इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने बताया रूट को आउट करने का तरीका
अगर जो रूट को रोकना है तो उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने से रोकना होगा : हार्मिसन

पिछले मैच में रूट ने प्वाइंट और थर्डमैन एरिया में अपने 50 फ़ीसदी से ज़्यादा रन बनाए थे। • Getty Images
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।