स्वर्ण पदक का सपना देखने वालों ने, उसकी तरफ़ एक और कदम आगे बढ़ा दिया है, एकलस्टन ने इस फुलर लेंथ की गेंद को सीमा रेखा के बाहर ज़रूर मार दिया है लेकिन उनकी टीम अब फ़ाइनल से बाहर है
भारत महिला vs इंग्लैंड महिला, 1st Semi-Final at Birmingham, राष्ट्रमंडल खेल, Aug 06 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही लेकिन भारत और वेस्टइंडीज़ की बीच होने वाले टी20 मैच की कॉमेंट्री शुरू हो चुकी है। उस मैच की लाइव कॉमेंट्री आप यहां पढ़ सकते हैं।
हरमनप्रीत कौर: मुझे जोश में रहना था क्योंकि अगर मैं जोश में रहूंगी तो टीम का मनोबल बना रहेगा और खिलाड़ियों को लगेगा कि हम मैच में बने हुए हैं। शेफ़ाली ने बीच-बीच में हमारे लिए बढ़िया गेंदबाज़ी की है। कभी-कभी जब आपको स्ट्राइक नहीं मिलती है तो ऐसे अपनी पारी को आगे बढ़ाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वह धीरे-धीरे इस तरह की परिस्थितियों में टिक कर खेलना सीख जाएगी। हालांकि स्मृति ने शानदार प्रदर्शन किया। जेमिमाह एक फाइटर है। उसके हाथ में थोड़ा खिंचाव है लेकिन वह ठीक हो जाएगी। शेफ़ाली अपनी गेंदबाज़ी को लेकर बहुत आश्वस्त है, हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत थी,जो बीच-बीच में ऐसे गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार रहे। उनका एक ओवर अच्छा गया लेकिन दूसरा महंगा था।
स्मृति मांधना: मैं उन मैचों के याद कर रही थी, जहां हमने अंतिम गेंद या अंतिम ओवर में कई मैच गंवा दिए हैं। मैं बस यह मना रही थी कि आज आख़िरी वक़्त में हम बढ़िया प्रदर्शन करें। इस तरीक़े के मैचों में खिलाड़ियों की भूमिकाएं बदलती रहती हैं। दीप्ति ने आज कमाल की गेंदबाज़ी की। जब आख़िरी ओवर में सिर्फ़ तीन फ़ील्डर बाहर थे, तब भी राणा ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। उनकी यह गेंदबाज़ी लंबे समय तक याद रखी जाएगी। मैं पिछले 2-3 हफ़्तो से बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रही हूं। मैं ख़ुश हूं कि मैं इस तरह के टच में हूं।
2.12 pm झूम उठी है भारतीय टीम। एक सपना जो उन्होंने देखा था इस टूर्नामेंट से पहले, अब वो उसके काफ़ी क़रीब पहुंच चुकी हैं। आज भारतीय टीम ने जिस तरीक़े से शुरुआत की थी, उससे यह साफ़ पता चल गया था कि वह इस मुक़ाबले को किस तरह से आगे बढ़ाना चाहती हैं। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने भी लगातार दबाव बनाए रखा लेकिन मैच के आख़िरी पलो में वे भारतीय गेंदबाज़ी के सामने कारगर प्रहार करने में विफल रहीं। भारतीय टीम की तरफ़ से पहले बल्लेबाज़ी में स्मृति और जेमिमाह ने बढ़िया गेंदबाज़ी की और जब गेंदबाज़ी की बारी आई तो सभी स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाज़ी की। आपको एक बार फिर से बताते चलें कि आख़िरी ओवर में भारतीय टीम सिर्फ़ तीन फ़ील्डर ही बाहर रख सकती थी क्योंकि धीमे ओवर रेट के कारण उन्हें पेनाल्टी मिला था।
माहौल इस बात से समझ लीजिए कि स्नेह ने आसमान की तरफ़ एक फ्लाइंग किस दिया है, आगे निकल कर गेंद को ऑन साइड में मारने का प्रयास लेकिन लांग ऑन की दिशा में गई गेंद
2 सिक्सर चाहिए अब दो गेंद में, क्या यहां राहुल तेवतिया हो सकता है
एक और विकेट मिल जाता लेकिन हरलीन ने लॉलीपॉप कैच टपका दिया, हालांकि एक ही रन मिलेगा, फुलटॉस गेंद को लांग ऑन की दिशा में मारा गया था
एकलस्टन नई बल्लेबाज़
फुलटॉस गेंद पर विकेट मिल गया है मिड ऑफ़ के ऊपर से उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन ताकत नहीं दे पाईं अपनी शॉट में और हरमन ने कैच पकड़ ज़ोरदार दहाड़ लगाई है
आगे निकल कर आई बल्लेबाज़ और मिड ऑफ़ की दिशा में बल्ला चलाया लेकिन फील्डर को बीट करने में नाकाम
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बीट हुईं बल्लेबाज़, कीपर स्टंपिंग की अपील कर रही हैं, तीसरे अंपायर ने नॉट आउट कहा, पैर क्रीज के भीतर ही था
भारत को पेनाल्टी मिली है स्लो ओवर रेट के लिए, अब तीन ही फील्डर सर्कल के बाहर रखा जा सकता है। हरमन ने तीनों फील्डर लेग साइड में रखा है
कमाल की गेंद, शॉर्ट पिच गेंद फेंक कर चौंका दिया पूजा ने ब्रंट को, आगे निकल कर आईं थी बल्लेबाज़, कुछ नहीं कर पाईं, बिंदी गेंद
रन आउट का मौक़ा बना है, दीप्ति जश्न मना रही हैं, तीसरे अंपायर रन आउट चेक कर रहे हैं, डीप मिड विकेट की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद को खेल कर दो रन का प्रयास कर रही थी सीवर और चपलता से गेंद को पकड़ कर कीपर के पास फेंका गया, सीवर ने डाइव लगाया लेकिन क्रीज़ के अंदर नहीं पहुंच पाईं
चार और रन मिलेंगे, फुलर लेंथ की गेंद को फ्लिक करने का था प्रयास लेकिन जूते पर लग कर गेंद फ़ाइन लेग की दिशा में काफ़ी फ़ाइन गई, भाग्य का चौका मिला है.
इस बार सीवर ने सिक्सर लगा दिया है, कमाल का पुल शॉट, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, बैकफुट पर जाकर गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ाया और गेंद सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया
फिर से बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, रूम बना कर ऑफ़ साइड में शॉट लगाने का प्रयास लेकिन टाइम नहीं कर पाईं
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया टाइमिंग अच्छी लेकिन डीप मिड विकेट के फील्डर बीट करने में नाकाम, बैक ऑफ द हैंड गेंद थी
पूजा फेंकेंगी 19वांं ओवर
रमिला: "मैंने आज बहुत देरी से मेरा मोबाइल खोला लेकिन भारत अंतिम ओवर में अंतिम गेंद पर 2-3 रन से जितेगी और फिर गोल्ड की तरफ एक कदम आगे बढ़ाएगी।"
यॉर्कर लेंथ की गेंद, लांग ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव किया गया, कमाल की गेंदबाज़ी, भारत के लिए लगातार दो बढ़िया ओवर
काफ़ी ज़ोर से पगबाधा की अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया है भारतीय टीम ने, पांचवें स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, गिर कर अंदर आई, स्वीप करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, तीसरी अंपायर कह रही हैं कि गेंद पहले बल्ले पर लगी फिर बैट पर लगी थी, नॉट आउट
आगे निकल कर आईं बूशेर लेकिन राणा ने काफ़ी बाहर गेंद फेंक दी, अंत में गेंद को कट किया स्वीपर कवर की दिशा में
आगे निकल कर आई बल्लेबाज़ और गेंद की पिच तक पहुंच कर लांग ऑन की दिशा में ड्राइव कर दिया
जोंस रन आउट हो गई हैं,, कवर की दिशा में ड्राइव कर के तेज़ी से रन लेने का प्रयास लेकिन राधा यादव ने चपलता से गेंद को पकड़ कर बोलर के पास फेंका और स्नेह ने कोई ग़लती नहीं की, इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका
डीप मिड विकेट की दिशा में लपेट कर गेंद को मारने का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं, ऑफ़ स्टंप के क़रीब लेंथ गेंद
स्नेह राणा को गेंद थमाई गई है, लांग ऑन और लांग ऑफ़ पीछे
इस बार गुडलेंथ गेंद, बैकफुट पर जाकर प्वाइंट की दिशा में हल्के हाथों से खेला और आराम से सिंगल चुराया
आगे निकल कर आई बल्लेबाज़ लेकिन लेग स्टंप पर गेंद फेंक दी दीप्ति ने, फ्लिक किया स्क्वायर लेग की दिशा में