निकोलस पूरन पर कैरेबियाई टीम को काफ़ी भरोसा होगा • ICC via Getty
बड़ी तस्वीर
वेस्टइंडीज़ के लिए टी20 विश्वकप 2021 उम्मीद के मुताबिक़ नहीं गया है, अब तक खेले गए तीन मैचों में उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज़ के सामने श्रीलंका की चुनौती है, उनके लिए ये मुक़ाबला और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका आख़िरी मैच भी करो या मरो का होगा। अगर ये दोनों मैच में कैरेबियाई टीम को जीत मिलती है तो उनके पास भी छह अंक हो जाएंगे, जो इस समय साउथ अफ़्रीका के पास भी है। हालांकि वेस्टइंडीज़ के लिए चिंता का सबब उनकी -1.598 की नेट रनरेट है, जो इस ग्रुप में सबसे कम है। यानि वेस्टइंडीज़ को सिर्फ़ अपने दोनों मुक़ाबले में जीत नहीं चाहिए बल्कि बड़ी जीत के साथ-साथ उन्हें ये भी दुआ करनी होगी कि साउथ अफ़्रीका के ऊपर इंग्लैंड बहुत बड़ी जीत दर्ज करें।
दूसरी ओर श्रीलंका के लिए अब अगले दौर में जाने की कोई उम्मीद नहीं है, लिहाज़ा उनकी उम्मीद होगी कि जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदाई ली जाए।
वेस्टइंडीज़ जीत, हार, हार, हार, जीत br>
श्रीलंका हार, हार , हार, जीत, जीत
सुर्ख़ियां
जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज़ के मुख्य 15 सदस्यीय दल का पहले हिस्सा नहीं थे, लेकिन ऑबेद मेकॉय के चोटिल होने की वजह से उन्हें मुख्य दल में शामिल हुए एक हफ़्ता ही हुआ है। उन्होंने अभी एक ही मैच खेला है और उसमें ही अपना प्रभाव छोड़ा है, नंबर-9 पर आकर उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए पांच गेंदों पर 15 नाबाद रन बनाए और फिर गेंद से पावरप्ले में सिर्फ़ 11 रन ख़र्च किए।
कुसल परेरा के लिए टी20 विश्वकप बेहद निराशाजनक रहा है। उनके नाम दो बार 30 से ज़्यादा रन रहे हैं लेकिन अब तक सात पारियों में सिर्फ़ 94 रन ही उनके बल्ले से आए हैं। विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और अहम मौक़ों पर उन्होंने कैच टपकाए हैं।
पिच का पेंच
वेस्टइंडीज़ के पावर हिटर्स के लिए अबू धाबी की लंबी बाउंड्रीज़ एक चिंता का विषय हो सकती है लेकिन शारजाह और दुबई की तुलना में सबसे अच्छी पिच उनके बल्लेबाज़ों के माकूल हो सकती है। रात में हमेशा की तरह इस मैच में भी ओस एक बड़ा फ़ैक्टर रहेगी, लिहाज़ा दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे।
टीम न्यूज़
इस मुक़ाबले में श्रीलंका बिनुरा फ़र्नांडो को एक और मौक़ा दे सकती है, और उनके लिए लहिरु कुमारा को बाहर जाना पड़ सकता है।
बांग्लादेश के ऊपर जीत के बाद वेस्टइंडीज़ अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेगा। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में क्रिस गेल किस क्रम पर आकर खेलते हैं।