मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
रिपोर्ट

शार्दुल ठाकुर की रिकॉर्ड पारी के बाद बुमराह के 2 विकेट ने कराई टीम इंडिया की वापसी

चोट के बाद वापसी कर रहे क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लेकर भारत को एक बार फिर कम स्कोर पर समेटा

इंग्लैंड 53/3 (मलान 26, रूट 21, बुमराह 15/2, उमेश 15/1), भारत 191/10 (ठाकुर 57, कोहली 50, वोक्स 4-55, रॉबिन्सन 3-38) से 138 रन पीछे
लगातार दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम एक कम स्कोर पर आउट हुई, लेकिन गेंदबाज़ों ने तीन विकेट ज़ल्दी चटकाकर टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा।
अगस्त 2020 के बाद पहली बार कोई प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे क्रिस वोक्स ने चार और शानदार फ़ॉर्म में चल रहे ऑली रॉबिन्सन ने तीन विकेट लेकर भारत की पारी को सिर्फ 191 रन पर ही समेट दिया। भारतीय बल्लेबाज़ों ने शुरूआत तो की लेकिन विराट कोहली को छोड़कर कोई भी इसे बेहतर पारी में नहीं बदल सका। कोहली अर्धशतक बनाकर रॉबिन्सन का इस सीरीज़ में चौथी बार शिकार हुए।
लेकिन मैच के रूख़ को पलटा इशांत की जगह टीम में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर ने, जिन्होंने सिर्फ़ 36 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वह इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बने और सुनिश्चित किया कि जब वह और उनके साथी गेंदबाज़ी करने आए तो उनके पास कुछ रन रहें।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहली सफलता वापसी क्रिस वोक्स ने दिलाई, जब उन्होंने एक लेंथ गेंद से रोहित को विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। वहीं दूसरी तरफ रॉबिन्सन ने भी एक अदर आती बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर, दूसरे सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को पवेलियन भेजा। दोनों ने लगातार सात मेडेन ओवर फेंक बल्लेबाज़ों को बांधे रखा।
पहले स्पेल में चार ओवर में 20 रन लुटाने वाले जेम्स एंडरसन ने दूसरे स्पेल में वापसी की और चेतेश्वर पुजारा को विकेट के पीछे लपकवाकर मैच में अपनी पहली सफलता दर्ज की। पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान कोहली का साथ देने आश्चर्यजनक रूप से रवींद्र जाडेजा आए।
कोहली को 22 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, जब वोक्स की एक बाहर निकलती गेंद पर पहले स्लिप में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने उनका कैच टपका दिया। हालांकि रूट ने तुरंत भूल-सुधार करते हुए वोक्स के अगले ओवर में जाडेजा का कैच लपक लिया।
लीड्स की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले कोहली इस पारी में भी फ़ॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने ऑफ़ साइड की ओर कुछ खूबसूरत ड्राइव खेलें। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद वह रॉबिन्सन की अंदर आती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेट के पीछे बेयरस्टो ने दिन का अपना तीसरा कैच पूरा किया। इस समय भारत का स्कोर 105 रन पर 5 विकेट था।
अब पारी को संभालने की जिम्मेदारी ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत पर थी, लेकिन दोनों ने क्रीज़ पर जमने के बाद सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया। रहाणे (14 रन, 47 गेंद) क्रेग ओवर्टन की बाहर निकलती गेंद पर तीसरे स्लिप में मोईन अली को कैच दे बैठे तो पंत (9 रन, 33 गेंद) को भी मोईन ने वोक्स की एक धीमी गेंद पर मिड ऑफ़ पर लपका। इससे तीन गेंद पहले ही पंत को स्लिप में ओवर्टन के हाथों जीवनदान मिला था, लेकिन वह इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए और ख़राब शॉट खेल आउट हुए।
इसके बाद शार्दुल ने उमेश यादव के साथ पारी को तेज़ी से आगे बढ़ाया। उन्होंने कुछ खूबसूरत ड्राइव और कुछ धमाकेदार स्ट्रोक खेले। उन्होंने रॉबिन्सन की लेंथ गेंद को मिडविकेट की दिशा में पुल करके छक्का लगाया और सिर्फ़ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इंग्लैंड में सबसे तेज़ अर्धशतक और भारत के लिए कपिल देव (30 गेंद) के बाद दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है।
अर्धशतक पूरा करने के बाद शार्दुल, वोक्स की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और इसके बाद सिर्फ़ एक रन और चार गेंदों के अंतराल पर भारत ने अंतिम दो विकेट भी गंवा दिया।
बुमराह ने चौथे ओवर में ही इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को पवेलियन भेजकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई। लेकिन इसके बाद डाविड मलान और जो रूट जम गए और 11.3 ओवर में ही 46 रन की तेज़ साझेदारी की। सीरीज़ के तीन मैचों में तीन शतक जमाकर शानदार फ़ॉर्म में चल रहे रूट इस साझेदारी के दौरान अधिक आक्रामक थे और उन्होंने सिर्फ़ 25 गेंदों में ही 21 रन बनाए।
हालांकि दिन के अंतिम ओवरों में उमेश यादव ने उनका ऑफ़ स्टंप बिखेरकर भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद मलान का साथ देने आए नाइट वाचमैन ओवर्टन ने जिम्मेदारी से बल्लेबाज़ी की और सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड दिन के अंत में कोई और विकेट नहीं गंवाए।

मैट रोलर @mroller98 ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप