देबायन : स्मृति की कलाकारी ने सेमीफ़ाइनल में चार चांद लगा दिए
भारत की ओपनर जिस तरह खेल रहीं थीं, भारत के लिए 200 का आंकड़ा भी संभव लग रहा था
सेमीफ़ाइनल में स्मृति मांधना ने सिर्फ़ 23 गेंदों में अपना पचासा पूरा कर लिया था • AFP/Getty Images
देबायन सेन हिंदी में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं।