जीत गई दिल्ली, नो बॉल था लेकिन अब और रनों की जरूरत नहीं है, कमर से ऊपर गेंद थी, बीमर, लांग ऑफ की दिशा में खेला
MI vs DC, 13वां मैच at चेन्नई, IPL, Apr 20 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11:45 pm आज के लिए बस इतना ही। कल आपसे फिर मुलाकात होगी दो और रोमांचक मुकाबलों के साथ। हां जी हां, कल डबल हेडर है। तो आएगा जरूर ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो पर गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के लिए। तब तक के लिए मुझे (अफ़्ज़ल जिवानी) और मेरे साथी राजन राज को दिजीए इज़ाज़त। शुभरात्रि।
अमित मिश्रा (प्लेयर ऑफ द मैच) - मैं बस अच्छे एरिया में गेंद डालकर विकेट लेने का प्रयास कर रहा था। मेरा स्टाइल गेंद को धीमी गति से डीप करवाने का होता है। मैं 14 वर्षों से यह करता आ रहा हूं और ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोचता हूं। मैं रोहित और पोलार्ड जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करता रहता हूं। सभी बोलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम बेहद खुश हैं।
ऋषभ पंत (विजयी कप्तान) - जब हमने शुरुआत की थी तब हम प्रेशर में थे। मिशी भाई हमें गेम में वापस लेकर आए। हम उन्हें 140-150 तक रोकना चाहते थे। ललित एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी है, वह इस पिच पर हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। हम उन्हें ग्रूम कर रहे है।
अनिमेष अग्रवाल: "वाह वाह मिश्रा जी, अपने अनुभव का मिश्रण दिखाकर मिश्री घोल दी दिल्लीवालों के दिल में।"
रवि अश्विन - हमारे लिए यह जीत जरूरी थी। पिछले साल हम उनके करीब भी नहीं आ पाए थे। तो जीत कर अच्छा लगा। ऐसा नहीं है कि मैं बस कैरम बॉल डाल रहा हूं, मैं रिवर्स कैरम बॉल डाल रहा हूं। पावरप्ले में विकेट लेने के लिए मैने विविधता लाई है, अगर विकेट ना मिले तो 7-8 रनों का ओवर डालने की सोच होती है। मैने बाहर स्विंग करने वाली गेंद और गुगली पर भी काम किया है, आगे आगे वह भी देखने मिलेगा। मुझे लगता है कि मैं हमारी बोलिंग की कमान संभाल रहा हूं और वह जरूरी है। इतनी ओस मैंने चेपॉक पर आज तक देखी नहीं हैं। शिखर ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। मुंबई की अच्छी विकेटों के बाद यहां धीमी पिच पर रन बनाना उनकी क्लास को दर्शाता है।
रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस कप्तान) - हमें बेहतर बल्लेबाज़ी करनी होगी। हम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। हमें सुधार करना होगा। हमें पता था ओस आएगी, पर हमनें देखा की गेंद को पकड़ने में तकलीफ नहीं हो रही थी। ओस बड़ा फैक्टर नहीं थी आज। मुझे हल्की सी चोट है बस, मैं ठीक हूं।
11:25 pm इसके साथ दिल्ली ने आखिरकार मुंबई को हार का स्वाद चखा ही दिया। पिछले साल 4 मैचों में मिली शिकस्त का बदला ले ही लिया दिल्ली के कैपिटल्स ने। 138 का पीछा करते हुए पहली विकेट जल्दी खोने के बाद धवन और स्मिथ की जोड़ी ने पारी को संभाला। 50 रनों की साझेदारी पूरी करने के बाद पोलार्ड ने स्मिथ को आउट किया और पंत की जगह ललित यादव क्रीज़ पर आए। एक समय पर लग रहा था की मुंबई फिर एक बार छोटे लक्ष्य का बचाव कर लेगी। पर हेटमायर ने तेजी से बल्लेबाज़ी कर टीम को जीत दिलाई और दिल्ली जा पहुंची प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर।
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, शॉर्ट, धीमी,मानो गेंद कह रही हो हिट मी मायर, प्वाइंट के पास गेंद को कट किया, गोली के रफ्तार से गेंद सीमा रेखा के बाहर
पोलार्ड करेंगे आखरी ओवर
फुलर लेंथ की गेंद, स्क्वेयर लेग की दिशा में मोड़ा , 2 की मांग है लेकिन मिलेगा नहीं, अनुकुल रॉय तेजी से गेंद पर आए
इस गेंद पर विकेट चाहिए अगर मैच में बने रहना है
फुलटॉस गेंद, ऑन साइड में पुश कर के 2 रनों के लिए भागे हैं औऱ पूरा भी कर लेंगे, दबाव काफी कम हुआ
फुलटॉस गेंद, मिडिल स्टंप पर, बल्ला घुमाया लेकिन स्क्वेयर लेग के फील्डर को बीट करने में नाकाम
बैक ऑफ लेंथ गेंद, लांग ऑफ की दिशा में बल्ला घुमाया लेकिन फील्डर के हाथ में कैच गई, आउट नहीं होंगे , फ्री हिट था
फुलर लेंथ की गेंद, ऑफ स्टंप पर, 132 किमी की गति से, लांग ऑफ की दिशा में खेला, एक और नो बॉल
राउंड द विकेट, कवर की दिशा में लेंथ गेंद को पुश कर के रन ले लिया तेजी से
धीमी गति से गेंद,ऑन साइड में उठा कर मारा लेकिन डीप मिड विकेट के फील्डर को पार नहीं कर पाए, फ्री हिट का फायदा नहीं मिला
फुलर लेंथ की गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, लेग स्टंप में लपेटने का प्रयास , बीट हुए, सायरन बजा है , नो बॉल
यॉर्कर लेंथ की गेंद, कलाइयों के सहारे स्क्वेयर लेग की दिशा में खेलने में कामयाब इस बार
फिर से ऊपर गेंद, सीधे बल्ले से खेला, बोल्ट के हाथ के पास से उड़ते हुए गई गेंद, पकड़ लेते तो शायद मैच को पकड़ लेते
बढ़िया गेंद, लेंथ, ऑफ स्टंप पर, सीधे बल्ले से खेलने का प्रय़ास, बीट हुए बल्लेबाज़ अपील लेकिन अंपयार ने नाकारा, रिव्यू भी नहीं है
शानदार, जबरदस्त, खूबसूरत शॉट , कवर के ऊपर से , गेंद सीमा रेखा के बाहर, ऑफ स्टंप पर ओवर पिच गेंद, बढ़िया टाइमिंग
रोमांचक बनता जा रहा है ये मैच
फुलटॉस गेंद , ऑफ स्टंप पर , जोर से मारा प्वाइंट की दिशा में लेकिन फील्डर को बीट नहीं कर पाए
मिडिल स्टंप पर गेंद, यॉर्कर ,पैड पर लगी, अपील , अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया मुंबई ने, किसी तराके से ऑन साइड में धकेलना चाहते थे ललित लेकिन बीट हुए, नॉट आउट, लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी
इस ओवर के बाद बोल्ट और बुमराह का एक-एक ओवर शेष है। पोलार्ड या क्रुणाल को करना होगा बचा हुआ एक ओवर।
बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर, थर्डमैन की दिशा में गाइड कर दिया
पंत के पारी का हुआ है अंत, मैच में अभी बहुत कुछ बाकी है, फाइन लेग का प्लेयर पीछे था फिर भी लैप करने का प्रयास, गेंद हवा में गई और नीचे आए क्रुणाल, दिल्ली के कप्तान आउट, बुरा शॉट, धीमी ऑफ कटर पर फंसे पंत
फुलर लेंथ की गेंद, मिडिल स्टंप पर , ऑन साइड में मोड़ना चाहते थे लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए
बैकव्रड स्क्वेयर लेग की दिशा में कलाइयों के सहारे मोड़ा तेजी से भाग रहे हैं और 2 रन भी पूरा कर लेंगे, पैरों पर फुलर लेंथ की गेंद
ओवर 20 • DC 138/4
DC की 6 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी