मैच (6)
BAN v IND (W) (1)
आईपीएल (3)
NEP vs WI [A-Team] (1)
PAK v WI [W] (1)
रिपोर्ट

वस्त्रकर-राणा की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी ने भारत को दिलाई पाकिस्तान पर जीत

स्मृति मांधना ने लगाया अर्धशतक तो राजेश्वरी गायकवाड़ ने झटके चार विकेट

पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने सातवीं विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की  •  AFP/Getty Images

पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने सातवीं विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की  •  AFP/Getty Images

भारत 244/7 (वस्त्रकर 67, राणा 53*, मांधना 52, संधू 2-36) ने पाकिस्तान 137/10 (अमीन 30, गायकवाड़ 4-31, गोस्वामी 2-26, राणा 2-27) को 107 रन से हराया
पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा द्वारा की गई 122 रन की रिकॉर्ड साझेदारी, स्मृति मांधना के 52 रन और राजेश्वरी गायकवाड़ के चार विकेट की मदद से भारत ने महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर 118 रन की रिकॉर्ड जीत हासिल की। 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर ही ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर ऋचा घोष ने इस मैच में पांच शिकार किए और अपने पहले विश्व कप मैच में वह ऐसा करने वाली पहली विकेटकीपर बनीं।
एक समय भारतीय टीम 200 रन के भीतर ही सिमटती हुई दिख रही थी, जब 34वें ओवर् में उनका स्कोर 114 रन पर छह विकेट था। लेकिन वस्त्रकर और राणा के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 244 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। उन्होंने 97 गेंदों में 122 रन की साझेदारी की जो कि सातवें विकेट के लिए महिला विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड है।
यह भारत के लिए वनडे मैचों में भी सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। राणा और वस्त्रकर ने संकट के समय में तेज़ गति से बल्लेबाज़ी की और 46वें ओवर में भारत का स्कोर 200 पार था। वस्त्रकर ने 48 गेंदों में अपना दूसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया और फिर 59 गेंदों में 67 रन की पारी खेल वनडे मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। वहीं राणा ने भी 48 गेंदों में नाबाद 53 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। यह वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार 15वीं हार है।
इस मैच के लिए प्रतिभाशाली और आक्रामक युवा बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा को फ़ॉर्म में चल रहीं बल्लेबाज़ों यास्तिका भाटिया और एस मेघना के ऊपर तरजीह दी गई थी। हालांकि वह इस भरोसे पर खरी नहीं उतर पाईं और शून्य पर आउट हो गईं। स्पिन गेंदबाज़ों ने दोनों परियों में निर्णायक भूमिका निभाई। बाएं हाथ की स्पिनर अनम अमीन को दूसरे ही ओवर में उतार दिया गया। वहीं दूसरे छोर से मध्यम तेज़ गेंदबाज़ डायना बेग ने अच्छी गेंदबाज़ी की। शेफ़ाली का विकेट बेग ने ही लिया। बेग ने मांधना को भी परेशान किया और 12 के स्कोर पर उनका विकेट लेने के क़रीब भी पहुंची। लेकिन मिड ऑफ़ पर हवा में खड़ी गेंद तक एक्स्ट्रा कवर की फ़ील्डर बिस्माह मारूफ़ समय से नहीं पहुंच सकी। उस समय मिड ऑफ़ की फ़ील्डर पीछे थी।
हालांकि 10वें ओवर में निदा डार पर लांग ऑफ़ में छक्का जड़कर मांधना ने इस दबाव को कुछ कम किया। पहले 10 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 33 रन बनाए। इन 60 गेंदों में 43 डॉट गेंदें थीं। पिछले 11 मैचों में यह भारत का पहले पावरप्ले में सबसे कम स्कोर है।
भारतीय टीम 13वें ओवर में 50 रन तक पहुंची। उस समय मांधना का स्कोर 45 गेंदों में 29 रन था। 40 के स्कोर पर पहुंचते ही वह 2500 वनडे रन बनाने वाली सिर्फ़ चौथी भारतीय महिला बल्लेबाज़ बनीं। उन्होंने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह वनडे क्रिकेट में 50 से अधिक का उनका 24वां स्कोर है। हालांकि अगली ही गेंद पर उनकी साझीदार दीप्ति शर्मा पवेलियन में थी, जब नश्रा संधू ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। दीप्ति ने 57 गेंदों में दो चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली और मांधना के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े।
दीप्ति के बाद मांधना भी अनम को उनकी ही गेंद पर रिटर्न कैच दे बैठीं। इस तरह भारत के कोलैप्स की शुरुआत हुई और भारतीय टीम 33वें ओवर तक 96 रन पर एक विकेट से 114 रन पर छह विकेट पर आ गई थी। उस समय भारत के लिए 200 का स्कोर भी बड़ा लग रहा था।
डार ने हरमनप्रीत कौर को पगबाधा करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं टिक कर खेल रहीं भारतीय कप्तान मिताली राज (36 गेंद में नौ रन) को संधू ने बेग के हाथों प्वाइंट पर कैच कराया। पाकिस्तान के सभी पांच गेंदबाज़ों ने कम से कम एक विकेट ज़रूर लिया। संधू और डार ने दो-दो विकेट लिए।
मिताली इस मैच में उतरते ही रिकॉर्ड छह विश्व कप खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं। वहीं वनडे विश्व कप में भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान पर अजेय रहने का रिकॉर्ड भी बरकरार रहा। अब तक इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी है।
बल्लेबाज़ी करते हुए चोटिल होने के बाद वस्त्रकर फ़ील्डिंग करने नहीं आईं। उनकी अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरू किया। तेज़ गेंदबाज़ों की नपी-तुली गेंदबाज़ी के बाद बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 11 रनों के निजी स्कोर पर अनुभवी जवेरिया ख़ान को चलता किया। पावरप्ले में झूलन गोस्वामी और मेघना सिंह ने केवल 26 रन ख़र्च किए।
इसके बाद मातृत्व अवकाश के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही कप्तान मारूफ़ ने सिदरा अमीन के साथ अच्छी साझेदारी की। गायकवाड़ की गेंद को स्वीप लगाने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और विकेटकीपर घोष ने चपलता दिखाते हुए उसे लपक लिया। कुल मिलाकर चार विकेटों के साथ गायकवाड़ भारत की सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं।
भारत की ओर से विश्व कप में अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाने वाली राणा ने दो शिकार किए जबकि दीप्ति को एक विकेट मिली। गोस्वामी ने 26 रन देकर दो और मेघना ने एक सफलता अर्जित की।

ऑन्नेशा घोष (@ghosh_annesha) ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान महिला पारी
<1 / 3>