टी20 विश्व कप में भारत सुपर 8 की शुरुआत ब्रिजटाउन में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले
मुक़ाबले से कर रहा है। भारत के अलावा इस ग्रुप में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA), ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश जैसी टीम हैं। गुरुवार को भिड़ने वाली दोनों ही टीम भारतीय समयानुसार रात आठ बजे आमने-सामने होंगी, जिसका सीधा प्रसारण आप हमारे साथी प्रसारक स्टारस्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
ग्रुप स्टेज के दौरान इस बार अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने न्यूज़ीलैंड जैसी मज़बूत टीम को भी सिर्फ़ 75 के स्कोर पर ढेर कर दिया था। ऐसे में भारतीय टीम ग़लती से भी उन्हें हल्के में लेने का प्रयास नहीं करेगी। इसके अलावा भले ही ब्रिजटाउन के मैदान पर बल्लेबाज़ ख़ूब रन बनाते हैं लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनरों का बोलबाला रहता है। 2022 के बाद इस मैदान पर स्पिनरों ने 17 पारियों में 7 से 15 ओवर के बीच में कुल 61 विकेट लिए हैं। अफ़ग़ानिस्तान की टीम में अच्छे स्पिनरों की भरमार है और वह इस मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाने का प्रयास करेगा।
टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मुक़ाबले खेले गए हैं और तीनों मैच भारत ने जीते हैं। वहीं अगर सभी टी20 मैचों की बात की जाए तो दोनों टीम 8 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें छह मैच भारत ने सीधे जीते हैं और दो मैच सुपर ओवर में जीते हैं, यानि रिकॉर्ड 8-0 का है!
अफ़ग़ानिस्तान ने इस विश्व कप के ग्रुप स्टेज में सिर्फ़ एक ही मैच में हार का सामना किया है। बाक़ी के सभी मैचों में उन्होंने धाकड़ प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में उनका आख़िरी मैच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ था, जिसमें उन्हें एक हाई स्कोरिंग मैच में 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उससे पहले अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज में कोई भी मैच नहीं गंवाया था।
वहीं भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर भी अपने विजयी रथ को लगातार आगे बढ़ाते रही और पूरे ग्रुप स्टेज के दौरान अपराजित रही। अब उनके लिए एक बड़ा चैंलेंज यह होगा कि वह एक बदली हुई परिस्थिति में किस तरह से अपनी जीत की लय को बरकार रखते हैं और किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं।
भारतीय टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में किसी भी विपक्षी टीम को 120 का स्कोर भी नहीं बनाने दिया है। जसप्रीत बुमराह अब तक दो और अर्शदीप सिंह एक मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच मिल चुका है। साथ ही हार्दिक पंड्या भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। हार्दिक ने अब तक इस विश्व कप में सात से 15 ओवर के बीच में आठ ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 50 रन दिए हैं और पांच विकेट भी झटके हैं। कुल मिलाकर अफ़ग़ानिस्तान की टीम को इस तिकड़ी से बचकर रहना होगा।
वहीं अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने अब तक चार पारियों में 12 विकेट लिए हैं और इस टूर्नामेंट में फ़िलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उनके अलावा राशिद ख़ान भी रोहित एंड कंपनी के लिए ख़तरनाक साबित हो सकते हैं। 2022 के बाद से सबसे बेहतर इकॉनमी वाले गेंदबाज़ों (कम से कम 10 विकेट) की सूची में उनका नाम दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ़ 5.41 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
अफ़ग़ानिस्तान : राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, नांगेलिया ख़रोटे, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान