मैच (17)
ENG vs SA (1)
CPL (2)
UAE Tri-Series (1)
WCPL (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ZIM vs SL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)

GT vs KKR, 63rd Match at अहमदाबाद, आईपीएल, May 13 2024 - मैच का परिणाम

मैच सेंटर 

इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

10.38 pm : मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है। दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया। सभी खिलाड़ी भी एकदूसरे के साथ हाथ मिला रहे हैं। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंकों का बंटवारा हुआ और इसी के साथ इस बात की पुष्टि हो गई है कि गुजरात टाइटंस की टीम अब प्लेऑफ़ की रेस से बाहर है। साथ ही इस परिणाम के कारण कोलकाता की टीम अब प्वाइंट टेबल में टॉप 2 में रहेगी।

10.32 pm : पिच पर से भी कवर्स को हटा दिया गया है। सभी ग्राउंड स्टाफ़ काफ़ी ज़ोर-शोर से अपने काम में लगे हुए हैं। स्टंप्स लगाया जा रहा है और टॉस के लिए कैमरा भी सेट किया जा रहा है।

10.22 pm धीमी बारिश के बीच कवर्स को हटाया जा रहा है। गिल मैच जर्सी पहन रहे हैं। सुपर सोपर अपने काम में लगे हुए हैं।

अब मैदान पर कोच नेहरा जी और कप्तान गिल भी आए हैं। वह ऑफ़िसियल से कुछ बात कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर भी ऑफ़सियल की तरफ़ चलते हुए, आ रहे हैं।

10.07 pm बारिश अभी भी जारी है। हालांकि मैदान पर कुछ मैच ऑफ़िसियल छाता लेकर आए हैं। कई दर्शक बारिश से बचने के लिए स्टैंड के पिछले हिस्से में खड़े हैं। वहीं कई दर्शक मैदान छोड़ कर वापस जा रहे हैं।

9.15 pm थोड़ी सी रूकावट के बाद एकबार फिर से बारिश शुरू हो गई है। ग्राउंड स्टाफ़ के मुताबिक मैदान को खेल के लिए तैयार करने के लिए 30-40 मिनट का समय लगेगा। 5-5 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ़ टाइम 10.56 pm का है।

9.10 pm कवर्स पर जो भी पानी मौजूद था, उसे हटा दिया गया है। पिच के आस-पास भी कोई ऐसी जगह नहीं है,जहां पानी जमा हुआ है। कुल मिला कर मैच होने के पूरे आसार हैं, अगर बारिश का फिर से आगमन न हो

8.43 pm अच्छी ख़बर लेकर आया हूं। बारिश रुक चुकी है। सुपर सोपर ज़ोर-शोर से अपना काम कर रही है। 10.56 pm कट ऑफ़ टाइम है - 5-5 ओवर के मैच के लिए ...

à¤: "चार टीमें जो प्लेऑफ में पहुंचने वाली हैं - कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंटस " - बाक़ी साथी भी अपने राय रखें

8.06 pm बारिश का मामला कुछ ऐसा है कि यह रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि आप हमें कमेंट बॉक्स में बताइए कि इस साल कौन सी चार टीमें प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली है ? मदद के लिए मैं आपको अंकतालिका का लिंक दे देता हूं।

चलिए तो अब आपको आगे की अपडेट राजन राज देंगे।

7:50 pm अब बहुत तेज बारिश शुरू हो चुकी है।

7:40 pm अभी भी कवर्स पिच पर हैं और लोग आने शुरू हो रहे हैं, जबकि स्टेडियम में तेज म्यूजिक चल रहा है।

इस बीच खबर आई है कि इंग्‍लैंड के खिलाड़ी बटलर, जैक्‍स, टॉप्‍ली, लिविंगस्‍टन स्‍वदेश वापस लौट गए हैं।

7:07 pm कवर्स को अब पिच से हटाया जा रहा है। कुछ ही देर बाद ही कवर्स को दोबारा लगाया जा रहा है। बारिश जहां शुरू हो गई है तो आसमान में तेज बिजली भी कड़क रही है।

6:53 pm खराब मौसम के चलते टॉस में देरी होगी। पिच से अभी कवर्स से पानी हटाना शुरू नहीं किया गया है। पिच के आसपास भी कवर्स लगाए गए हैं।

रसल बनाम राशिद की लड़ाई में कौन मारेगा बाज़ी। गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नज़र।

6:32 pm वैसे अहमदाबाद से खबर आ रही है कि पिछले दो घंटे से पिच को ढका गया है। शाम पांच बजे से बादल आने शुरू हो गए थे। इस समय से ही लोगों ने भी पहुंचना शुरू कर दिया था। लेकिन छह बजे बारिश हुई और उन्‍हें भागना पड़ा। लेकिन अभी फ‍िर से लोगों ने अपनी जगह लेना शुरू कर दिया है। बादल छाए हुए हैं, पिच भी कवर है और उस पर काफी पानी है। देखना होगा कि टॉस समय पर होगा या नहीं।

6:30 pm नमस्‍कार, आदाब और सत श्रीअकाल। मैं हूं निखिल शर्मा और स्‍वागत है आप सभी का एक बार फ‍िर ईएसपीएनक्रिकइंफो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री पर। आज है अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच। एक और जहां कोलकाता अपने नंबर एक के स्‍थान को और मजबूत करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर गुजरात भी प्‍लेऑफ से बाहर नहीं होने की पूरी कोशिश करेगी। आज इस मैच में मेरे साथ बने रहेंगे मेरे साथी राजन राज।

प्लेइंग XI
GT
KKR
खिलाड़ी
रोल
विकेटकीपर बल्लेबाज़
शीर्ष क्रम बल्लेबाज़
विकेटकीपर बल्लेबाज़
मध्य क्रम बल्लेबाज़
गेंदबाज़
बोलिंग ऑलराउंडर
गेंदबाज़
ऑलराउंडर
गेंदबाज़
गेंदबाज़
बल्लेबाज़
बैटिंग ऑलराउंडर
बोलिंग ऑलराउंडर
ऑलराउंडर
विकेटकीपर बल्लेबाज़
गेंदबाज़
गेंदबाज़
मध्य क्रम बल्लेबाज़
गेंदबाज़
गेंदबाज़
गेंदबाज़
शीर्ष क्रम बल्लेबाज़
बोलिंग ऑलराउंडर
गेंदबाज़
गेंदबाज़
मैच की जानकारियां
नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम, अहमदाबाद
टॉसटॉस नहीं हुआ
सीरीज़
सत्र2024
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम)19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50
मैच के दिन13 May 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकगुजरात टाइटंस 1, कोलकाता नाइट राइडर्स 1