WI vs PNG, Report: रसल और चेज़ ने रोका बड़ा उलटफ़ेर, वेस्टइंडीज़ ने पीएनजी को हराया
97 के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ की टीम पांच विकेट गंवा चुकी थी
राजन राज
02-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने PNG को 136 के स्कोर पर रोक दिया था। हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम एक समय पर 97 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी लेकिन आंद्रे रसल और रॉस्टन चेज़ ने मैच के आख़िरी ओवरों में आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए, अपने टीम का जीत दिला दी।
रॉस्टन चेज़ और आंद्रे रसल रहे मैच के हीरो
रसल ने गेंदबाज़ी के दौरान 3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। साथ ही डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करते हुए, उन्होंने काफ़ी किफ़ायती स्पेल डाला। अगर वहां 10-15 रन ज़्यादा बनते तो उनकी टीम का मामला बिगड़ सकता था। वहीं चेज़ ने अपने चार ओवर में सिर्फ़ 26 रन दिए।
हालांकि इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज़ की टीम एक समय पर लड़खड़ाते हुए नज़र आ रही थी और 85 के स्कोर पर चार विकेट और 97 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा चुकी थी। साथ ही एक समय ऐसा आया जब उन्हें एक मुश्किल पिच पर 4 ओवर में 40 रन बनाने थे लेकिन चेज़ और रसल की आतिशी बल्लेबाज़ी ने उन्हें लक्ष्य तक पहुंचा दिया। चेज़ को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया।
क्या रहा इस मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच में कई टर्निंग प्वाइंट रहे। सबसे पहला काउंटर अटैक PNG की तरफ़ से था। उनकी टीम नौवें ओवर में 50 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि उसके बाद सेसे बाऊ ने अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 136 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद उनके गेंदबाज़ों ने काफ़ी किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए, मैच को रोमांचक बना दिया था।
हालांकि मैच का आख़िरी और महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट 17वें ओवर के आख़िरी गेंद से शुरू हुआ, जिसकी शुरुआत रसल ने एक सिक्सर के साथ की। उस सिक्स से पहले वेस्टइंडीज़ को 19 गेंदों में 37 रनों की आवश्यकता थी। इसके बाद अगले 12 गेंदों में वेस्टइंडीज़ विजयी रेखा को क्रॉस कर चुका था। कुल मिला कर चेज़ और रसल के बीच 40 रनों की जो साझेदारी बनी, वही मैच विनिंग टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
इस मैच का तात्पर्य क्या है ?
क्रिकेट में कई बार ऐसा भी होता है, जब हारने वाली टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान छोड़ती है और जीतने वाली टीम अपनी ग़लतियों को स्वीकारते हुए, मैदान से बाहर जाती है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। जीत के साथ विश्व कप अभियान की शुरुआत करना वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए सकारात्मक बात है लेकिन कई ऐसी ग़लतियां हैं, जिसे वह अगले मैच में नहीं दोहराना चाहेंगे।
वहीं PNG अब अपने अगले मैच में एक अलग आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगा, जहां उनकी भिड़ंत युगांडा के साथ है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं