चोट लग गई है। पिछले मैच में हमने अच्‍छा चेज किया था, हम अपनी स्‍ट्रेंथ से खेले। इस मैच में भी हम अपनी स्‍ट्रेंथ के साथ खेलेंगे और बड़े चेज़ के लिए तैयार हैं। हमारी टीम में चार बदलाव हैं।
सूर्यकुमार यादव : हम बल्‍लेबाज़ी करके खुश हैं, हम यहां पर पहले बल्‍लेबाजी भी करना चाहते थे। हमने देखा है कि यह विकेट बाद में थोड़ा धीमा होता है। फ़ाइनल के बारे में सोचने के साथ ही हम बस प्रोसेस में ध्‍यान देना चाहते हैं, ध्‍यान आज के मैच में है। कैच छोड़ना मैच का हिस्‍सा है, हम पूरा अभ्‍यास करते हैं। आज मौसम पहले के मुकाबले थोड़ा सुहाना है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।
भारतीय टीम : शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश की टीम : सैफ़ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नासुम अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।
3

क्‍या होनी चाहिए इस मैच में भारत की रणनीति?

Run-नीति : बुमराह से पावरप्‍ले में तीन ओवर करना कितना सही?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुक़ाबले #INDvsBAN की Run-नीति आकाश चोपड़ा और वरुण ऐरन के साथ
1
1

इस मुकाबले का प्रीव्‍यू आकाश चोपड़ा और वरुण ऐरन के साथ

चोपड़ा: गिल पर दबाव नहीं होगा क्योंकि उन्‍होंने उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया
#asiacup2025 के सुपर-4 मुक़ाबले #INDvsBAN का प्रीव्यू आकाश चोपड़ा और वरुण ऐरन के साथ

कौन जीतेगा आज का मैच

नमस्‍कार, आदाब और सत श्रीअकाल। स्‍वागत है आप सभी का एक बार फ‍िर ईएसपीएनक्रिकइंफो के हिंदी लाइव ब्‍लॉग पर। मैं हूं निखिल शर्मा और आज दुबई में एशिया कप सुपर चार में भारत के सामने होगी बांग्‍लादेश की टीम। दोनों टीमों के दो-दो अंक हैं, भारत ने जहां पाकिस्‍तान को हराया, तो वहीं बांग्‍लादेश ने श्रीलंका को अपने पिछले मुकाबले में हराया। दोनों टीमों की नजरें आज का मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचने पर बनी होंगी। जबकि श्रीलंका दूसरी ओर चाहेगा कि बांग्‍लादेश आज का यह मुकाबला जीत जाए।
2
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतबांग्लादेश
100%50%100%भारत पारीबांग्लादेश पारी

ओवर 20 • बांग्लादेश 127/10

मुस्तफ़िज़ुर रहमान c अक्षर b तिलक 6 (11b 1x4 0x6 11m) SR: 54.54
W
भारत की 41 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Super Fours
टीमMWLअंकNRR
भारत33060.913
पाकिस्तान32140.329
बांग्लादेश3122-0.831
श्रीलंका3030-0.418
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत33063.547
पाकिस्तान32141.790
UAE3122-1.984
ओमान3030-2.600