इंग्लैंड vs भारत, पहला वनडे at लंदन, इंग्लैंड में भारत, Jul 12 2022 - पूरा स्कोरकार्ड

परिणाम
पहला वनडे (D/N), द ओवल, July 12, 2022, भारत का इंग्लैंड दौरा
(18.4/50 ov, T:111) 114/0

भारत की 10 विकेट से जीत, 188 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
6/19
jasprit-bumrah
इंग्लैंड पारी
भारत पारी
जानकारी
इंग्लैंड  (50 अधिकतम ओवर)
बल्लेबाज़ी Rbm4s6sSR
b बुमराह059000.00
c †पंत b बुमराह720301035.00
c †पंत b बुमराह023000.00
c †पंत b शमी014000.00
c सूर्यकुमार b शमी3032626093.75
b बुमराह0812000.00
c & b पी कृष्णा1418312077.77
b बुमराह2126533080.76
b शमी87920114.28
b बुमराह1526302057.69
नाबाद 6790185.71
अतिरिक्त(lb 2, w 7)9
कुल25.2 Ov (RR: 4.34)110
विकेट पतन: 1-6 (जेसन रॉय, 1.4 Ov), 2-6 (जो रूट, 1.6 Ov), 3-7 (बेन स्टोक्स, 2.4 Ov), 4-17 (जॉनी बेयरस्टो, 5.3 Ov), 5-26 (लियम लिविंगस्टन, 7.5 Ov), 6-53 (मोईन अली, 13.5 Ov), 7-59 (जॉस बटलर, 14.3 Ov), 8-68 (क्रेग ओवर्टन, 16.3 Ov), 9-103 (ब्राइडन कार्स, 23.2 Ov), 10-110 (डेविड विली, 25.2 Ov)
गेंदबाज़ीOMRWइकॉनमी0s4s6swdNB
703134.42295010
2.4 to बी ए स्टोक्स, कैच की बड़ी अपील और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी, शमी लाला ने इंग्लैंड को किया परेशान, छठे स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी, हवा में अंदर आती चली गई, स्टोक्स शरीर के पास बल्ला रखकर उसे डिफेंस करना चाहते थे लेकिन बल्ले और पैड के बीच हल्का सा गैप था और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेने के बाद पंत के पास जाने के लिए उतना गैप काफ़ी था, पंत ने दायीं तरफ तेज़ गति से जा रही गेंद को एक हाथ से लपका और इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. 7/3
14.3 to जे सी बटलर, पहली शॉर्ट पिच गेंद पर चौका मिला था और दूसरी वाली पर विकेट मिला है, छोटी गेंद को बैकफुट पर जाकर हवा में पुल किया बटलर ने, बिल्कुल कंट्रोल में नहीं थे, स्क्वायर लेग सीमा रेखा के दो-तीन इंच पहले सूर्या ने कैच पकड़ा और बटलर पवेलियन वापस, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी क्रम की आख़िरी उम्मीद का भी अस्त हो गया है. 59/7
16.3 to सी ओवर्टन, बोल्ड-बोल्ड-बोल्ड,कमाल के शमी, गजब की गेंद, चौथे स्टंप पर गुडलेंथ, गिरने के बाद अदंर आई गेंद और बल्लेबाज़ की रक्षात्मक ढाल को तार-तार करते हुए जाकर लगी विकेट पर, गिल्लियां गई हवाई यात्रा पर और ओवरटर्न पवेलियन. 68/8
7.231962.59382020
1.4 to जे जे रॉय, रॉय की परेशानियों का अंत ही नहीं हो रहा है, बुमराह ने फुल लेंथ पर गेंद डाली, छठे स्टंप पर, रॉय एक बार फिर शरीर से दूर ड्राइव लगाने चले गए, गेंद अंदर आई, बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स पर जा लगी, भारत को दूसरे ओवर में बुमराह ने दिलाई पहली सफलता और अपने घरेलू मैदान पर रॉय डक बनाकर पवेलियन लौट गए. 6/1
1.6 to जे ई रूट, बाहरी किनारा और अतिरिक्त उछाल के साथ बुमराह ने रूट की जड़ उखाड़ दी, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पांचवें स्टंप पर, रूट फ्रंटफुट पर आ गए और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने का प्रयास किया, गेंद ऊपर उठी और रूट के पास बल्ला उसकी लाइन से हटाने का कोई मौक़ा नहीं दिया, ऊपरी किनारे को चूमकर गेंद गई पंत के दस्तानों में, बुमराह के डबल विकेट मेडन ओवर ने मेज़बान टीम को हिला डाला. 6/2
5.3 to जे एम बेयरस्टो, बाहरी किनारा और स्पाइडरमैन पंत ने लपका एक और लाजवाब कैच, एक बार फिर बुमराह ने क्रीज़ के कोने से डाली गेंद, गुड लेंथ से अंदर आती हुई गेंद को बेयरस्टो ने सीधे बल्ले से रोका, ऑफ स्टंप के बाहर से हरकत कर रही गेंद ने लिया चेहरा खुले हुए बल्ले बाहरी किनारा और गई कीपर और पहली स्लिप के बीच जहां पंत पहले बायीं तरफ जा रहे थे, अंतिम समय पर उन्होंने दायीं तरफ डाइव लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया, इंग्लैंड को लग गया चौथा झटका. 17/4
7.5 to एल एस लिविंगस्टन, कदमों का इस्तेमाल किया और इन्हीं कदमों के सहारे पवेलियन वापस जाना होगा, यह बूम बूम बुमराह का स्टाइल है लिविंगस्टन बाबू, इतनी आसानी से आपको शॉट नहीं लगाने देंगे, ऑफ स्टंप पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर फ्लिक करना चाहते थे फुल गेंद को, बुमराह ने इन स्विंग गेंद को स्टंप्स के भीतर रखा और आगे की गेंद लेग स्टंप पर जाकर लगी, आठ ओवरों के भीतर इंग्लैंड ने अपनी आधी टीम को गंवा दिया है. 26/5
23.2 to बी कार्स, डंडा उड़ाते हुए बुमराह ने खोला पंजा, लेंथ गेंदों के बाद अपने हथियार के पास चले गए, क्रीज़ के कोने से यॉर्कर गेंद, मिडिल स्टंप पर एकदम जड़ में, कार्स के पास बल्ला नीचे लेकर आने तक का समय नहीं था और गोली की गति से गेंद जा लगी मिडिल स्टंप पर, इंग्लैंड ऑलआउट होने की कगार पर अब. 103/9
25.2 to डी जे विली, रचनात्मक होने का प्रयास किया और बुमराह आपको ऐसा करने देंगे नहीं, बोल्ड करते हुए इंग्लैंड की पारी को समेट दिया जसप्रीत बुमराह ने, देखा कि विली स्कूप करने की कोशिश कर रहे थे, 145 किलोमीटर की गति से मिडिल और लेग स्टंप पर यॉर्कर गेंद डाली और स्टंप्स बिखेर दिए, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने बनाए केवल 110 रन. 110/10
402205.50133000
502615.20226000
13.5 to एम एम अली, अबकी बार कृष्णा कैच पकड़ लेंगे, आगे डाली हुई गेंद ऑफ़ स्टंप पर, गिरने के बाद गेंद अंदर आई, छोटे फुटवर्क के साथ गेंद को ड्राइव करने का प्रयास लेकिन हाथ में बल्ला मुड़ गया और सीधे बोलर की दिशा में उड़ते हुए गई गेंद, झुकते हुए कैच पकड़ा कृष्णा ने और इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा. 53/6
201005.0070100
भारत  (लक्ष्य: 111 रन, 50 ओवर में)
Unlocking the magic of Statsguru
AskESPNcricinfo Logo
मैच की जानकारियां
केनिंगटन ओवल, लंदन
टॉसभारत, पहले गेंदबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2022
प्लेयर ऑफ़ द मैच
सीरीज़ परिणामभारत आगे 3-मैच की सीरीज़ 1-0
मैच नंबरवनडे नं. 4424
मैच के दिन12 जुलाई 2022 - दिन-रात का मैच (50-ओवर का मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>