अफ़ग़ानिस्तान 190/4 (नज़ीबुल्लाह 59, गुरबाज़ 46, शरीफ़ 2-33) ने स्कॉटलैंड 60 (मंसी 25, मुजीब 5-20, राशिद 4-9) को 130 रनों से हराया
स्कॉटलैंड के लिए 191 रन का पीछा करना आसान नहीं होने वाला था लेकिन किसी ने भी उनसे इस तरह से बिखरने की उम्मीद नहीं की होगी। दूसरी पारी के चौथे ओवर में मुजीब उर रहमान ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड की कमर तोड़ दी। उन्होंने टी20 मैचों में पहली पांच बार पांच विकेट लिया। अपने चार ओवर के स्पेल में मुजीब ने 20 रन देकर 5 विकेट झटके।
मुजीब के इस खतरनाक स्पेल के बाद स्कॉटलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के पास राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ भी कोई मौका नहीं था। राशिद ने 2.2 ओवर में 9 रन देकर चार विकेट लिए। अफ़ग़ानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर समेट दिया। साथ ही उन्होंने रनों के अंतर के हिसाब से टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
अफ़ग़ानिस्तान धमाकेदार शुरुआत
इससे पहले मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फै़सला किया। हज़रतउल्लाह ज़ज़ई और मोहम्मद शहज़ाद ने अफ़ग़ानिस्तान को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने 5.1 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार लेकर चले गए। हालांकि शहज़ाद पावरप्ले ख़त्म होने से एक गेंद पहले साफ़्यान शरीफ़ की गेंद पर मिडविकेट सीमा रेखा पर क्रिस ग्रीव्स के हाथों लपके गए। जब पावरप्ले ख़त्म हुआ तो अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर एक विकेट नुकसान पर 55 रन था।
इसके बाद नजीबुल्लाह ज़ादरान और रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 87 रन जोड़े जो अफ़ग़ानिस्तान को बड़े स्कोर के तरफ ले गई। गुरबाज़ अर्द्धशतक से चार रन पहले बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डेवी की गेंद पर कोटज़र के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी 46 रन की पारी में 37 गेंद खेलकर एक चौका और चार छक्के लगाए। ज़ादरान अंत तक खड़े रहे। अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 34 गेंदों की आतिशी पारी में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।
मुजीब और राशिद के जाल में फंसी स्कॉटलैंड की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और उन्होंने पावरप्ले में दौरान ही पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि पहले ओवर में जब नबी बोलिंग करने आए तो उनके ओवर में मंसी ने रिवर्स स्वीप कर के एक सिक्सर और एक चौके की बदौलत 11 रन बटोरे।
मुजीब दूसरे ओवर में जब गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने उस ओवर में छह रन दिए। स्कॉटलैंड के विकेटों का पतन चौथे ओवर में शुरू हुआ। जब मुजीब ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक कर स्कॉटलैंड को बैकफुट पर ला दिया और इसके बाद वह कभी मैच में वापस नहीं आ सके। मुजीब ने अपने स्पेल में 20 रन देकर 5 विकेट लिया और राशिद 2.2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिया।
हेमंत बराड़ ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के सब एडिटर राजन राज ने किया है।