न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान
दुबई, समय - भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
ऑस्ट्रेलिया की
भारत के ऊपर जीत ने न्यूज़ीलैंड के सामने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करने का बेहद सरल समीकरण बना दिया है। सोमवार की शाम दुबई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले ग्रुप ए के मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को बस जीत की आवश्यकता है। न्यूज़ीलैंड की जीत जहां उन्हें इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफ़ाइनल का टिकट दिला देगी, तो वहीं पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को भी प्रतियोगिता से बाहर कर देगी।
न्यूज़ीलैंड को इस विश्व कप में सिर्फ़ एक हार मिली है जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी। हालांकि उसके बाद
श्रीलंका को आठ विकेट से हराते हुए इस टीम ने बेहतरीन वापसी की थी। दूसरी तरफ़ पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराते हुए टूर्नामेंट का आग़ाज़ लाजवाब अंदाज़ में किया था लेकिन उसके बाद उन्हें भारत और
ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है।
टीम न्यूज़ - फ़ातिमा सना की वापसी
पाकिस्तान की कप्तान
फ़ातिमा सना जो पिछले मुक़ाबले में अपने पिता के देहांत की वजह से नहीं खेल पाईं थीं, उम्मीद है कि इस अहम मैच में वह टीम के साथ जुड़ जाएंगी। उनके लिए नाजिहा अल्वी को प्लेइंग-XI से बाहर जाना पड़ सकता है।
इन पर रहेगी नज़र
न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से तीन मैचों में छह विकेट लेने वाली
रोज़मेरी मेयर पर सभी की निगाहें होंगी। श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछले मैच में उन्हें विकेट भले ही नहीं मिला था लेकिन उन्होंने कुल 14 डॉट गेंदें डाली थीं। उनकी आदत है बड़े बल्लेबाज़ों का शिकार करना, इस प्रतियोगिता में उन्होंने हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
फ़ातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज़, गुल फ़िरोज़ा (विकेटकीपर), इरम जावेद, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नश्रा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहैल, सदफ़ शम्स, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तासिबा रुबाब, तुबा हसन
सोफ़ी डिवाइन (कप्तान), सूज़ी बेट्स, ईडन कार्सन, इसाबेला गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रूक हैलिडे, फ़्रैन जोनस, ले कैस्परेक, एमेलिया कर, जेस कर, रोज़मेरी मेयर, मॉली पेनफ़ोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हैन्ना रो, लिया तहुहू