मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
42वां मैच, ग्रुप 2 (N), दुबई, November 08, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप
(15.2/20 ov, T:133) 136/1

भारत की 9 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/16
ravindra-jadeja
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ravindra-jadeja
रिपोर्ट

जीत के साथ हुई टी20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान कोहली की विदाई

अश्विन-जाडेजा के तीन-तीन विकेटों के बाद रोहित और राहुल ने अर्धशतक बनाया

Rohit Sharma and KL Rahul gave India another good start, India vs Namibia, T20 World Cup, Group 2, Dubai, November 8, 2021

राहुल-रोहित के अर्धशतक ने भारत को दिलाई आसान जीत  •  AFP/Getty Images

भारत ने इस टी20 विश्व कप का अंत एक जीत के साथ किया। भारत ने टॉस जीत कर पहले नामीबिया को बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया और उन्हें 132 रनों के कुल योग पर रोकने में क़ामयाब रहा। हालांकि किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए यह मैच उतना आसान नहीं रहा होगा क्योंकि भारतीय टीम विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकी है। साथ ही विराट कोहली के लिए बतौर टी20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान यह आख़िरी मैच था।
कोहली के बाद संभावित रूप से टी20 टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने आज 37 गेंदों में 56 रनों की पारी खेल कर भारत के लिए लक्ष्य को और भी ज़्यादा आसान बना दिया। इससे पहले जब भारतीय टीम गेंदबाज़ी कर रही थी तब रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जाडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके।
नामीबिया की कमज़ोर बल्लेबाज़ी
आम तौर पर टी20 पारियों में काफ़ी उतार-चढ़ाव होते हैं। कई ऐसे ओवर होते हैं जो पूरी तरह से मैच के रुख़ को बदल देते है। हालांकि नामीबिया के बल्लेबाज़ी की दौरान ऐसा कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला। जिस क्षण से जसप्रीत बुमराह ने माइकल वैन लिंगेन को एक बाउंसर गेंद पर मिड-ऑफ़ पर कैच कराया, उसके बाद भले ही विकेट जल्दी-जल्दी ना गिरें हो लेकिन रनों पर लगभग रोक लग गई।
अश्विन-जाडेजा की जोड़ी का कमाल
राहुल चाहर को भले ही कोई विकेट ना मिला हो लेकिन मध्य ओवरों में अश्विन और जाडेजा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। जाडेजा ने क्रेग विलियम्स, स्टीफ़न बार्ड और जेजे स्मिट का विकेट लिया वहीं अश्विन ने विविधता से भरी हुई गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा करते हुए यान निकोल लॉफ़्टी-इटन, एरार्ड इरास्मस और ज़ेन ग्रीन को चलता किया।
नामीबिया की तरफ़ से सिर्फ़ डेविड वीसा ने ही ठीक-ठाक बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 25 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं रूबेन ट्रंपलमन ने अंतिम ओवर में शमी को एक छक्का और एक चौका लगा कर स्कोर को 132 तक पहुंचाया।
रोहित-राहुल की आतिशबाज़ी
पारी की शुरुआत में भले ही रोहित शर्मा को कई जीवनदान मिले लेकिन एक बार जब वह लय में आए तो रुके ही नहीं। उन्होंने 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। भारत का पहला विकेट 10वें ओवर में गिरा, तब भारत का स्कोर 86 रन था। उसके बाद मैच को राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 15.2 ओवरों में ख़त्म कर दिया। राहुल ने 36 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए और सूर्यकुमार ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए। कुल मिला कर भारतीय बल्लबाज़ों ने नीमीबिया के गेंदबाज़ो को मैच में आने का मौक़ा ही नहीं दिया।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo के अस्सिटेंट ए़़डिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
नामीबियाभारत
100%50%100%नामीबिया पारीभारत पारी

ओवर 16 • भारत 136/1

भारत की 9 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप