बड़ी तस्वीर
प्रतियोगिता के दूसरे चरण में पहुंचने का मतलब है कि प्रतियोगिता में अब तक आपकी यात्रा सफल रही है और आपने बढ़िया प्रदर्शन किया है। पहले तो आपने प्रतियोगिता के क्वालीफ़ाइंग राउंड में कई टीमों को मात दी और जब वहां से पहले राउंड में पहुंचे तो आपने वहां भी मुश्किल परिस्थितियों में बढ़िया प्रदर्शन करके दूसरे राउंड में जगह बनाई, जहां अब आपको मज़बूत टीमों से भिड़ना है।
अफ़ग़ानिस्तान इस तरीके की यात्रा से पहले भी गुज़र चुका है। टूर्नामेंट के मुख्य चरण में आने के बाद स्कॉटलेंड अब बाक़ी टीमों के सामने खु़द को एक बेहतर टीम के रूप में पेश करना चाहेगी। अगर वह अफ़ग़ानिस्तान को हरा देती है तो वह बाकी टीमों को एक कड़ा संदेश देने में कामयाब रहेगी कि उनकी टीम को कोई भी कम आंकने की गलती ना करे।
हालांकि अफ़ग़ानिस्तान इस मुक़ाबले में अपनी गेंदबाज़ी की ताकत के कारण पसंदीदा पक्ष है। वहीं स्कॉटलेंड भी प्रतियोगिता के पहले चरण में तीन मुक़ाबले जीत कर आ रही है तो उनका भी आत्मविश्वास काफ़ी ऊपर होगा।
अफ़ग़ानिस्तान ने भले ही अपनी तैयारियों के लिए दो अभ्यास मैच खेला है लेकिन हालिया समय में उनकी तैयारी उचित दर्जे की नहीं रही है। कहीं ना कहीं सभी खिलाड़ियों के दिमाग में उनके देश की मौजूदा हालात के बारे में चिंता होगी।
हालिया फ़ॉर्म
अफ़ग़ानिस्तान - जीत,जीत, जीत, टाई, जीत
स्कॉटलैंड - जीत, जीत, जीत, हार, जीत
इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र
मोहम्मद नबी - जब राशिद ने विश्व कप टीम चयन के बाद अचानक से कप्तानी छोड़ी थी तो मोहम्मद नबी टीम के लिए सामने आए। वह पहले भी टीम के कप्तान रह चुके हैं। दूसरे वार्म अप मैच में एक कप्तान और एक गेंदबाज़ के रूप में नबी ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया था। उस दौरान नबी ने 24 में से 22 गेंदें डॉट डाली। अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 2 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
जोश डेवी - जोश डेवी टी20 विश्व कप में अब तक स्कॉटलैंड के प्रवर्तक और नियंत्रक दोनों रहे हैं। दाएं हाथ के सीमर पूरी तरह से लय में है। उन्होंने बल्लेबाज़ों को अपनी सटीकता और गति से काफ़ी परेशान किया है। 2010 में शुरू हुए करियर में उनका सफर उतना आसान नहीं रहा है लेकिन अब उनके पास अनुभव है और वह उसका पूरा फ़ायदा उठा रहे हैं। वह पहले ही तीन मैचों में आठ विकेट ले चुके हैं।
टीम न्यूज़
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और मोहम्मद शहज़ाद ने अफगानिस्तान के शुरुआती संयोजन (ओपनिंग) ने दिखाया है कि वे ख़राब लेंथ की गेंदों को बख़ूबी सीमा रेखा के बाहर भेज सकते हैं और तेज़ी से रन बना सकते हैं। नबी, राशिद और मुजीब उर रहमान के साथ गेंदबाज़ी पहले से ही अच्छी है और लगभग 12 उच्च गुणवत्ता वाले ओवरों की गारंटी देती है।
स्कॉटलैंड की अब तक की प्रगति सबसे अच्छी तरह की रही है, क्योंकि यह किसी एक व्यक्ति पर अत्यधिक निर्भर नहीं रहा है। अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोग खड़े हुए हैं, जो टीम के लिए बढ़िया ख़बर है। अफ़ग़ानिस्तान पर लगाम लगाने के लिए उनकी टीम डेवी, ब्रैड व्हील और मार्क वॉट की ओर देखेंगे, जबकि रिची बेरिंग्टन और जॉर्ज मन्सी से वह एक बढ़िया बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
अफ़ग़ानिस्तान (संभावित टीम ) - हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह ज़ादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, असग़र अफ़ग़ान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जमात, राशिद ख़ान, मुजीब-उर-रहमान, गुलबदीन नईब, नवीन-उल-हक़,
स्कॉटलैंड (संभावित टीम) -
काइल कोज़र (कप्तान), रिचर्ड बेरिंग्टन (उप-कप्तान),जॉर्ज मुन्सी, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉश डेवी, क्रिस ग्रीव्स,, माइकल लीस्क, कैलम मैक्लॉयड, सफयान शरीफ़, मार्क वैट, ब्रैड व्हीलसौरभ सोमानी ESPNcricinfo के अस्सिटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब ए़डिटर राजन राज ने किया है।