मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

आयरलैंड vs भारत, तीसरा टी20आई at डबलिन, आयरलैंड बनाम भारत, Aug 23 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

रद्द
तीसरा टी20आई, डबलिन (मैलाहाइड), August 23, 2023, भारत का आयरलैंड दौरा
पिछलाअगला

बिना गेंद फेंके मैच रद्द

6.23 pm चलिए, कह सकते हैं कि सीरीज़ में पैसा वसूल भले ना हुआ हो, भारत ने लगातार 10वीं बार तीन-मैच के टी20आई सीरीज़ को अपने नाम किया है। अब मुलाक़ात होगी सीधे एशिया कप में। तब तक निखिल और मुझे इजाज़त दीजिए। शुभ रात्रि और जय हिंद।

आयरलैंड कप्तान पॉल स्टर्लिंग : "हमने थोड़े समय तक अच्छा खेला मैचों में। हमें फ़िनिश करने की ज़रूरत है और अगले सीरीज़ में हमें इन चीज़ों को अमल पर लाना होगा। भारत के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं। यह हमारे लिए अगले साल के टी20 विश्व कप के लिए तैयारी का पड़ाव है। कुछ नए खिलाड़ियों को मौक़े मिलेंगे और हमें उन्हें परखना होगा।"

6.13 pm प्रेज़ेंटेशन का समय आ ही गया। प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने हैं जसप्रीत बुमराह, कहा : "बहुत ख़ुश हूं क्रिकेट में वापसी करते हुए। यह निराशाजनक था क्योंकि सुबह मौसम ठीक था। लेकिन यह तो हमारे नियंत्रण में नहीं है। एक युवा टीम की कप्तानी करना काफ़ी मज़ेदार था। अगर गेम शुरुआत से छोटी भी होती तो भी सारे खिलाड़ी बहुत उत्साहित थे। भारत की कप्तानी करना एक बड़ी बात है और मैं ज़िम्मेदारी का लुत्फ़ लेता हूं। पीठ ठीक है और 10 महीने बाद वापसी करना अच्छा रहा। जब यह सब खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ टीम में आते हैं तो आसान बनता है बतौर कप्तान।"

5.56 pm एक तरफ़ दोनों टीमों के पास मैलाहाइड के मैदान में जमा हुए फ़ैंस को ख़ुश करने की चाह ज़रूर होगी। लेकिन एशिया कप और विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले शायद मेहमान टीम मैदान के पूरे सूखने से पहले खेलने से थोड़ा कतरा रही होगी। आपको क्या लगता है - भारत क्या बुमराह, प्रसिद्ध और तिलक को विश्राम देने की सोच रहा होगा? बताईए कॉमेंट बॉक्स के ज़रिए। आख़िरकार मैच को रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ भारत के लिए सीरीज़ में 2-0 की जीत। सीरीज़ प्रेज़ेंटेशन कुछ ही देर में...

5.44pm इंस्पेक्शन का समय आ ही गया है। उम्मीद है जल्दी ही हम आप को बता सकेंगे कि मैच कितने बजे से शुरू होगा और दोनों टीमों को कितने ओवर मिलेंगे...

5.26pm बताया जा रहा है कि 5 ओवर प्रति टीम के मैच के लिए स्थानीय समय 6:47 pm को कटऑफ़ टाइम रखा गया है। जो अब से लगभग सवा घंटे बाद है। कवर को हटाया जा रहा है, मतलब बारिश रुकी है। अगला इंस्पेक्शन भारतीय समयानुसार 10:15pm, लगभग 20 मिनट बाद है।

पाकिस्तान क्रिकेट (या कहें राजनीति) की बात ही कुछ और है। क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष ज़का अशरफ़ के ऊपर पद से हटाए जाने का ख़तरा है। वैसे अंतरिम प्रधान मंत्री को यह प्रस्ताव किसने भेजा है, यह पढ़कर आप को काफ़ी हंसी आ सकती है...

"जायसवाल को टीम में रहना चाहिए था एशिया कप में" ---- वही सवाल आता है ना फिर, मनोज, किसकी जगह पर? क्या आप रोहित,शुभमन, इशान किशन या के एल राहुल में किसी को ड्रॉप कर सकते हैं?

Prahlad: "यदि आज मैच होता है तो बुमराह को उन सारे ख़िलाडी को अवश्य खिलाना चाहिए जो एशिया कप का हिस्सा है। "

5.06pm शुक्रिया निखिल। वैसे कोई ख़बर तो है नहीं। मैं आज के मैच पर कॉमेंट्री को लेकर काफ़ी उत्साहित था। पिछले मैच में दोनों टीमों के एकादश को भी नोट कर लिया था टॉस में अपडेट के लिए। लेकिन होनी और यूके में बारिश को कौन ही टाल सकता है। लगभग 10 मिनट में एक और नीरीक्षण है, लेकिन फ़िलहाल बहुत आशावादी दृश्य नहीं हैं।

बारिश तो अपने शबाब पर है। इस बीच आगे की अपडेट आपको मेरे साथी देबायन सेन देने के लिए उत्‍सुक हैं, तो चलिए बुला लिया जाए फ‍िर उनको कॉमेंट्री बॉक्‍स में।

4:27 pm बारिश अभी भी है और स्‍थानीय समयानुसार 4.45pm और इंडियन स्‍टैंडर्ड टाइम के अनुसार 9.15 से ओवर घटने शुरू हो जाएंगे।

4:12 pm बारिश अभी भी जारी है और कोई नया अपडेट नहीं है। वैसे इस मैदान का ड्रेनेज सिस्‍टम बेहद अच्‍छा है। बस बारिश रूकनी चाहिए।

आईएलटी20 के दूसरे सीज़न की शुरुआत कब होगी इसकी घोषणा हो गई है तो जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर लीजिए

धन्‍यवाद देबायन। मेरा और बारिश का तो पुराना नाता है। कभी वेस्‍टइंडीज़, कभी लखनऊ तो कभी डबलिन। देखते हैं मुझे कॉमेंट्री करने का कितना मौका मिलेगा इस बार?

3.43pm चलिए अब तक मैलाहाइड में बारिश के रुकने की कोई बात पता नहीं चली है। हालांकि विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि कम ओवरों का भी हो, मैच होने की काफ़ी अच्छी संभावना है। तो चलिए चंद्रयान तो नहीं लेकिन मैं अपने विमान पर बैठकर कुछ देर कॉमेंट्री के बाहर बैठता हूं और ताज़ा ख़बरों पर नज़र रखता हूं। जैसे आज पता चला है कि भारत का पहला विश्व कप वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होगा। लेकिन डबलिन में क्या होगा, और आपके अन्य सवालों का जवाब देने, आज कॉमेंट्री पर पहली बार आएंगे निखिल शर्मा।

3.25pm एशिया कप दल में अपने चयनित होने के बाद शुभमन गिल ने बताया है कि

क्पतान रोहित शर्मा और उनकी जोड़ी इतनी बेमिसाल क्यों है।

जब तक टॉस पर कोई अपडेट नहीं आता, आप एक मज़ेदार बातचीत को फ़ॉलो कर सकते हैं। जो होस्ट हैं वह पाकिस्तान से वास्ता रखते हैं लेकिन ESPNcricinfo हिंदी के स्पेसेस में वह एक रेगुलर हैं। उन्होंने और मैंने भारत-पाकिस्तान राइवलरी पर काफ़ी बातें की।

2.55pm विश्व कप में नंबर 4 कौन होगा? यह तो वक़्त ही बताएगा, हालांकि युवा तिलक को 2019 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी का समर्थन मिला है।

आज कुछ देर पहले ब्रॉडकास्ट पर प्रसिद्ध कृष्णा बोले: "(चंद्रयान के बारे में) टीम फ़ॉलो कर रही थी और बस से ही हम देखते आ रहे थे और लैंडिंग देखकर बहुत ख़ुश हुए। मैं अपने प्रॉसेस पर ध्यान दे रहा हूं। अब तक अच्छा किया है लेकिन मुझे और बेहतर लय प्राप्त करनी होगी। मैं बेहतर निरंतरता और एक्ज़ीक्यूशन करना चाहता हूं। हम आज के मैच के बारे में बहुत उत्साहित हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं।"

2.45pm पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन का मानना है कि एशिया कप दल में तिलक वर्मा के चयन के चलते अब सूर्यकुमार यादव पर भी बेहतर प्रदर्शन का दबाव बनेगा।

तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर इस दौरे पर भारत के मुख्य कोच सितांशु कोटक ने भी प्रेस से बात की। उनके हिसाब से भारत की धाकड़ पेस जोड़ी अच्छी गेंदबाज़ी कर रही है लेकिन विश्व कप से पहले उन्हें और मैच अभ्यास की आवश्यकता होगी।

2.30pm बस कुछ ही देर में टॉस पर पता चलेगा भारत आज के मैच को प्रयोगशाला के रूप में अप्रोच कर रहा है या नहीं। टॉस में थोड़ी देरी हुई है मैदान पर बारिश के चलते

एशिया कप टीम चयन के तुरंत बाद भारत के बल्लेबाज़ी क्रम पर काफ़ी बातें होने लगीं। कप्तान रोहित शर्मा ने लचीलेपन की बात पर ज़ोर दिया, तो वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने नंबर 4 के लिए अपने विकल्पों को ज़ाहिर किया

"चंद्रयान 3 मिशन ने पहले ही हमें गौरवान्वित किया है और मेरे जन्मदिन को विशेष बना दिया है। मैं अब अपने जन्मदिन के उपहार के रूप में रिंकू की एक और विशेष पारी चाहूंगा ताकि वह अपनी पहली ही श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज जीत सके !!" --- यह तो बहुत अच्छी बात कही है आपने मुस्तफ़ा। जन्मदिन की बधाई और इसी तरह क्रिकेट से प्रेम करते रहिए और जीवन में बड़ी चीज़ें हासिल करिए।

वैसे दूसरे मैच में रिंकू को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब ज़रूर मिला, लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और कप्तान जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी देखने लायक रही।

2.08pm पिछले मुक़ाबले में रिंकू सिंह को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला। इस परिपक्व खिलाड़ी ने बड़े स्टेज पर यह साबित कर दिया कि उनकी ख्याति केवल आईपीएल तक सीमित नहीं और वह अपने मारे पांच छक्कों से कहीं ज़्यादा हैं।

मौसम अपडेट: आज दिन के शुरुआत में मैलाहाइड के मैदान के पास काले, घने बादल छाए हुए थे और दोपहर 3 या 4 बजे के क़रीब बारिश की संभावना बताई जा रही थी। हालांकि वर्तमान पूर्वानुमान बेहतर है और अगर बारिश हुई भी तो आज शाम 8 बजे से ही होनी चाहिए। इसका मतलब हमें पूरी टी20 गेम मिल जानी चाहिए

2.01 pm नमस्कार, स्वागतम और जय हिंद। आज का दिन वैसे भी हमारे अंतरिक्ष अनुसंधान इतिहास में एक यादगार कड़ी है। क्या भारतीय क्रिकेट टीम भी आयरलैंड को पछाड़कर टी20आई सीरीज़ में 3-0 के क्लीन स्वीप के साथ इस दिन को और स्पेशल बनाएगी? इस बात की गवाही के लिए कॉमेंट्री बॉक्स में मैं हूं देबायन सेन और आज मेरे साथ होंगे मेरे साथी निखिल शर्मा। वैसे आप को बता दें कि दूसरे टी20आई के बाद एशिया कप दल की घोषणा हो चुकी है। न्यूज़ के नज़रिए से यह काफ़ी व्यस्त हफ़्ता साबित हुआ है।