मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
40वां मैच (D/N), पुणे, November 08, 2023, आईसीसी विश्व कप

इंग्लैंड की 160 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
108 (84)
ben-stokes
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, इंग्लैंड
ben-stokes
रिपोर्ट

लगातार पांच मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने विश्व कप में दर्ज की बड़ी जीत

बेन स्टोक्स के शतक और मोईन-रशीद की फिरकी की बदौलत इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

Ben Stokes made his first World Cup century, England vs Netherlands, Men's ODI World Cup, Pune, November 8, 2023

नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ बेन स्टोक्स ने अपने विश्व कप करियर का पहला शतक बनाया  •  Getty Images

लगातार पांच मैचों में हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड की टीम आख़िरकार जीत हासिल करने में सफल रही है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की शतकीय पारी से 339 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा किया और उसके बाद मोईन अली और आदिल रशीद अपनी फिरकी से नीदरलैंड्स की टीम को सिर्फ़ 179 के स्कोर पर ऑलआउट करने में सफल रहे।
कौन रहे मैच के हीरो
इंग्लैंड की टीम 192 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही थी। उसके बाद बेन स्टोक्स ने एक शानदार शतकीय पारी खेलते हुए उन्हें मुश्किल समय से बाहर निकाला। उन्होंने 84 गेंदों छह चौके और छह सिक्सर की मदद से 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इसके अलावा अनिल तेजा और स्कॉट एडवर्ड्स जब वापसी करने का प्रयास कर रहे थे तो मोईन अली और आदिल रशीद ने भी 3-3 विकेट जल्दी झटक कर नीदरलैंड्स को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच का एक क्लियर टर्निंग प्वाइंट स्टोक्स और क्रिस वोक्स के बीच हुई 129 रनों की साझेदारी थी। इस साझेदारी से पहले ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम एक अच्छे स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी और नीदरलैंड्स की टीम को मैच में वापसी करने का मौक़ा मिल जाएगा लेकिन स्टोक्स के शतक और वोक्स के बेहतरीन अर्धशतक ने इस तरह की किसी आशंका को लगभग ख़त्म कर दिया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
भले ही इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफ़ाइन की रेस से बाहर हो चुकी थी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफ़ी में क्वालीफ़ाई करने के लिए उनका इस मैच का जीतना काफ़ी ज़रूरी थी। साथ ही नीदरलैंड्स को मिली इस हार का मतलब है कि उनकी टीम सेमीफ़ाइनल की रेस से अब पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
इंग्लैंड 100%
इंग्लैंडनीदरलैंड्स
100%50%100%इंग्लैंड पारीनीदरलैंड्स पारी

ओवर 38 • नीदरलैंड्स 179/10

पॉल वैन मीकरेन st †बटलर b मोईन अली 4 (3b 1x4 0x6 3m) SR: 133.33
W
इंग्लैंड की 160 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
नीदरलैंड्स पारी
<1 / 3>