मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
35वां मैच, ग्रुप 1 (N), अबू धाबी, November 04, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

श्रीलंका की 20 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, श्रीलंका
68 (41)
charith-asalanka
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, श्रीलंका
charith-asalanka
प्रीव्यू

क्या श्रीलंका गत विजेता वेस्टइंडीज़ की सेमीफ़ाइनल उम्मीदों पर फेरेगा पानी ?

वेस्टइंडीज़ अगर ये मुक़ाबला जीत जाता है तो उनके पास अंतिम-4 में जाने का अंकगणितीय समीकरण बरक़रार रहेगा

Nicholas Pooran leads the team off after a slim win, Bangladesh vs West Indies, T20 World Cup, Group 1, Sharjah, October 29, 2021

निकोलस पूरन पर कैरेबियाई टीम को काफ़ी भरोसा होगा  •  ICC via Getty

बड़ी तस्वीर

वेस्टइंडीज़ के लिए टी20 विश्वकप 2021 उम्मीद के मुताबिक़ नहीं गया है, अब तक खेले गए तीन मैचों में उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज़ के सामने श्रीलंका की चुनौती है, उनके लिए ये मुक़ाबला और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका आख़िरी मैच भी करो या मरो का होगा। अगर ये दोनों मैच में कैरेबियाई टीम को जीत मिलती है तो उनके पास भी छह अंक हो जाएंगे, जो इस समय साउथ अफ़्रीका के पास भी है। हालांकि वेस्टइंडीज़ के लिए चिंता का सबब उनकी -1.598 की नेट रनरेट है, जो इस ग्रुप में सबसे कम है। यानि वेस्टइंडीज़ को सिर्फ़ अपने दोनों मुक़ाबले में जीत नहीं चाहिए बल्कि बड़ी जीत के साथ-साथ उन्हें ये भी दुआ करनी होगी कि साउथ अफ़्रीका के ऊपर इंग्लैंड बहुत बड़ी जीत दर्ज करें।
दूसरी ओर श्रीलंका के लिए अब अगले दौर में जाने की कोई उम्मीद नहीं है, लिहाज़ा उनकी उम्मीद होगी कि जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदाई ली जाए।

हालिया फ़ॉर्म

(पिछले पांच मैचों के नतीजे)
वेस्टइंडीज़ जीत, हार, हार, हार, जीत br> श्रीलंका हार, हार , हार, जीत, जीत

सुर्ख़ियां

जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज़ के मुख्य 15 सदस्यीय दल का पहले हिस्सा नहीं थे, लेकिन ऑबेद मेकॉय के चोटिल होने की वजह से उन्हें मुख्य दल में शामिल हुए एक हफ़्ता ही हुआ है। उन्होंने अभी एक ही मैच खेला है और उसमें ही अपना प्रभाव छोड़ा है, नंबर-9 पर आकर उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए पांच गेंदों पर 15 नाबाद रन बनाए और फिर गेंद से पावरप्ले में सिर्फ़ 11 रन ख़र्च किए।
कुसल परेरा के लिए टी20 विश्वकप बेहद निराशाजनक रहा है। उनके नाम दो बार 30 से ज़्यादा रन रहे हैं लेकिन अब तक सात पारियों में सिर्फ़ 94 रन ही उनके बल्ले से आए हैं। विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और अहम मौक़ों पर उन्होंने कैच टपकाए हैं।

पिच का पेंच

वेस्टइंडीज़ के पावर हिटर्स के लिए अबू धाबी की लंबी बाउंड्रीज़ एक चिंता का विषय हो सकती है लेकिन शारजाह और दुबई की तुलना में सबसे अच्छी पिच उनके बल्लेबाज़ों के माकूल हो सकती है। रात में हमेशा की तरह इस मैच में भी ओस एक बड़ा फ़ैक्टर रहेगी, लिहाज़ा दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे।

टीम न्यूज़

इस मुक़ाबले में श्रीलंका बिनुरा फ़र्नांडो को एक और मौक़ा दे सकती है, और उनके लिए लहिरु कुमारा को बाहर जाना पड़ सकता है।
श्रीलंका (संभावित-XI): 1 पथुम निसंका, 2 कुसल परेरा (विकेट कीपर), 3 चरिथ असलंका, 4 अविष्का फ़र्नांडो, 5 भनुका राजापक्षा, 6 दसून शनका (कप्तान), 7 चमिका करुणारत्ना, 8 वनिंदु हसरंगा, 9 दुश्मांता चमीरा, 10 महीश थीक्षना. 11 बिनुरा फ़र्नांडो
बांग्लादेश के ऊपर जीत के बाद वेस्टइंडीज़ अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेगा। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में क्रिस गेल किस क्रम पर आकर खेलते हैं।
वेस्टइंडीज़ (संभावित-XI): 1 क्रिस गेल, 2 एविन लुईस, 3 रॉस्टन चेज़, 4 शिमरॉन हेटमायर, 5 कायरन पोलार्ड (कप्तान), 6 आंद्रे रसल, 7 निकोलस पूरन, 8 जेसन होल्डर, 9 ड्वेन ब्रावो, 10 अकील हुसौन, 11 रवि रामपॉल

ऐंड्रयू फ‍़िडेल फ़र्नांडो (@afidelf) ESPNcricinfo के श्रलंकाई संवाददाता हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
श्रीलंका 100%
श्रीलंकावेस्टइंडीज़
100%50%100%श्रीलंका पारीवेस्टइंडीज़ पारी

ओवर 20 • वेस्टइंडीज़ 169/8

श्रीलंका की 20 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप