फुल टॉस गेंद को ऑफ़ साइड में खेला और एक रिकॉर्ड जीत पंजाब के नाम
KKR vs PBKS, 42वां मैच at कोलकाता, आईपीएल, Apr 26 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
PBKS की 8 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी
आज के लिए बस इतना ही। हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
जॉनी बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
बेयरस्टो : उन्होंने बहुत बड़ा स्कोर बनाया था, इसलिए हमें भी पावरप्ले में एक तेज़ शुरुआत की दरकार थी। शशांक की पारी बेहद खास थी, वह बेहद खास खिलाड़ी हैं। वह बेहद शांत स्वभाव के हैं और अपने ऊपर दबाव को नहीं आने देते।
सैम करन : टीम के तौर पर हमारे लिए पिछले कुछ सप्ताह कठिन थे लेकिन दो अंक हासिल कर बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। मैच में छोटे पलों को जीतना ज़रूरी होता है। टॉप ऑर्डर से पहले रन नहीं आ रहे थे लेकिन जिस तरह से जॉनी ने वापस आकर प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है और खास तौर पर जिस तरह से शशांक इस सीज़न में प्रदर्शन कर रह हैं, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
श्रेयस अय्यर : जिस तरह से हमारे बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, वह बेहद शानदार था। उनको बल्लेबाजी करते देखना दर्शनीय था। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन खेला। हमें यह पता करना होगा कि हमसे कहां चूक गई। इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद हारने से दुःख पहुंचता है लेकिन हमें इन गलतियों से सीखना होगा। घर पर एक और मैच बचा है, हमारी कोशिश होगी कि हम परिस्थितियों को समझकर उसका फायदा उठा पाएं।
11.18 pm टी ट्वेंटी के इतिहास में इससे बड़ा चेज़ आज तक नहीं हो पाया। इतना बड़ा स्कोर ना सिर्फ चेज़ हुआ बल्कि आठ गेंदें भी शेष थी। एक पहाड़ सा लगने वाला लक्ष्य दूसरी पारी में एकतरफा मैच साबित हो गाया। पंजाब ने शुरुआत में ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। प्रभसिमरन सिंह की धुंआधार बल्लेबाजी ने पंजाब को एक उम्मीदों के मुताबिक शुरुआत दिलाई थी। हालांकि छठे ओवर की अंतिम गेंद पर वह रन आउट हो गए। इसके बाद रूसो ने एक धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही उन्होंने भी गति पकड़ ली और अंत में शशांक ने पंजाब को जीत की दलहीज पर ले जाकर ही दम लिया। दूसरी तरफ बेयरस्टो ने भी शतकीय पारी खेली और अपनी वापसी के फैसले को सही साबित किया
छठे स्टंप पर बैक ऑफ द लेंथ गेंद स्लोअर गेंद को डीप प्वाइंट पर खेला
ऑफ स्टंप की ओर गेंद एंगल के साथ और उसे मिड विकेट की ओर खेला
अब क्या अगली ही गेंद पर मैच समाप्त हो जाएगा?, ऑफ़ स्टंप की ओर गुड लेंथ गेंद और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से दे मारा, रमनदीप के पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था और खाया भी है
41 वाँ छक्का है इस मैच का, लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से दे मारा है और भेजा है स्टैंड्स में, यॉर्कर का प्रयास था
सातवें स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद और उसे डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद और उसे डीप प्वाइंट की दिशा में खेला, दाईं ओर गोता लगाया फील्डर ने लेकिन कोई मौका नहीं
शशांक सिंह ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया, ऑफ़ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद थी और उसे पुल कर दिया
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद स्टंप्स की लाइन में और उसे पुल कर दिया स्क्वायर लेग के उपर से और बटोर लिए आधे दर्जन रन
ऑफ स्टंप के काफी बाहर धीमी गति की स्लोअर गेंद और प्वाइंट के ऊपर से खेलने का प्रयास वाइड करार दिया
ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद और उसे डीप कवर पर खेला
हर्षित को गेंद थमाई गई है, बहुत अहम ओवर है ये
एक और बड़ा प्रहार, मिड विकेट के ऊपर से खेल दिया, लेंथ गेंद थी ऑफ़ स्टंप की लाइन में और भेज दिया सीमारेखा के पार
ऑफ स्टंप के काफी बाहर स्लोअर गेंद और चली गई कीपर के पास एक टप्पा में
वैध गेंद होगी गेंद डिप कर रही थी और कमर के काफ़ी नीचे भी रहती
ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद थी और उसे फाइन लेग की दिशा में खेला और बटोर लिया छक्का, नो बॉल करार दिए जाने के बाद रिव्यू लिया गया है
ऑफ स्टंप के बाहर आए एक बार फिर और वाइड यॉर्कर डाला इस बार, बल्ले के जड़ से खेला लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, थर्ड की ओर खेलना चाहते थे
ऑफ स्टंप के बाहर आ गए थे पहले ही और ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद मिली स्लोअर थी, लेकिन उसे कवर के ऊपर से खेल दिया
सातवें स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद और उसे कवर पर खेला
सातवें स्टंप पर फुलर गेंद, डीप कवर पर खेला, कैच का मौका था लेकिन गेंद छिटक गई दाईं ओर और शतक पूरा कर लिया है बेयरस्टो ने
सातवें स्टंप पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद और उसे कट किया डीप प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप पर स्लोअर गुड लेंथ गेंद डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला
ओवर 19 • PBKS 262/2
PBKS की 8 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी