मैच (7)
आईपीएल (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)

PBKS vs RCB, 26वां मैच at अहमदाबाद, IPL, Apr 30 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RCB
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2012 रन • 1 विकेट
RCB: 145/8CRR: 7.25 
मोहम्मद सिराज0 (1b)
काइल जेमीसन16 (11b 1x4 1x6)
मोहम्मद शमी 3.4-0-28-1
क्रिस जॉर्डन 4-0-31-1

11:32 pm आज के लिए बस इतना ही। आपसे मुलाकात होगी कल इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले के साथ - मुंबई बनाम चेन्नई। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी निखिल को दिजीए इजाज़त। शुभरात्रि।

हरप्रीत ब्रार (प्लेयर ऑफ द मैच) - मैं मोगा से हूं। आज वहां सभी लोग खुश होंगे। उनकी दुआएं हैं कि मैं आज यहां हूं। एक बोलर के पास कम्बैक करने का मौका होता है और मैनें वही किया आज। मेरा आईपीएल का पहला विकेट विराट पाजी का था और वह सबसे बढ़िया विकेट है। ख्वाब जैसा लग रहा है सब। उस समय एक-दो ओवर टाइम दिया, राहुल पाजी ने समझाया कि जैसा खेलता है, वैसा खेल। जब भी पंजाबी मैदान पर उतरता है, सभी को पता चल जाता हैं। (पंजाबी भाषा से अनुवाद)

के एल राहुल - ऐसी पिच पर हमे लगा कि एक स्पिनर की जरूरत थी। उन्होंने आकर बैटिंग और बोलिंग के साथ अपना काम किया। मैं जितना क्रिकेट खेला है उसका अनुभव सभी को शेयर करता रहता हूं। पिछले चारों मैच मस्ट-विन रहे हैं इसलिए मैंने सामने से मेज़बानी की। गेल के बारे में बहुत कुछ कहा जाता है पर मैं जानता हूं कि उनका इम्पैक्ट कितना अहम हैं। हमें ऐसे किसी की जरूरत थी। टीम के लिए क्रिस नंबर 3 पर बैटिंग कर रहे हैं दो साल से।

आरसीबी के खिलाफ़ पिछली 3 पारियों में के एल राहुल पूरे 20 ओवर बैटिंग करते हुए एक बार भी आउट नहीं हुए हैं।

विराट कोहली - उनकी अच्छी शुरुआत के बाद हमने 5 विकेट लेकर वापसी करी। कुछ ज्यादा रन दिए अंत में। 160 चेज़ करना चाहते थे हम। हम बल्लेबाज़ी में बड़ी साझेदारी नहीं लगा पाए। अगले मुकाबले में थोड़े बदलाव करने होंगे। टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि रजत को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेज रहे हैं। रजत अच्छे बैटर है, आज उनका दिन नहीं था। हमनें 25 रन ज्यादा दे दिए केएल को। एक विकेट से रनगति रुक जाती पर हम वह नहीं कर पाए। 60-65 रनों से हारते तो बहुत फर्क पड़ता। पर अंत में हर्षल और जेमिसन ने अहम रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने देवदत्त को जल्दी खोया। उसके बाद लेंथ गेंदबाज़ी कर पंजाब वालों ने किंग कोहली को खामोश रखा। दूसरे छोर पर रजत बड़े शॉट लगाने में विफल हो रहे थे। इसका असर विराट पर हुआ और आक्रमण करने के प्रयास में वह हरप्रीत की गेंद पर बोल्ड हो गए। अगली गेंद पर पंजाब के पुराने शेर मैक्सवेल को डक आउट किया और डबल विकेट मेडन ओवर फेंका। अपने अगले ओवर में सुपरमैन एबी डीविलियर्स को चलता कर आरसीबी की त्रिमुर्ती को किया पूरा। रजत ने कुछ बड़े शॉट लगाए पर तब तक देर हो चुकी थी। अंत में हर्षल और जेमिसन ने बल्ला घुमाकर टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। दूसरी बड़ी हार के चलते बेंगलुरु का नेट रन-रेट अब : -0.17

11:10 pm बेंगलुरु को लगातार तीसरी बार शिक्सत दी पंजाब के किंग्स ने। राहुल और गेल की तेज शुरुआत के बाद लगातार 4 विकेट लेकर रेल-गाड़ी पर रोक लगायी थी आरसीबी ने। पर राहुल ने अंतिम ओवर में हर्षल पटेल को आड़े हाथों लिया। आज टीम में शामिल किए गए हरप्रीत ने भी बेहती गंगा में हाथ धो लिए।

19.6
शमी, सिराज को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुल लेंथ और एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास, लेकिन पूरी तरह से चूके

19.5
1
शमी, जेमीसन को, 1 रन

लगभग यॉर्कर और लांग ऑन की ओर धकेल दिया एक रन के लिए

19.4
W
शमी, हर्षल को, आउट

बिश्‍नोइ हैं पंजाब की शान, लांग ऑफ की ओर गेंद गई, साइट स्‍क्रीन की ओर दौड़ रहे थे दायीं ओर और डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया, आज तो भारत के युवा क्रिकेटरों का दिन है

हर्षल पटेल c बिश्नोई b शमी 31 (13b 3x4 2x6 22m) SR: 238.46
19.3
4
शमी, हर्षल को, चार रन

आज बता रहे हैं हर्षल, मैं गेंदबाजी में ही नहीं बल्‍लेबाजी में भी कमाल हूं, इस बार मारा प्‍वाइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से, चौका

मुस्तफा मउडी: "मजेदार तथ्य: दोनों पक्षों के नंबर 4 बल्लेबाज डक पर आउट हुए। दिलचस्प बात यह है कि मैक्सवेल और पूरन दोनों KXIP और मेलबर्न स्टार के लिए एक साथ खेले थे !!"

19.2
1
मेरेडिथ, जेमीसन को, 1 रन

रूम बनाकर गेंदबाज की ओर खेल दिया, फुल लेंथ, किसी तरह से फॉलो थ्रू में रोक लिया गेंद को

19.1
6
मेरेडिथ, जेमीसन को, छह रन

करारा प्रहार, एक और छक्‍का, इस बार डीप मिडविकेट के ऊपर से, क्‍या कर रहे हैं आरसीबी के बल्‍लेबाज, ऑफ स्‍टंप लाइन, गुड लेंथ

ओवर समाप्त 1916 रन
RCB: 133/7CRR: 7.00 RRR: 47.00
हर्षल पटेल27 (11b 2x4 2x6)
काइल जेमीसन8 (8b 1x4)
क्रिस जॉर्डन 4-0-31-1
मोहम्मद शमी 3-0-23-0
18.6
6
जॉर्डन, हर्षल को, छह रन

अब तक गेंदबाजी में आज हर्षल का कमाल देखिए बल्‍लेबाजी में, साइट स्‍क्रीन की ओर छक्‍का, मिडिल स्‍टंप पर फुल लेंथ, उठाकर मार दिया है यह बेहतरीन छक्‍का

18.5
1
जॉर्डन, जेमीसन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप लाइन, गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर खेल दिया, चाहते थे कि बड़ा शॉट चला जाए

18.4
जॉर्डन, जेमीसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के बाहर, गुड लेंथ, धीमी गति से, लांग ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश, लेकिन चूके

18.3
1
जॉर्डन, हर्षल को, 1 रन

पीछे गए और लांग ऑन की ओर मार दिया, ऑफ स्‍टंप पर फुल लेंथ

18.2
4
जॉर्डन, हर्षल को, चार रन

वाह हर्षल, जवाब नहीं, चौका, ऑफ स्‍टंप के बाहर गुड लेंथ, पीछे गए और डीप कवर के बगल से लगा दिया करारा शॉट

18.1
4
जॉर्डन, हर्षल को, चार रन

क्‍या बेहतरीन इन साइड आउट स्‍लाइस शॉट था यह, ऑफ स्‍टंप के बाहर फुल लेंथ, रूम बनाया और उठा दिया डीप प्‍वाइंट की दिशा में

ओवर समाप्त 1815 रन
RCB: 117/7CRR: 6.50 RRR: 31.50
हर्षल पटेल12 (7b 1x6)
काइल जेमीसन7 (6b 1x4)
मोहम्मद शमी 3-0-23-0
क्रिस जॉर्डन 3-0-15-1
17.6
1
शमी, हर्षल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लाइन, पीछे हटकर अच्‍छा कट खेला और सिंगल निकाला

17.5
2
शमी, हर्षल को, 2 रन

रूम बनाया, फुल टॉस का प्रयास, फ‍िर से इन साइड आउट शॉट, एक्‍स्‍ट्रा कवर के फ‍िल्‍डर के करीब से गुजरी गेंद हवा में, लेकिन यहां पर बिश्‍नोई का पीछे वाइड लांग ऑफ पर अच्‍छा प्रयास

17.4
1lb
शमी, जेमीसन को, 1 लेग बाई

लैप शॉट लगाने का प्रयास, रूम बनाकर खेलना चाहा, पूरी तरह से चूके और पैड पर लगी, रिव्‍यू लिया लेकिन चूके यहां पर पंजाब की टीम

17.3
4
शमी, जेमीसन को, चार रन

कड़क शॉट, गेंदबाज के पास से झनझनाटा हुआ प्रहार, फुल लेंथ, ऑफ स्‍टंप पर और जड़ दिया चौका साइट स्‍क्रीन की ओर

17.2
1
शमी, हर्षल को, 1 रन

इस बार डीप कवर की ओर धकेल दिया वाइड यॉर्कर को

17.1
6
शमी, हर्षल को, छह रन

कैच की मांग थी, लेकिन क्‍या बेहतरीन इन साइड आउट शॉट था, हवा में गेंद और 68 मीटर का छक्‍का, फुल लेंथ गेंद थी, किसी के पास जवाब नहीं

ओवर समाप्त 176 रन
RCB: 102/7CRR: 6.00 RRR: 26.00
काइल जेमीसन3 (4b)
हर्षल पटेल2 (3b)
क्रिस जॉर्डन 3-0-15-1
रवि बिश्नोई 4-0-17-2
16.6
जॉर्डन, जेमीसन को, कोई रन नहीं

स्‍लोअर यॉर्कर, चौथे स्‍टंप पर, लांग ऑन के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूके

16.5
2
जॉर्डन, जेमीसन को, 2 रन

चौथे स्‍टंप पर धीमी गति की लाइन, उठाकर मारने की कोशिश, लेकिन बल्‍ले का अंदरुनी किनारा और डीप स्‍क्‍वायेर लेग की ओर गई गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
PBKSRCB
100%50%100%PBKS पारीRCB पारी

ओवर 20 • RCB 145/8

हर्षल पटेल c बिश्नोई b शमी 31 (13b 3x4 2x6 22m) SR: 238.46
W
PBKS की 34 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545