सटीक यॉर्कर के साथ क्लीन बोल्ड करते हुए अर्शदीप ने भारत की जीत पर मुहर लगा दी, इसी के साथ भारत ने इस मैच और टी20 सीरीज़ को अपने नाम कर लिया, मिडिल स्टंप पर इन स्विंग होती यॉर्कर गेंद को लेग साइड पर मारने से चूके, लेग स्टंप के जड़ पर जाकर लगी गेंद और भारत ने सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली
3.08 pm फ़्लोरिडा में आकर भारत ने वनडे सीरीज़ की तरह टी20 सीरीज़ को भी अपने नाम कर लिया है। अब कल टीम के पास एक और मैच अपने नाम करने का मौक़ा होगा। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और दया को दीजिए इजाज़त। कल फिर होगी मुलाक़ात एक और रोमांचक मुक़ाबले के साथ। शुभ रात्रि।
निकोलस पूरन (कप्तान, वेस्टइंडीज़) : भारत ने बढ़िया शुरुआत की थी लेकिन हमने उन्हें रोकने में अच्छा काम किया। मुझे लगा कि 190 एक सम्मानजनक स्कोर था। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद मैं रन आउट हो गया जो निराशाजनक था। डॉमिनिक ड्रेक्स और अकील हुसैन इस सीरीज़ में हमारे लिए शानदार रहे हैं। अन्य गेंदबाज़ों को खेल के बारे में समझना होगा और बेहतर बनना होगा। भारत को सीरीज़ अपने नाम करने के लिए पूरा झेय दिया जाना चाहिए। एक टीम के तौर पर हम मैच जीतना चाहते हैं। कल हमारे पास एक और मौक़ा होगा। हमें विश्व कप की तैयारी करनी है और हमारे खिलाड़ियों के पास मैच खेलने का अवसर होगा। आवेश ख़ान (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : पिछले दो मैचों में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसलिए आज के प्रदर्शन से मैं बहुत प्रसन्न हूं। आज मैंने मुश्किल लेंथ पर गेंदबाज़ी की। मैं अपने कोच के साथ बातचीत करता रहता हूं। कप्तान और कोच ने मेरा समर्थन किया और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने का अवसर दिया। कल एक और मैच मिलेगा जहां मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा। जब गेंद विकेट पर फंसती है तब मैं गति में मिश्रण करता रहता हूं। जब सभी भारत का प्रोत्साहन करते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि हम भारत में खेल रहे हैं।रोहित शर्मा (कप्तान, भारत) : हम जानते थे कि यह आसान मैच नहीं होगा। हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की और एक बढ़िया स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जिस तरह हमने गेंदबाज़ी की वह सराहनीय था। पिच पर गेंदबाज़ों के लिए मदद थी। मुझे लगा कि 191 एक अच्छा स्कोर था लेकिन वेस्टइंडीज़ जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ी क्रम के सामने कोई भी स्कोर बड़ा नहीं होता है। बल्लेबाज़ों ने चतुराई दिखाई और साझेदारियां निभाई। इसके बाद गेंदबाज़ों ने जोड़ियों में काम किया और लगातार अंतराल पर विकेट झटके। हम आवेश की प्रतिभा के बारे में जानते हैं। किसी भी खिलाड़ी के बुरे दिन आते हैं। हम अपने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैच खेलने का अवसर देना चाहते हैं। आवेश ने अपनी ऊंचाई का बढ़िया इस्तेमाल किया। मैं आज मैदान पर मौजूद समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
2.53 pm क्या दमदार प्रदर्शन किया भारतीय गेंदबाज़ों ने। ट्रिनिडैड और सेंट किट्स में चमकने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने फ़्लोरिडा में अपने प्रदर्शन को बरक़रार रखा और मेज़बान टीम को धूल चटाई। 192 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए आवेश ख़ान ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ को बैकफ़ुट पर धकेला। इसके बाद ख़तरनाक लग रहे पूरन रन आउट हुए और वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।भारत की ओर से युवा सुपरस्टार अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश ख़ान ने दो-दो शिकार किए। अक्षर पटेल को भी दो विकेट मिले लेकिन वह काफ़ी महंगे साबित हुए। सीरीज़ तो भारत ने अपने नाम कर ली है लेकिन अभी एक और मुक़ाबला खेला जाना है। कल इसी मैदान पर यह दोनों टीमें इस सीरीज़ और इस दौरे का अंतिम मैच खेलेंगी।
मैच का अंतिम ओवर डालेंगे अर्शदीप, इसका अर्थ यह है कि भुवनेश्वर कुमार को अपना कोटा पूरा करने का मौक़ा नहीं मिलेगा
क्रीज़ में पीछे जाकर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को रोक दिया ऑफ साइड पर
हवाई फायर करने के प्रयास में किनारा लेकर हवा में टंग गई गेंद, कवर प्वाइंट की गैप में गिरी
फुल गेंद लेग स्टंप के बाहर, स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश में असफल रहे, पैड पर लगकर गेंद गई शॉर्ट थर्ड के पास
बैकफुट से कट किया पांचवें स्टंप की छोटी गेंद को स्वीपर कवर के खिलाड़ी के पास
बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में ऑफ स्टंप से लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ के पास दे मारा
ओवर द विकेट से ऑफ ब्रेक गेंद, ऑफ स्टंप पर अंदर आती हुई, क्रीज़ में पीछे जाकर स्पिन के साथ खेला डीप मिडविकेट पर
दीपक हुड्डा डालेंगे 19वां ओवर
यॉर्कर के साथ अपना ओवर समाप्त करना चाहते थे, फुल टॉस गेंद कर दी लेग स्टंप पर, मकॉए उसका फायदा नहीं उठा पाए और ऑफ साइड पर खेला, सिंगल लेने का प्रयास किया और जोड़ीदार ने उन्हें वापस भेजा
लेग स्टंप पर जड़ में गेंद और अर्शदीप की पगबाधा की अपील को स्वीकार किया अंपायर ने, ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जाएगी और इसलिए मकॉए ने रिव्यू मांग लिया, इन स्विंग होती यॉर्कर गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी, बल्ले पर तो लगी नहीं, पैड के साथ संपर्क हुआ लेग स्टंप के बाहर और तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर निकल जाती, मैदान पर अंपायर को अपना फ़ैसला बदलना होगा
यॉर्कर के प्रयास में फुल टॉस गेंद, ऑफ स्टंप से स्लाइस कर दिया प्वाइंट की ओर जहां फील्डर मुस्तैद था
अंतिम बल्लेबाज़ ओबेद मकॉए अब बल्लेबाज़ी करने के लिए उतर रहे हैं
अर्शदीप का स्पेशल यॉर्कर और बोल्ड हो गए ड्रेक्स, इन स्विंग यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप पर, सीधे बल्ले से रोकना चाहते थे लेकिन गेंद अंदर की तरफ़ आई, बल्ले और पैड के बीच से होती हुई जा लगी ऑफ स्टंप पर, भारत को मिली एक और सफलता और मैच समाप्ति की ओर बढ़ता हुआ
मोटा बाहरी किनारा लेकर हवा में टंग गई गेंद लेकिन मिडऑफ से आगे भाग रहे फील्डर से आगे गिर गई, फुल टॉस गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेग साइड पर, बल्ले का चेहरा जल्दी बंद कर दिया जिससे गेंद बल्ले के किनारे पर लगी
अर्शदीप सिंह अब
बैकवर्ड स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पार भेज दिया चौके के लिए, आधी पिच पर थी छोटी गेंद और वह भी लेग स्टंप पर, घुटना नीचे टिकाया और आड़े हाथों लिया
आर्म बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ पर, मिडिल स्टंप से बैकफुट पर जाकर उसे फ्लिक कर दिया लेग साइड पर
टांग पकड़कर डाली गई एक और तेज़ गति की फुल गेंद, स्वीप करना चाहते थे और गेंद पैड पर लगकर गई पंत के पास से डीप फाइन लेग पर
पिछली बार ऑफ स्टंप के बाहर तो इस बार लेग स्टंप के, दिशाहीन फुल गेंद
आर्म बॉल ऑफ स्टंप से कुछ ज़्यादा ही बाहर, वाइड
लेंथ गेंद को लेग स्टंप के बाहर से स्लॉग करना चाहते थे, उछाल कम मिला जिससे चकमा खा गए
स्वीप करने की कोशिश की थी, लेग स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को, चूके और पैड पर लगी गेंद
1W | ||||
2W | ||||
1W | 1W | |||
सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड, लॉडरहिल | |
टॉस | वेस्टइंडीज़, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
सीरीज़ परिणाम | भारत आगे 5-मैच की सीरीज़ 3-1 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1725 |
मैच के दिन | 6 अगस्त 2022 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 20 • वेस्टइंडीज़ 132/10