सुर्खियों में बना एकमात्र टेस्ट बिना टॉस के हुआ रद्द
अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में खेला जाना था यह टेस्ट
दया सागर
13-Sep-2024
बारिश की वजह से नहीं हो पाया यह एकमात्र टेस्ट • AFP/Getty Images
लगातार हो रही बारिश और गीले मैदान के कारण अफ़ग़ानिस्तान-न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच पूरी तरह से रद्द हो गया। मैच के पांचवें दिन मैच अधिकारी सुबह 8 बजे के क़रीब ही मैदान पर पहुंचे। उन्होंने हालात को देखा-परखा और मैच को रद्द घोषित कर दिया। यह इस सदी का पहला टेस्ट मैच है, जिसमें बिना टॉस हुए, बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द हो गया।
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा, "ग्रेटर नोएडा में अभी भी बारिश हो रही है और पांचवें दिन के खेल को मैच अधिकारियों ने रद्द घोषित कर दिया है।"
इससे पहले यह एकमात्र टेस्ट पांचों दिन सुर्खियों में बना रहा, जहां पहले दिन हल्की बारिश के बाद मैदान गीला होने की वजह से पहले और दूसरे दिन का खेल संभव नहीं हो पाया था। इस बीच मैदानकर्मियों को पंखे से मैदान को सूखाते हुए देखा गया। दूसरे दिन भी बारिश नहीं हुई और आसमान में सूर्य चमक रहा था। लेकिन पहले दिन की तरह ही खिली धूप के बीच भी मैदान को सुखाया नहीं जा सका और दोपहर करीब तीन बजे अंपायरों ने मैदान का दो बार निरीक्षण किए जाने के बाद दूसरे दिन के खेल को भी रद्द कर दिया।
तीसरे दिन भी मैदान को सुखाए जाने में समय तो लगता ही लेकिन रात में हुई बारिश ने मैच के शुरू होने की संभावनाओं को और कम कर दिया। सुबह से ही बारिश होने के चलते दोनों टीमें वेन्यू पर पहुंची ही नहीं।
वहीं चौथे दिन भी बारिश होने की वजह से मैच संभव नहीं हो पाया और पांचवें दिन जल्दी सुबह से ही पड़ रही बारिश की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया।
वेन्यू के तौर पर ग्रेटर नोएडा मानकों पर खरा उतरता है या नहीं इस पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि ACB ने मैच ना हो पाने के लिए ख़राब मौसम को ही कसूरवार ठहराया है। हालांकि पहले दो दिनों तक मैदान ना सुखाए जाने को लेकर ख़राब ड्रेनेज व्यवस्था और अनुभवहीन मैदानकर्मियों की बात भी सामने आई।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95