मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े: KKR और PBKS के मैच में लगी विश्व रिकार्ड्स की झड़ी

42 छक्के, 523 रन और टी20 क्रिकेट में सबसे सफल लक्ष्य का पीछा

262 जॉनी बेयरस्टो के शतक और शशांक सिंह के अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड चेज़ किया।
42 KKR और PBKS के बीच 42 छक्के लगे, जो कि अब विश्व रिकॉर्ड है।
24 PBKS के बल्लेबाज़ों ने कुल 24 छक्के लगाए, जो कि एक टी20 पारी में दूसरा सर्वाधिक है। यह एक IPL पारी में सर्वाधिक छक्कों का भी रिकॉर्ड है।
523 KKR और PBKS के बीच हुए इस मुक़ाबले में कुल 523 रन बने, जो कि IPL में दूसरा सर्वाधिक है।
4 KKR और PBKS के चारों सलामी बल्लेबाज़ों ने कम से कम अर्धशतकीय पारी खेली, जो कि किसी IPL मैच में पहली बार और टी20 क्रिकेट में 11वीं बार हुआ।
5 इस मैच में पांच अर्धशतक 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से लगे, जो कि टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ।
7 पंजाब ने 200 के ऊपर का लक्ष्य सातवीं बार प्राप्त किया, जो कि फिर से विश्व रिकॉर्ड है।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं