मैच (14)
आईपीएल (2)
WT20 Qualifier (4)
RHF Trophy (4)
NEP vs WI [A-Team] (2)
BAN v IND (W) (1)
PAK v WI [W] (1)

बांग्लादेश vs भारत, पहला टेस्ट at Chattogram, बांग्लादेश बनाम भारत, Dec 14 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला टेस्ट, चटगांव, December 14 - 18, 2022, भारत का बांग्लादेश दौरा
404 & 258/2d

भारत की 188 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
40, 5/40 & 3/73
kuldeep-yadav
नई
बांग्लादेश दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

11 am तो चलिए चटगांव के इस पहले टेस्ट मैच से बस इतना ही। भारत ने जल्दी जीत दर्ज करते हुए आप और हम दोनों को रविवार का आनंद लेने का मौक़ा दिया है। क्रिकेट का कारवां रुकेगा नहीं और इसका आनंद लेने के लिए आपको ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के अलावा कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं है। अब मुझे यानि अफ़्ज़ल और मेरे साथी कॉमेंटेटर निखिल को दीजिए इजाज़त। अलविदा।

पिच कठिन थी, गेंदबाज़ों को कमर कसनी पड़ी, बल्लेबाज़ों को संभलकर खेला पड़ा - इन सभी चुनौतियों को पार करते हुए भारत ने दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है। यहां से दोनों टीमें राजधानी ढाका का रुख़ करेंगी जहां 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। आने वाले दिन और भी ख़ास होंगे क्योंकि आईपीएल 2023 की नीलामी जो आने वाली है। हमारे अनुसार तो इन छह खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोलियां। आपका क्या कहना है?

10.50 am भारत की इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में हलचल हुई है। भारत ने श्रीलंका को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान अपने नाम किया है। अगर भारतीय टीम बाक़ी बचे पांचों टेस्ट (एक बनाम बांग्लादेश और चार बनाम ऑस्ट्रेलिया) जीत जाती है तो वह फ़ाइनल का टिकट प्राप्त कर लेगी।

10.35 am चलिए समय हो गया है पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन का।

शाकिब अल हसन (कप्तान, बांग्लादेश) : यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी पिच थी लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। हम छह महीनों बाद खेल रहे थे लेकिन यह बहाना नहीं हो सकता। हमने पहली पारी की ग़लतियों से सीखा और अच्छा किया। भारत को श्रेय जाना चाहिए जिन्होंने सही जगह पर गेंदबाज़ी की और दबाव बनाया। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बहुत रन बनाए और इसलिए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया। उम्मीद है कि वह आगे और भी शतक लगाएंगे। हमें पांचों दिन अच्छा खेल दिखाना होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि हम एक पारी में बल्ले या गेंद के साथ अच्छा करें। भारत जैसी विश्व की नंबर एक टीम को हराने के लिए आपको चारों पारियों में अच्छा खेल दिखाना होता है।

इस मैच में आठ विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

कुलदीप यादव (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : सच कहूं तो मैं बल्ले और गेंद के साथ अपने प्रदर्शन से ख़ुश हूं। पहली पारी में पिच थोड़ी अधिक तेज़ थी और दूसरी पारी में कठिन हो गई थी। मैं अपनी लय में और तेज़ गति से गेंदबाज़ी करने को देख रहा था। कलाइयों के स्पिनर गेंद को और घुमाव दे सकते हैं जिससे बल्लेबाज़ों को शॉट लगाने में परेशानी होती है। मैं गेंदबाज़ी में विविधता लाने की कोशिश कर रहा था। पिछले एक साल में मैंने सिर्फ़ अपनी लय पर काम किया है ताकि मैं और आक्रामक हो सकूं। रिकॉर्ड बनाना हमेशा ख़ुशी देता है।

के एल राहुल (कप्तान, भारत) : वनडे सीरीज़ हमारी उम्मीदानुसार नहीं गई थी और टेस्ट सीरीज़ में आकर जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण था। हमें इस जीत के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। पिच सपाट हो गई और हमें चिंता नहीं हुई। बल्लेबाज़ आसानी से खेलते हुए रन बना रहे थे। पहले तीन दिनों में गेंद घूम रही थी और खेलना आसान नहीं था। उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने हमारा काम मुश्किल किया। जब साझेदारियां बन रही थी तब हमने मेहनत की और हम जानते हैं कि टेस्ट मैच जीतना कतई आसान नहीं होता। हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की। उस स्थिति से 200 के पार जाना पुजारा, श्रेयस और ऋषभ की बदौलत था। नीचले क्रम ने योगदान देते हुए हमें 400 के पार पहुंचाया। पहली पारी में हमारी गेंदबाज़ी ने मैच बनाया जिसके बाद पुजारा और शुभमन ने उनके एक गेंदबाज़ के चोटिल होने का फ़ायदा उठाते हुए शतक लगाया। मुझे उनके लिए बहुत ख़ुश हूं। हमने काफ़ी समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है और इसलिए हमें चिंता थी कि हम लंबे समय तक कैसे टिक पाएंगे। हमारे पास जो गेंदबाज़ हैं उन्होंने पिच पर गेंद को हरकत करवाई, विशेषकर हमारे तेज़ गेंदबाज़। इन वर्षों में हमने यह तेज़ गेंदबाज़ी क्रम को खड़ा किया है और वह आगे चलकर और बेहतर होते जाएंगे। हमने मैच को जीता है और मैं प्रसन्न हूं। बांग्लादेश ने हमें जीत के लिए बहुत मेहनत करवाई और अब हम कुछ दिन आराम करेंगे।

10.30 am यह पारी दो अलग-अलग हिस्सों में बांटी जा सकती है - सलामी जोड़ी और विशेषकर ज़ाकिर की दृढ़ता और फिर अन्य बल्लेबाज़ों की असहजता। डेब्यू पर शतकवीर बने ज़ाकिर के अलावा केवल शाकिब को इस पिच पर कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही थी। शायद बांग्लादेश इस मैच को और लंबा खींच सकता था अगर मेहदी हसन मिराज आज जल्दी आउट नहीं होते। उनके आउट होने के बाद शाकिब को पता था कि मैच बचाना कठिन होगा और ठीक वैसा ही हुआ।

10:20 am 188 रनों से भारत ने दो टेस्‍ट मैच की सीरीज का पहला टेस्‍ट जीत लिया है। मैच के आखिरी दिन सिराज ने एक, कुलदीप ने दो और अक्षर ने एक विकेट लिया। 12 अंक इस जीत के साथ अंक तालिका में भारत को मिल गए हैं। पुजारा और गिल के शतक भारत के काम आए, वहीं कुलदीप यादव के इस मैच में आठ विकेट भी अहम साबित हुए।

à¤: "जन्मदिन की शुभकामनाएं निखिल जी, आज की जीत आप के नाम"

V.Vashishtha: "साकिब टी 20 खेल रहे हैं उनका विकेट बहुत महत्वपूर्ण था। कुलदीप को विकेट लेने की बधाई और आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां।" - पार्टी का प्रबंध तो बनता है, निखिल बाबू।

Nimesh Pandey : "गुच्छों में विकेट्स का आभास कल ही हो गया था "

113.2
W
अक्षर, तैजुल को, आउट

तैजुल का भी विकेट मिल गया है, ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, पूरी तरह से मिस कर गए, स्‍टंप से जा टकराई गेंद, जीत मिल गई है भारत को

तैजुल इस्लाम b अक्षर 4 (15b 0x4 0x6 36m) SR: 26.66
113.1
अक्षर, तैजुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, डिफेंस किया

ओवर समाप्त 113विकेट मेडन
बांग्लादेश: 324/9CRR: 2.86 
ख़ालिद अहमद0 (1b)
तैजुल इस्लाम4 (13b)
कुलदीप यादव 20-3-73-3
अक्षर पटेल 32-10-77-3
112.6
कुलदीप, अहमद को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर तेजी से अंदर की ओर आई, थाई पैड पर लगकर लेग स्लिप के पास गेंद

केवल तीन बार भारत ने एशिया में खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से अधिक रन ख़र्च किए हैं। मज़ेदार बात यह है कि ऐसा दो बार चटगांव में बांग्लादेश के विरुद्ध हुआ है।

112.5
W
कुलदीप, इबादत को, आउट

एक और विकेट मिल गया है यहां पर कुलदीप को, राउंड द विकेट आकर ऑफ स्‍टंप के बाहर लेंथ बॉल, तेजी से अंदर की ओर आई, खेलने पर मजबूर किया लेकिन गेंद शॉर्ट लेग के हाथों में जा पहुंची

इबादत हुसैन c श्रेयस b कुलदीप 0 (5b 0x4 0x6 6m) SR: 0
112.4
कुलदीप, इबादत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर उछाल के साथ थाई पैड पर लगी

112.3
कुलदीप, इबादत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, डिफेंस किया

112.2
कुलदीप, इबादत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, बैकफुट डिफेंस किया

112.1
कुलदीप, इबादत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया

ओवर समाप्त 1124 रन
बांग्लादेश: 324/8CRR: 2.89 
तैजुल इस्लाम4 (13b)
इबादत हुसैन0 (0b)
अक्षर पटेल 32-10-77-3
कुलदीप यादव 19-2-73-2
111.6
अक्षर, तैजुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, फाइन लेग की ओर रोका

111.5
2
अक्षर, तैजुल को, 2 रन

चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, उछाल मिला गेंद को, कट किया है बैकवर्ड प्‍वाइंट की दिशा में

111.4
अक्षर, तैजुल को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डिफेंस किया बैकवर्ड प्‍वाइंट पर

111.3
अक्षर, तैजुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, डिफेंस किया ऑफ साइड पर

111.2
अक्षर, तैजुल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, ऑन साइड पर डिफेंस किया

111.1
2
अक्षर, तैजुल को, 2 रन

बच गए हैं यहां पर, ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, तेजी से अंदर आई, कट करना चाहते थे लेकिन बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग पर गई

à¤: "जन्मदिन की शुभकामनाएं निखिल जी, आज की जीत आप के नाम"' बहुत बहुत धन्‍यवाद, लेकिन आपको कैसे पता चला कल मेरा जन्‍मदिन था

ओवर समाप्त 1114 रन • 1 विकेट
बांग्लादेश: 320/8CRR: 2.88 
तैजुल इस्लाम0 (7b)
कुलदीप यादव 19-2-73-2
अक्षर पटेल 31-10-73-3
110.6
W
कुलदीप, शाकिब को, आउट

आखिरकार बोल्‍ड कर दिया है कुलदीप ने, एक और बार स्‍लॉग स्‍वीप करने जा रहे थे, लेग स्‍टंप लेंथ बॉल थी, धीमी गेंद कर दी थी, पूरी तरह से चूके और जाना होगा यहां पर बांग्‍लादेश के कप्‍तान को

शाकिब अल हसन b कुलदीप 84 (108b 6x4 6x6 128m) SR: 77.77
110.5
कुलदीप, शाकिब को, कोई रन नहीं

रूम बनाया, लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, प्‍वाइंट पर कट किया

110.4
4
कुलदीप, शाकिब को, चार रन

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, स्‍लॉग स्‍वीप कर दिया है डीप मिडविकेट की दिशा में, किसी के पास कोई मौका नहीं

110.3
कुलदीप, शाकिब को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर फुलर, डिफेंस किया आसानी से

110.2
कुलदीप, शाकिब को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, बैकवर्ड प्‍वाइंट पर रोका

110.1
कुलदीप, शाकिब को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, प्‍वाइंट की ओर कट किया

सिराज की जगह कुलदीप

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप