मैच (11)
आईपीएल (3)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
WT20 Qualifier (2)
County DIV1 (2)
County DIV2 (3)
ख़बरें

आंकड़े : टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक के मामले में ठाकुर ने सहवाग को पीछे छोड़ा

अपनी आतिशी पारी के दौरान ठाकुर ने इंग्लैंड में सबसे तेज़ अर्धशतक का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया

31 - शार्दुल ठाकुर ने मात्र 31 गेंद में अर्धशतक लगाया, यह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 1982 में पाकिस्तान के ​ख़िलाफ़ कराची में 30 गेंद में अर्धशतक लगाया था। हालांकि, इसी के साथ ठाकुर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के ही ख़िलाफ़ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था। अगर स्ट्राइक रेट की बात करें, तो ठाकुर की 36 गेंद में 57 रन की पारी भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज़ पारी है। 1982 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कपिल देव ने 55 गेंद में 89 रन की पारी खेली थी
1 - ठाकुर ने इंग्लैंड में सबसे तेज़ टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले इयन बॉथम ने 1986 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 32 गेंद में अर्धशतक लगाया था। यह अर्धशतक भी ओवल में ही बना था। साथ ही यह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लगाया गया तीसरा सबसे तेज़ अर्धशतक भी है। उनसे आगे फ़ॉफ़ी विलियम्स और टिम साउदी हैं। विलियम्स ने 1948 में 28 गेंद में अर्धशतक और साउदी ने 2008 में 29 गेंद में अर्धशतक लगाया था।
23.33 - ​अजिंक्य रहाणे का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में औसत 23.333 है। यह किसी एक टीम के ख़िलाफ़ 20 या उससे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले शीर्ष छ​ह बल्लेबाज़ों का दूसरा सबसे ख़राब औसत है। ऐलक बैनरमैन ने 1879 से 1893 के बीच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 28 टेस्ट की 50 पारियों में 23.08 की औसत से 1108 रन बनाए थे।
11 - जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार अगर किसी बल्लेबाज़ को आउट किया है, तो वह चेतेश्वर पुजारा हैं। इस मैच में एंडरसन ने पुजारा को 11वीं बार आउट किया, यह किसी भी बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ किसी गेंदबाज़ का संयुक्‍त प्रदर्शन है, उन्‍होंने पीटर सीडल की बराबरी की। 11 में से नौ बार उन्होंने पुजारा को इंग्लैंड में आउट किया जो पिछले 20 सालों में किसी गेंदबाज़ का किसी बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, ऐसा करके उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की बराबरी की, जिन्होंने माइकल क्लार्क को घरेलू टेस्ट में नौ बार आउट किया था। वहीं बेन स्टोक्स भारत में अश्विन द्वारा नौ बार आउट हुए हैं।
7 - जसप्रीत बुमराह 2021 में सात बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए। एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा शून्य पर आउट होने के मामले में उन्होंने बिशन सिंह बेदी की बराबरी ​की, जो 1974 में एक साल में सात बार 10 पारियों में शून्य पर आउट हुए थे। एक साल में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड मार्वन ढिल्लन के नाम है, जो 2002 में दस बार शून्य पर आउट हुए।
13 - 1983 के बाद यह पहला मौका है, जब ओवल के मैदान पर पहले दिन 13 विकेट गिरे हैं।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है। @nikss26