मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पांचवां टेस्ट, धर्मशाला, March 07 - 09, 2024, इंग्लैंड का भारत दौरा
पिछलाअगला

भारत की पारी और 64 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/72, 30 & 2/40
kuldeep-yadav
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
712 runs
yashasvi-jaiswal
रिपोर्ट

अप्प 'कुल'दीपो भव : धर्मशाला में पहले दिन लगी कुलदीप की पाठशाला

कुलदीप ने इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था

Kuldeep Yadav trapped Ben Stokes lbw for his fifth, India vs England, 5th Test, Dharamsala, 1st day, March 7, 2024

धर्मशाला में कुलदीप का कमाल  •  Gareth Copley/Getty

भारत 135 पर 1 (यशस्वी 57, रोहित 52* और बशीर 64/1) इंग्लैंड 218 (क्रॉली 79 और कुलदीप 72/5) से 83 रन पीछे
धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन कुछ वैसा ही हुआ जैसा कि अब तक इस सीरीज़ में अधिकतर अवसरों पर होता आया है। पहले इंग्लैंड की ठोस शुरुआत और फिर भारत की ज़बरदस्त वापसी। हालांकि भारत की इस वापसी की इबारत कुलदीप यादव ने लिखी। धर्मशाला में पहले दिन कुलदीप की पाठशाला लगी और कुलदीप की इस परीक्षा में इंग्लैंड के बड़े से बड़े सूरमा विफल हो गए।
कुलदीप ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को अकेले दम पर धराशाई किया और रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड को वापसी करने का मौक़ा नहीं दिया। भारत ने जब पिछली बार यहां टेस्ट मैच खेला था तब कुलदीप ने उस मैच में भी अपने टेस्ट डेब्यू पर भारत के लिए कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया था। कुलदीप और अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी क्रम को धराशाई किया तो इंग्लैंड के गेंदबाज़ी क्रम को पानी पिलाने का काम कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने किया।
तीसरे सत्र की शुरुआत में ही भारत की बल्लेबाज़ी आ गई थी और अपनी पहचान के अनुरूप रोहित ने आक्रामक अंदाज़ में भारतीय पारी की शुरुआत की। जबकि दूसरे छोर पर यशस्वी ने एक सधी हुई शुरुआत की थी। हालांकि रोहित जब 20 के स्कोर पर थे तब एंडरसन की गेंद पर कॉट बिहाइंड आउट करार दिए गए थे, चूंकि गेंद उनके पैड से लगकर गई थी इसलिए उन्होंने रिव्यू लिया और नॉट आउट करार दिए गए। हालांकि टॉम हार्टली की गेंद पर रोहित के ख़िलाफ़ इंग्लैंड ने कॉट बिहाइंड का रिव्यू भी लिया लेकिन वह भी असफल रहा।
रोहित के बाद यशस्वी ने भी जल्द ही अपना गियर बदला और शोएब बशीर के पहले ही ओवर में उन्होंने तीन छक्के जड़ दिए, जिसमें दो लगातार छक्के भी शामिल थे। यशस्वी इस सीरीज़ में अब तक कुल 26 छक्के लगा चुके हैं। बशीर के ही चौथे ओवर में स्वीप पर चौका लगाते हुए यशस्वी ने टेस्ट में अपने हज़ार रन पूरे कर लिए। दूसरे छोर पर रोहित अब तक सिर्फ़ चौकों में ही रन बटोर रहे थे लेकिन जल्द ही रोहित ने भी हवाई शॉट खेलना शुरु किया और भारतीय पारी के 20 ओवर पूरे होने तक दोनों बल्लेबाज़ अपने अपने अर्धशतक से सिर्फ़ तीन रन ही दूर थे।
यशस्वी का अर्धशतक और भारतीय पारी के 100 रन एक साथ पूरे हुए थे लेकिन बशीर की गेंद पर स्टेप आउट करने के चक्कर में यशस्वी स्टंप हो गए। हालांकि रोहित शर्मा दिन के खेल की समाप्ति तक बने रहे और अब इंग्लैंड के पास 100 रन की भी बढ़त नहीं है।
दिन की शुरुआत इंग्लैंड के पक्ष में हुई थी। टॉस का सिक्का अपने पक्ष में गिरते ही बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला कर लिया था। भारतीय कप्तान भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे। हालांकि पहले घंटे में लगातार इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को परेशान करने के बावजूद भारत को कोई सफलता नहीं मिल पाई। ज़ैक क्रॉली के ख़िलाफ़ पहले घंटे में पगबाधा की अपील भी हुई लेकिन विकेट हिटिंग अंपायर्स कॉल के चलते क्रॉली बच गए। जबकि लंच से ठीक पहले कुलदीप के ओवर में भी अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बाद रोहित ने रिव्यू लिया लेकिन वो गेंद स्टंप्स को हिट नहीं करती।
हालांकि आगे चलकर रोहित ख़ुद रिव्यू ना लेने की बड़ी ग़लती करने वाले थे। अगर यशस्वी ने अश्विन के ओवर में ऑली पोप द्वारा कवर्स में खेले गए शॉट को फ़ील्ड करने के बाद समय रहते थ्रो कर दिया होता तो पोप और क्रॉली दोनों में से ही किसी को भी आउट किया जा सकता था।
पहले सत्र में इंग्लैंड ने सैकड़े का आंकड़ा छू लिया था लेकिन उनके दो विकेट भी गिर गए थे। हालांकि यह दोनों सफलता कुलदीप ने दिलाई थी और इंग्लैंड के पहले चार विकेट भी कुलदीप ने ही लिए थे। लंच के बाद भी कुलदीप ने बल्लेबाज़ों को परेशान करना जारी रखा और श्रृंखला का चौथा अर्धशतक लगा चुके क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
क्रॉली को कुलदीप ने पहले ही आउट कर लिया होता अगर शॉर्ट लेग पर खड़े सरफ़राज़ ख़ान द्वारा कैच पकड़े जाने पर रोहित ने रिव्यू लेने का फ़ैसला कर लिया होता। ऐसा ही कुछ कुलदीप और जॉनी बेयरस्टो के बीच भी हुआ था। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे बेयरस्टो ने कुलदीप की तरफ़ करारा प्रहार किया था लेकिन कुलदीप गेंद को पकड़ नहीं पाए। हालांकि बेयरस्टो ने जैसे ही अपने टेस्ट करियर के छह हज़ार रन पूरे किए उसकी अगली ही गेंद पर कुलदीप ने बेयरस्टो को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करा दिया।
स्टोक्स का विकेट कुलदीप के टेस्ट करियर में यह चौथा मौक़ा था जब उन्होंने पांच विकेट हॉल लिए। टी ब्रेक होने के बाद इंग्लैंड के सिर्फ़ दो विकेट ही बचे हुए थे, जिसमें जाडेजा ने जो रूट और रविचंद्रन अश्विन ने बेन फ़ोक्स और टॉम हार्टली को पवेलियन भेज दिया। भारतीय टीम जब ड्रेसिंग रूम की ओर लौट हो रही थी तब कुलदीप साथी खिलाड़ियों को लीड कर रहे थे। कुलदीप चाहते थे कि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन टीम को लीड करें लेकिन अश्विन ने युवा खिलाड़ी को यह अवसर दिया और ब्रेक से आने के बाद अश्विन ने इंग्लैंड के दोनों विकेट निकाल लिए।
इससे पहले धर्मशाला में जब फ़रवरी महीने में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफ़ी का मैच खेला गया था तब सभी 36 विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने लिए थे। यही वजह थी कि दोनों टीमों के तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैच खेलने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि पहले दिन गिरे सभी विकेट स्पिनर्स ने चटकाए लेकिन ऐसा नहीं था कि तेज़ गेंदबाज़ों को पिच से मदद नहीं मिल रही थी। मोहम्मद सिराज और ख़ासकर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को शुरुआत में काफ़ी परेशान किया था। दूसरे सत्र की शुरुआत में जब एक समय क्रॉली और रूट की जोड़ी जब क्रीज़ पर जम गई थी तब भी बुमराह ने अपनी स्विंग से दोनों को परेशान किया था।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप