पाकिस्तान की पारी समाप्त, इस बार स्लॉग किया स्टंप की फुल गेंद को, लांग ऑन पर हरमन मौजूद थीं और उनके लिए एक आसान सा कैच
भारत महिला vs पाकिस्तान महिला, चौथा मैच at Mount Maunganui, महिला विश्व कप, Mar 06 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
8.45pm: महिला विश्व कप इतिहास में भारत की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे अधिक रनों के अंतर की जीत हैं 186 (बनाम न्यूज़ीलैंड, 2017), 154 (बनाम नीदरलैंड्स, 2000) और 141 (बनाम श्रीलंका, 2000)।
यह भारत के लिए एक आसान मैच साबित हुआ। हालांकि शुरुआत में यह बिल्कुल आसान नहीं था जब भारतीय टीम 30 ओवर और 100 रन से कुछ अधिक पर ही अपनी आधी पारी गवां दी थी। लेकिन पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने पहले भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर पाकिस्तान को सिर्फ़ 137 रन पर ही सिमेट दिया। भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा।
पूजा वस्त्रकर को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है, यह उनका पहला अवॉर्ड है। उन्होंने कहा कि वह बहुत ख़ुश हैं, क्योंकि उन्हें दबाव में बल्लेबाज़ी करने का पसंद है और वह घरेलू मैचों में पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विकेट धीमा था इसलिए वह 200 का लक्ष्य लेकर बल्लेबाज़ी कर रही थीं क्योंकि उन्हें पता था कि उनके गेंदबाज़ इस लक्ष्य को बचा लेंगे। चोट के बारे में उन्होंने बताया कि चिंता की अधिक बात नहीं है और उनके फ़िज़ियो ने कहा है कि वह अगले मैच तक पूरी तरह फ़िट हो जाएंगी।
भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा कि वह आज के जीत से राहत महसूस कर रही हैं, लेकिन टीम को कुछ क्षेत्रों पर ज़रूर ध्यान देना होगा। उन्होंने बल्लेबाज़ी में चिंता की बात की और कहा कि आगे आने वाले मैचों के लिए बल्लेबाज़ों को साझेदारियां बनानी होंगी। उन्होंने अपने हरफ़नमौला खिलाड़ियों पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा की तारीफ़ की और कहा कि अगले मैच तक पूजा ज़रूर फ़िट हो जाएंगी।
भारत का अगला मुक़ाबला मेज़बान न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 10 मार्च को खेला जाएगा। हमें दिजिए इजाजत, मिलते हैं भारत के अगले मैच में। तब तक आप भारत-श्रीलंका मैच का मज़ा ले सकते हैं, जहां भारत पारी की जीत के कगार पर खड़ा है। वहां पर हमारे साथी राजन राज और निखिल शर्मा आपको आंखों देखा हाल बता रहे हैं।
इस बार यॉर्कर मिडिल स्टंप की लाइन में, अंत समय में बल्ला लगाया, गेंद गई कवर में
फिर से बाहर की लेंथ गेंद को लेग साइड में घसीट कर मारने का प्रयास लेकिन गेंद फिर से काफी दूर थी
विकेटकीपर ऋचा घोष ऊपर आई हैं हेल्मेट पहनकर
इस बार बैक ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, लेट खेलने का प्रयास लेकिन फिर से बीट हुईं
इस बार लेंथ गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, पुल का प्रयास लेकिन फिर से बीट हुईं
बाहर की गुड लेंथ गेंद, दूर से ही खेलने का प्रयास, बीट हुईं
मेघना सिंह अब आई हैं
लेग स्टंप की लाइन में यॉर्कर, बल्ला अड़ाया और गेंद गई स्लिप में
इस बार डीप मिडविकेट पर खेला फुल गेंद को, जोर से प्रहार किया था स्लॉग की तरह
यॉर्कर गेंद थी स्टंप की लाइन में, किसी तरह बल्ला अड़ाया और गेंद पैड पर भी लगकर रूक गई पिच में ही
इस बार चौका मिलेगा, लेंथ गेंद थी स्टंप की लाइन में, एक कदम आगे निकलीं और मिड ऑन और मिड ऑफ के बीच करारा प्रहार कर दिया
इस बार बाहर की गुड लेंथ गेंद को दूर से ही स्लॉग करने का प्रयास, लेकिन गेंद काफी बाहर थी, कीपर ने कलेक्ट किया
फुल लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, बीट हुईं बाहरी किनारे से
झूलन अपना अंतिम ओवर लाते हुए
बाहर की लेंथ गेंद, बल्ले का मुंह खोल थर्डमैन की ओर खेलने का प्रयास, लेकिन प्लेस नहीं कर पाईं, दूसरे स्लिप ने फील्ड किया
फुलर गेंद को जगह बनाकर खेला लांग ऑन पर
बाहर की लेंथ गेंद, कवर प्वाइंट में धकेल सिंगल चुराया
फुलर गेंद स्टंप की लाइन में, दूसरे स्लिप में खेला हल्के हाथों से
प्वाइंट की ओर धकेल दो रन बनाया
चौथे स्टंप की फुलर गेंद को बोलर के बगल से खेला लांग ऑफ पर, लांग ऑन से हरमन ने आकर फील्ड किया
इस बार लेग साइड में हल्के हाथों से खेल सिंगल चुराया और स्ट्राइक अपने पास रखा डायना बेग ने
चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद को हल्के हाथों से बल्ले का मुंह खोल थर्डमैन की ओर स्टीयर किया