मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

न्यूज़ीलैंड की जीत के बाद भारत के लिए सेमीफ़ाइनल की राह कितनी मुश्किल हुई है?

पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी बरक़रार, ऑस्ट्रेलिया अभी भी सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है

Harmanpreet Kaur and Jemimah Rodrigues wait in the dug out, India vs Sri Lanka, ICC Women's T20 World Cup, Dubai, October 9, 2024

अगर भारत हार जाता है तब उसे क्या उम्मीद करनी होगी?  •  ICC via Getty Images

श्रीलंका के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की जीत के बाद महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में सेमीफ़ाइनल की दौड़ रोमांचक हो गई है। ग्रुप ए में सिर्फ़ दो मैच शेष हैं। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी जबकि सोमवार को न्यूज़ीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। न्यूज़ीलैंड का इस समय नेट रन रेट 0.282 है जो कि भारत के 0.576 के नेट रन रेट से कम है। हालांकि भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम का सामना करना है, जिसने पिछले लगातार 10 मैच जीते हैं। ग्रुप ए की संभावनाओं पर एक नज़र डालते हैं।
  • अगर भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों जीत जाते हैं तब ऑस्ट्रेलिया के साथ छह अंकों पर मामला टक्कर का होगा जाएगा, नेट रन रेट से सेमीफ़ाइनल की दो टीम निर्धारित होंगी
  • भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों के हारने पर पाकिस्तान के लिए भी संभवानाएं बन जाएंगी, फिर भारत और न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करेगी
  • भारत और न्यूज़ीलैंड में से कोई एक टीम हारने की स्थिति में दूसरी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफ़ाइनल में जाने की राह खोल देगी
  • तीसरी परिस्थिति में नेट रन रेट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, हालांकि पहले दो परिदृश्य में संभावनाओं का गणित क्या कहता है?

    अगर भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों जीत जाते हैं

    अगर ऐसा होता है और भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों पहले बल्लेबाज़ी करती हैं तब न्यूज़ीलैंड को कम से कम भारत की जीत के अंतर के मुक़ाबले 17 से 18 रन अधिक के अंतर से मैच जीतना होगा। उदाहरण के तौर पर अगस्त ऑस्ट्रेलिया को भारत 10 रन से हरा देता है तब न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान को कम से कम 27 से 28 रनों के अंतर से हराना होगा।
    हालांकि इसकी संभावना कम है लेकिन ऑस्ट्रेलिया भारत के हाथों बड़ी हार झेलता है तब वह ख़ुद भी सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है। अगर भारत 150 रन बनाता है और ऑस्ट्रेलिया को 61 या उससे अधिक रनों के अंतर से हरा देता है तब ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट भारत से नीचे चला जाएगा। अगर भारत ठीक 61 रनों से जीत हासिल करता है तब न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान पर 77 या उससे अधिक रनों से जीत हासिल करनी होगी। बाद में बल्लेबाज़ी करने की स्थिति में न्यूज़ीलैंड को सेमीफ़ाइनल में ग्रुप ए की दूसरी टीम के तौर पर प्रवेश करने के लिए 58 गेंद शेष रहते यह मैच जीतना होगा।

    अगर भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों हार जाते हैं

    अगर भारत पहले बल्लेबाज़ी करता है और न्यूज़ीलैंड लक्ष्य का पीछा करता है तब अगर न्यूज़ीलैंड 14 से 16 गेंद शेष रहते मैच जीत जाता है, ऐसी स्थिति में भारत को एक रन से जीत हासिल करते हुए भी सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेज़ करते हुए अंतिम गेंद पर मैच जीतता है तब न्यूज़ीलैंड की अगर पहले बल्लेबाज़ी आती है, ऐसी स्थिति में न्यूज़ीलैंड को 14 से 15 गेंद शेष रहते मैच जीतना होगा।
    अगर भारत मैच हारता है तब उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वह 16 से अधिक गेंद शेष रहते मैच न हारें। अगर वह लक्ष्य का पीछा करते हैं तब ऐसी स्थिति में उन्हें 18 से अधिक रनों के अंतर से हार का सामना न करना पड़े। अगर भारत यह सुनिश्चित कर लेता है और ऐसी स्थिति में न्यूज़ीलैंड को अंतिम गेंद या एक रन से भी हार नसीब होती है तब भी भारत बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है।
    इस परिदृश्य में पाकिस्तान के लिए भी संभावनाएं उत्पन्न हो जाएंगी। हालांकि उनका नेट रन रेट बेहद कम है। पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाज़ी करता है तब उन्हें 58 या उससे अधिक रनों के अंतर से यह मैच जीतना होगा। अगर पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करता है तब उनकी संभावनाएं और घट जाएंगी क्योंकि तब उन्हें 63 या उससे अधिक गेंद शेष रहते मैच जीतना होगा। अगर भारत 30 या उससे अधिक गेंद शेष रहते मैच हारता है तब पाकिस्तान को भारत से बेहतर नेट रन रेट हासिल करने के लिए कम से कम 30 रन या 24 गेंद शेष रहते मैच जीतना होगा।

    शिवा जयरमन ESPNcricinfo के सीनियर स्टैट्स एनालिस्ट हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।