GT vs KKR, Report : प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हुआ GT, KKR ने पक्का किया शीर्ष में दो स्थान
KKR अगर अपना अगला मैच जीतती है तो पहली बार उनकी टीम लीग स्टेज में टॉप करेगी
श्रेष्ठ शाह
13-May-2024
बारिश के कारण गुजरात टाइंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला मुक़ाबला रद्द हो गया। इस परिणाम के बाद IPL 2024 में GT की टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है। साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने शीर्ष दो में स्थान पक्का कर लिया है।
KKR के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले GT की टीम आठवें स्थान पर थी। प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए उनके लिए इस मैच को जीतना काफ़ी ज़रूरी था, लेकिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। बारिश के साथ-साथ आंधी भी आई, जिससे स्टेडियम में लगे बैनर उखड़ गए।
इस मुक़ाबले से पहले GT का नेट रन रेट (-1.063) काफ़ी ख़राब था। अगर वह प्लेऑफ़ की रेस में बने रहना चाहते थे तो उन्हें दो बड़ी जीत दर्ज करनी थी। इसके अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं था। दूसरी ओर KKR 18 अंकों के साथ शीर्ष पर था। रद्द हुए मैच के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और यह तय हो गया कि KKR की टीम आसानी से शीर्ष दो में जगह पक्की कर लेगी।
2022 से GT की टीम IPL में हिस्सा ले रही है। पहले सीज़न में ही उन्होंने ट्रॉफ़ी जीती थी और दूसरे सीज़न में वह उपविजेता रहे थे। यह उनके लिए पहला सीज़न है, जब वह प्लेऑफ़ में नहीं पहुंच पाए हैं। 16 मई को उन्हें 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ एक मैच और खेलना है लेकिन अब वह सिर्फ़ 13 अंकों तक ही पहुंच पाएंगे।
वहीं KKR की टीम के पास सोमवार को यह मौक़ा था कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके उन्हें मैच टाइम दिया जाए, क्योंकि फ़िल सॉल्ट बहुत जल्द वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे।
KKR के पास अगला मैच जीतकर नंबर एक स्थान पर समाप्त करने का मौक़ा है। IPL के इतिहास में कभी भी उनकी टीम अंक तालिका में लीग स्टेज के टॉप पर नहीं रही है। अगर वे रविवार को अपने आख़िरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को हरा देते हैं तो वे ऐसा करने में क़ामयाब हो जाएंगे। अगर RR अपने आख़िरी दो मैच नहीं जीत पाती है, तब भी KKR टॉप पर ही रहेगी।
अगर KKR पहले स्थान पर समाप्त भी नहीं करती है तो भी कोई समस्या नहीं है। केवल दो ही बार (2012 और 2014 में) उन्होंने अंक तालिका में नंबर दो पर समाप्त किया है और दोनों बार वे IPL चैंपियन बने थे।
श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।