'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' : मार्श, लेथम, बिन्नी और विश्व कप दलों में अन्य पिता-पुत्र जोड़ी
इंग्लैंड-नीदरलैंड्स मुक़ाबले में दो ऐसे खिलाड़ी आमने-सामने होंगे जिनके पिता भी विश्व कप खेले हैं
रॉजर बिन्नी 1983 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने • Getty Images
आइए नज़र डालते हैं विश्व कप के इतिहास में और कौन से ऐसे परिवारों ने हिस्सा लिया है।
केर्न्स परिवार (न्यूज़ीलैंड)
ब्रॉड परिवार (इंग्लैंड)
क्रिस के पुत्र स्टुअर्ट ने गेंदबाज़ी में अपना नाम कमाया और इंग्लैंड के सर्वकालिक महान टेस्ट तेज़ गेंदबाज़ों में एक हैं। उन्होंने 2007, 2011 और 2015 के विश्व कप भी खेले और साउथ अफ़्रीका के ऊपर चेन्नई में रोमांचक जीत में 4/15 लेते हुए अहम भूमिका भी निभाई।
लेथम परिवार (न्यूज़ीलैंड)
बिन्नी परिवार (भारत)
रॉजर के पुत्र स्टुअर्ट 2015 विश्व कप में भारतीय दल का हिस्सा रहे हालांकि उन्होंने कोई मैच नहीं खेला।
प्रिंगल परिवार (ईस्ट अफ़्रीका, इंग्लैंड)
बेटे डेरेक ने 1987 और 1992 दोनों विश्व कप अभियानों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और दो बार उपविजेता टीम का हिस्सा बने। 1992 फ़ाइनल में उनकी 3/22 का स्पेल विश्व कप इतिहास में बेहतरीन गेंदबाज़ी के प्रदर्शनों में एक गिना जाता है।
मार्श परिवार (ऑस्ट्रेलिया)
देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं @debayansen