भारत vs पाकिस्तान महिला, चौथा मैच at Mount Maunganui, महिला विश्व कप, Mar 06 2022 - मैच का परिणाम

122

स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर के बीच 122 रन की साझेदारी महिला वनडे में 7th विकेट के लिए भारत के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत कौर के 77 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा

122

स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर के बीच 122 रनों की साझेदारी 7th विकेट के लिए महिला वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने Tsukigawa और Nicola Browne के 104 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा

मैच सेंटर 
कॉम्स: दया सागर
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
भारत महिला 244/7(50 ओवर)
पाकिस्तान महिला 137/10(43 ओवर)
ओवर समाप्त 43विकेट मेडन
पाकिस्तान: 137/10CRR: 3.18 RRR: 15.42 • 42b में 108 की ज़रूरत
अनम अमीन5 (10b)
मेघना सिंह 7-3-21-1
झूलन गोस्वामी 10-1-26-2

8.45pm: महिला विश्व कप इतिहास में भारत की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे अधिक रनों के अंतर की जीत हैं 186 (बनाम न्यूज़ीलैंड, 2017), 154 (बनाम नीदरलैंड्स, 2000) और 141 (बनाम श्रीलंका, 2000)।

यह भारत के लिए एक आसान मैच साबित हुआ। हालांकि शुरुआत में यह बिल्कुल आसान नहीं था जब भारतीय टीम 30 ओवर और 100 रन से कुछ अधिक पर ही अपनी आधी पारी गवां दी थी। लेकिन पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने पहले भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर पाकिस्तान को सिर्फ़ 137 रन पर ही सिमेट दिया। भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा।

पूजा वस्त्रकर को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है, यह उनका पहला अवॉर्ड है। उन्होंने कहा कि वह बहुत ख़ुश हैं, क्योंकि उन्हें दबाव में बल्लेबाज़ी करने का पसंद है और वह घरेलू मैचों में पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विकेट धीमा था इसलिए वह 200 का लक्ष्य लेकर बल्लेबाज़ी कर रही थीं क्योंकि उन्हें पता था कि उनके गेंदबाज़ इस लक्ष्य को बचा लेंगे। चोट के बारे में उन्होंने बताया कि चिंता की अधिक बात नहीं है और उनके फ़िज़ियो ने कहा है कि वह अगले मैच तक पूरी तरह फ़िट हो जाएंगी।

भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा कि वह आज के जीत से राहत महसूस कर रही हैं, लेकिन टीम को कुछ क्षेत्रों पर ज़रूर ध्यान देना होगा। उन्होंने बल्लेबाज़ी में चिंता की बात की और कहा कि आगे आने वाले मैचों के लिए बल्लेबाज़ों को साझेदारियां बनानी होंगी। उन्होंने अपने हरफ़नमौला खिलाड़ियों पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा की तारीफ़ की और कहा कि अगले मैच तक पूजा ज़रूर फ़िट हो जाएंगी।

भारत का अगला मुक़ाबला मेज़बान न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 10 मार्च को खेला जाएगा। हमें दिजिए इजाजत, मिलते हैं भारत के अगले मैच में। तब तक आप भारत-श्रीलंका मैच का मज़ा ले सकते हैं, जहां भारत पारी की जीत के कगार पर खड़ा है। वहां पर हमारे साथी राजन राज और निखिल शर्मा आपको आंखों देखा हाल बता रहे हैं।

42.6
W
मेघना सिंह, डायना बेग को, आउट

पाकिस्तान की पारी समाप्त, इस बार स्लॉग किया स्टंप की फुल गेंद को, लांग ऑन पर हरमन मौजूद थीं और उनके लिए एक आसान सा कैच

डायना बेग c हरमनप्रीत b मेघना सिंह 24 (35b 2x4 0x6 36m) SR: 68.57
42.5
मेघना सिंह, डायना बेग को, कोई रन नहीं

इस बार यॉर्कर मिडिल स्टंप की लाइन में, अंत समय में बल्ला लगाया, गेंद गई कवर में

42.4
मेघना सिंह, डायना बेग को, कोई रन नहीं

फिर से बाहर की लेंथ गेंद को लेग साइड में घसीट कर मारने का प्रयास लेकिन गेंद फिर से काफी दूर थी

विकेटकीपर ऋचा घोष ऊपर आई हैं हेल्मेट पहनकर

42.3
मेघना सिंह, डायना बेग को, कोई रन नहीं

इस बार बैक ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, लेट खेलने का प्रयास लेकिन फिर से बीट हुईं

42.2
मेघना सिंह, डायना बेग को, कोई रन नहीं

इस बार लेंथ गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, पुल का प्रयास लेकिन फिर से बीट हुईं

42.1
मेघना सिंह, डायना बेग को, कोई रन नहीं

बाहर की गुड लेंथ गेंद, दूर से ही खेलने का प्रयास, बीट हुईं

मेघना सिंह अब आई हैं

ओवर समाप्त 425 रन
पाकिस्तान: 137/9CRR: 3.26 RRR: 13.50 • 48b में 108 की ज़रूरत
अनम अमीन5 (10b)
डायना बेग24 (29b 2x4)
झूलन गोस्वामी 10-1-26-2
स्नेह राणा 9-0-27-2
41.6
झूलन, अनम अमीन को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप की लाइन में यॉर्कर, बल्ला अड़ाया और गेंद गई स्लिप में

41.5
1
झूलन, डायना बेग को, 1 रन

इस बार डीप मिडविकेट पर खेला फुल गेंद को, जोर से प्रहार किया था स्लॉग की तरह

41.4
झूलन, डायना बेग को, कोई रन नहीं

यॉर्कर गेंद थी स्टंप की लाइन में, किसी तरह बल्ला अड़ाया और गेंद पैड पर भी लगकर रूक गई पिच में ही

41.3
4
झूलन, डायना बेग को, चार रन

इस बार चौका मिलेगा, लेंथ गेंद थी स्टंप की लाइन में, एक कदम आगे निकलीं और मिड ऑन और मिड ऑफ के बीच करारा प्रहार कर दिया

41.2
झूलन, डायना बेग को, कोई रन नहीं

इस बार बाहर की गुड लेंथ गेंद को दूर से ही स्लॉग करने का प्रयास, लेकिन गेंद काफी बाहर थी, कीपर ने कलेक्ट किया

41.1
झूलन, डायना बेग को, कोई रन नहीं

फुल लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, बीट हुईं बाहरी किनारे से

झूलन अपना अंतिम ओवर लाते हुए

ओवर समाप्त 415 रन
पाकिस्तान: 132/9CRR: 3.21 RRR: 12.55 • 54b में 113 की ज़रूरत
अनम अमीन5 (9b)
डायना बेग19 (24b 1x4)
स्नेह राणा 9-0-27-2
झूलन गोस्वामी 9-1-21-2
40.6
राणा, अनम अमीन को, कोई रन नहीं

बाहर की लेंथ गेंद, बल्ले का मुंह खोल थर्डमैन की ओर खेलने का प्रयास, लेकिन प्लेस नहीं कर पाईं, दूसरे स्लिप ने फील्ड किया

40.5
1
राणा, डायना बेग को, 1 रन

फुलर गेंद को जगह बनाकर खेला लांग ऑन पर

40.4
1
राणा, अनम अमीन को, 1 रन

बाहर की लेंथ गेंद, कवर प्वाइंट में धकेल सिंगल चुराया

40.3
राणा, अनम अमीन को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद स्टंप की लाइन में, दूसरे स्लिप में खेला हल्के हाथों से

40.2
2
राणा, अनम अमीन को, 2 रन

प्वाइंट की ओर धकेल दो रन बनाया

40.1
1
राणा, डायना बेग को, 1 रन

चौथे स्टंप की फुलर गेंद को बोलर के बगल से खेला लांग ऑफ पर, लांग ऑन से हरमन ने आकर फील्ड किया

ओवर समाप्त 405 रन
पाकिस्तान: 127/9CRR: 3.17 RRR: 11.80 • 60b में 118 की ज़रूरत
डायना बेग17 (22b 1x4)
अनम अमीन2 (5b)
झूलन गोस्वामी 9-1-21-2
स्नेह राणा 8-0-22-2
39.6
1
झूलन, डायना बेग को, 1 रन

इस बार लेग साइड में हल्के हाथों से खेल सिंगल चुराया और स्ट्राइक अपने पास रखा डायना बेग ने

39.5
1
झूलन, अनम अमीन को, 1 रन

चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद को हल्के हाथों से बल्ले का मुंह खोल थर्डमैन की ओर स्टीयर किया

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
पी वस्त्रकर
67 रन (59)
8 चौके0 छक्का
सफलतम शॉट
कट शॉट
18 रन
4 चौके0 छक्का
नियंत्रण
80%
एस राणा
53 रन (48)
4 चौके0 छक्का
सफलतम शॉट
कवर ड्राइव
16 रन
2 चौके0 छक्का
नियंत्रण
85%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
आर एस गायकवाड़
O
10
M
0
R
31
W
4
इकॉनमी
3.1
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
2W
लेगऑफ़
LHB
जे एन गोस्वामी
O
10
M
1
R
26
W
2
इकॉनमी
2.6
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
मैच की जानकारियां
बे ओवल, माउंट मॉन्गानुई
टॉसभारत महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2021/22
प्लेयर ऑफ़ द मैच
मैच नंबरमहिला वनडे नं. 1247
मैच के दिन6 मार्च 2022 - दिन-रात का मैच (50-ओवर का मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकभारत महिला 2, पाकिस्तान महिला 0
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान महिला पारी
<1 / 3>