बल्ले का ऊपरी किनारा, गेंद कीपर के ऊपर से सीमा रेखा तक और बेंगलुरु की टीम अभी टूर्नामेंट में बनी हुई है यह पक्का है, आठ विकेट से जीत लिया मैच, बैक ऑफ लेंथ थी, पुल करने गए थे, गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया
GT vs RCB, 67वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 19 2022 - मैच का परिणाम
RCB की 8 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी
हार्दिक अब GT के लिए IPL में 413 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, उन्होंने शुभमन गिल के 403 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा
RCB और GT के द्वारा IPL में यह अब तक का एक मैच में सबसे कम कुल रनों (338) का रिकॉर्ड है
चलिए आज के लिए बस इतना ही, हमें यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत। कल एक बार दोबारा से आप सभी से होगी मुलाकात, तब तक के लिए शुभरात्रि।
प्लेयर ऑफ द मैच, विराट कोहली : बहुत इमोशंस थे आज, मैं बस चलना चाहता था। आज का मैच हमारे लिए अहम था। एक कार्यक्रम में बात करते हुए मैंने जतिन और भज्जू पा से कह रहा था कि मैंने टीम के लिए कुछ नहीं किया बस यही मुझे चुभ रहा था, मैं खुश हूं कि आज मैं ऐसा कर पाया अपनी टीम को दो अंक दिला पाया। आपको बस परस्पेक्टिव सही रखना होता है, आपसे उम्मीदें होती है क्योंकि इतने सालों तक आपने किया है। आपको बस मेहनत करते रहना होता है कौशल पर चलते रहना होता है। कल मैंने 90 मिनट तक नेट पर बिताए, मैं हर गेंद पर क्लीयरिटी चाहता था। मैं आज रिलेक्स था हर गेंद को खेलते हुए, सोच नहीं रहा था कि अब तक क्या हुआ है। मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है, ऐसा मेरे साथ 2014 में हुआ था, मैं शिकायत नहीं कर सकता हूं। मैं कभी टीम से बाहर हुआ तो कहीं मैंने टीम को मैच जिताए। मैं बस सिर नीचे करके अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैंने जब सबसे पहली बॉल शमी की खेली तो मुझे लगा कि आज है कुछ बात, मैं लेंथ बॉल खेल सकता हूं। पहले ही शॉट से मुझे पता था कि आज मुझे अपने शॉट को बैक करना होगा। इस पूरे आईपीएल, इस पूरे समय मुझे कोई शिकायत या पछतावा नहीं है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे प्रशंसक मिले हैं।
प्रेजेंटेशन पर फाफ डुप्लेसी, कप्तान बेंगलुरु : हम लगातार अपने खिलाड़ियों से बात कर रहे थे, अधिकतर सीजन हम ऐसा नहीं कर सके जो करना चाहते थे। यह वह मूवमेंट है जिसका हमें इंतजार था। विराट कितना इमोशनल है मैं जानता हूं वह कैसा है। मैं बस उसको पंप अप कर रहा था, क्योंकि उसके बहुत इमोशन थे। उसकी एनर्जी देखकर बहुत अच्छा लगा। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो हमें समय समय पर विकेट मिलते रहे, हमारे लिए यह अच्छा रहा, हमने फील्डिंग अच्छी की, मैंने रन आउट किया और मैक्सवेल का वो रन आउट। मैं बस रन आउट करके यही बताना चाह रहा था कि मेरा मजबूत आर्म है। आज की रात हमारे लिए बहुत अहम थी। आप टूर्नामेंट का अंत इस तरह से करना चाहते थे। हम बस मेहनत ही कर सकते हैं यही हमारे साथ है। आज का दिन हमारा था।
बेंगलुरु की जीत के साथ एक बात तो तय हो गई है कि सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं।
ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए ग्लेन मैक्सवेल, बेंगलुरु : हम गेंदबाजी में दूसरी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे। हम इसमें कामयाब रहे और मैंने विकेट भी लिया। लेकिन अच्छा है कि हम बल्लेबाजी में डोमिनेट करने में कामयाब रहे। मैं बस अपनी लेंथ को सही रखने की कोशिश कर रहा था, मुझे पिच से मदद मिल रही थी। लड़के बहुत फोकस थे, हम सोचते हैं कि हम अंतिम चार में पहुंचने के हकदार हैं।
ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए हार्दिक पंड्या, गुजरात टाइटंस के कप्तान : हम पार स्कोर तक ही बना सके। हम सोच रहे थे कि धीमी गति की गेंद करेंगे, पेस में चेंज करेंगे तो अच्छा रहेगा, लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके। हम एक के बाद एक विकेट खो रहे थे, यही हमें अगले मैचों में नहीं करना है। प्लेऑफ में जब हम पहुंचेंगे तो जल्दी विकेट नहीं खोना चाहेंगे। यह मैच हमारे लिए सीख की तरह से है और इसको इसी तरह से देखते हैं। ऋद्धिमान साहा को हल्की हैमस्ट्रिंंग थी तो हमने उन्हें आराम देने का सोचा।
11:18 pm विराट कोहली के जिस अंदाज का आरसीबी को इंतजार था, वह आज देखने को मिला। वही पुराना आक्रामक अंदाज। यही वजह रही कि आरसीबी के ओपनरों ने पूरी तरह से डोमिनेट किया और गुजरात टाइटंस के दिए 169 के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। इससे पहले जब गुजरात बल्लेबाजी कर रही थी तो लग रहा था कि गेंद फंस कर आ रही थी। हार्दिक ने अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
इस बार कामयाब हो गए इस शॉट में मैक्सवेल, बैक ऑफ लेंथ, अंदर आती हुई, अपर कट कर दिया है थर्ड मैन की दिशा में, बस बल्ले का मुंह खोला
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, अपर कट की कोशिश लेकिन पूरी तरह से चूक गए
गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है मैक्सवेल ने, वन बाउंस चौका साइट स्क्रीन की ओर, चौथे स्टंप पर फुलर, लेग कटर
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
अभिलाष: "विराट कोहली ने बेहतरीन पारी को अंतिम मैचों के लिए बचा के रखा था, उम्मीद होगी यह इस आईपीएल की आखिरी पारी ना हो "
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, धीमी गति से, डीप कवर की ओर धकेलकर सिंगल चुरा लिया
धीमी गति की यॉर्कर मिडिल स्टंप पर, परख गए थे और अंत में स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
इस बार डीपकवर की ओर उटाकर मार दिया है मैक्सवेल ने, पांचवें स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ
लेग स्टंप के काफी बाहर स्लोअर बैक ऑफ लेंथ, अंपायर ने कहा वाइड
रिवर्स स्वीप का प्रयास, पांचवें स्टंप पर फुलर, कनेक्ट नहीं कर पाए, खुद से निराश मैक्सवेल
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, धीमी गति की डीप मिडविकेट की ओर बेहद ही हल्के हाथ से धकेलकर दो रन चुरा लिए
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, धीमी गति की गेंद, वाइड लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, लेग स्पिन, मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया, राशिद भागे गेंद की ओर और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया
बेल्स नहीं गिरने पर युजवेंद्र चहल ने एक बात कही थी, जानिए
राशिद ने आउट कर दिया है कोहली को, स्टंप्स होकर लौट रहे हैं पवेलियन, कदम निकालकर वाइड लांग ऑन की ओर स्लॉग करना चाहते थे, गुगली गेंद थी, पूरी तरह से चूके और पीछे वेड ने स्टंप्स बिखेर दिया, कोहली की एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत
इस बार कोहली का छक्का, ऑफ स्टंप पर ओवर पिच गेंद, लेग स्पिन थी, बस उठाकर मार दिया है साइट स्क्रीन की ओर, कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कोहली
रूम बनाकर स्लॉग करने की कोशिश, लेग स्टंप पर ओवर पिच, बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर गेंद फाइन लेग की ओर गई
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति से, पुल कर दिया है डीप स्क्वायर लेग के बायीं ओर
रिवर्स स्वीप पर छक्का, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेाथ, शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से सीधा बाउंड्री बोर्ड पर जाकर लगी गेंद, कमाल की बल्लेबाजी
रूम बनाकर खेलना चाहते थे, बैक ऑफ लेंथ को, पूरी तरह से मिस किया
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
वानखेडे़ स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | गुजरात टाइटंस, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 19 मई 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, गुजरात टाइटंस 0 |
ओवर 19 • RCB 170/2
RCB की 8 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी