फुलटॉस गेंद और मॉरिश ने कहा कि अजी शुक्रिया, आज तो खूब घेवर खाना है, गेंद स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर
DC vs RR, सातवां मैच at मुंबई, IPL, Apr 15 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
मैं था आपके साथ अभी तक निखिल शर्मा और आखिरी 10 ओवरों की कहानी आपको राजन राज बता रहे थे। आज के लिए बस इतना ही, कल फिर से होगी आप सभी से मुलाकात। शुभरात्रि।
जयदेव उनादकट: मुझे अब काफी समय हो गया है, मैं दबाव में गेंदबाजी कर सकता हूं, मैं वैसी गेंदबाजी कर सकता हूं जैसा कि नई गेंद से करना चाहता हूं, पिछले सीजन ऐसा नहीं कर पाया था। अगर आप देखेंगे तो मैंने चार से पांच प्रतिशत ही स्लो बॉल की, लेकिन खुशकिस्मत रहा कि इन गेंद पर मुझे विकेट मिला, पिछले मैच की विकेट से इस बार यहां ज्यादा नमी थी। शादी के बाद मेरा वाकई जीवन बदला है, मैंने सगाई के बाद रणजी ट्रॉफी जीती, मैच से पहले और बाद में पत्नी से मिलना, बात करना वाकई सुखद अहसास देता है।
संजू सैमसन : हम शुरुआत में जल्द विकेट खो चुके थे, मुझे लग रहा था कि मुश्किल होगा लेकिन मिलर और मॉरिस ने कर दिखाया। इस स्टेडियम में शुरुआत में आगे ही रखने की जरूरत नहीं थी, लेंथ गेंद और भी विविधता लानी थी। हमने सोचा छोटा प्रारूप है तो तीन बायें हाथ के तेज गेंदबाजों को क्यों ना खिलाया जाए। साकरिया से हमने बात की और वह पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा था, उसे पता था कि क्या करना है। पिछले मैच के बाद जब हमने अपने मैच के बारे में बात की तो मैंने यही कहा था कि उस वक्त की परिस्थति के हिसाब से मैं 100 मैचों में भी उस गेंद पर सिंगल नहीं लेता।
प्लेयर ऑफ द मैच : जयदेव उनादकट
इस हार से पंत जरूर स्टेडियम में थोड़ा निराश नजर आ रहे हें।
राहुल तेवतिया और आवेश खान समेत दिल्ली राज्य से खेलने वाले खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हुए कुछ हल्के-फुल्के पल बिताते हुए।
स्टेडियम में मॉरिस की मांग बढ़ चुकी है और वह ऑटोग्राफ देने में व्यस्त हैं इस समय
यहां राजस्थान रॉयल्स के डगआउट में खुशी की लहर है, जबकि दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोच रिकी पोंटिंग सहित पूरा महकमा मायूसी से भरा हुआ।
आईपीएल 2021 का लगातार तीसरा रोमांचक मुकाबला, लेकिन इस बार दूसरी पारी खेलने वाली टीम ने हारी बाजी को जीत में बदल दिया। दिल्ली कैपिल्स अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण सिर्फ 147 रन ही बना सकी। इसके बाद दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई और शुरुआती क्रम को ढहा दिया, लेकिन डेविड मिलर ने मैच को जीवंत रखा और अंत में आकर क्रिस मॉरिस ने समां बांधते हुए अपनी कीमत के हिसाब से बल्लेबाजी की और जीत दिलाई, लेकिन कहना होगा कि दिल्ली को उसके गेंदबाजों ने ही वापसी कराई और फिर उसके गेंदबाजोंं ने ही उन्हें मैच हरवा दिया। आखिरी दो ओवरों में रबाडा और टॉम करन ने बेहद खराब लाइन पर गेंदबाजी की, जिसका मॉरिस ने पूरा फायदा उठाया।
ऋषभ पंत - हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन ओस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम 20 से 30 रन पीछे रह गए थे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उम्मीद है हम आगे ऐसा नहीं होने देंगे कि विरोधी टीम को मौका मिल पाए
दोनों टीम एक दूसरे से हाथ मिलाती हुईा
कवर की दिशा में करारा ड्राइव लेकिन सीधे सर्कल के फील्डर के पास, सिंगल लेने से मना किया और मुझे संजू याद आ गए
धीमी गेंद, हाफ ट्रेकर, मॉरिस ने गेंद से कहा जा सिक्स रन जा , स्क्वेयर लेग के बाहर से घूम कर आ
थर्डमैन , फाइन लेग सर्कल में
फुलर लेंथ की गेंद, कवर की दिशा में खेला और तेजी से 2 रन पूरा किया
पहले ताकत , अब समझदारी, कवर की दिशा में पुश किया गेंद को और अपने पास स्ट्राइक रखा
अजी इस बार ऊपर गई है और दूर भी, बैक ऑफ लेंथ, शरीर पर, बिना देखे, गति का इस्तेमाल किया और गेंद को भेजा बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के बाहर
धीमी गेंद, मारना कहीं चाहते थे लेकिन गेंद गई किनारा लग कर थर्डमैन की दिशा में , आवेश ने टीम के लिए बढ़िया फील्डिंग करते हुए 2 रन बचाया
फुलर लेंथ की गेंद, ऑफ स्टंप पर, उठा कर मारने का प्रयास सीधे बल्ले से लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, लपेट पर मारना चाहते थे ऑन साइड में लेकिन असफल ,
अजी इस गेंद को उड़न तस्तरी पर चढ़ाया है मॉरिस ने जाकर गिरेगी डीप मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर, ओवर पिच गेंद मिडिल एंड लेग पर
मॉरिस अभी भी गेंद को टाइम नहीं कर पा रहे हैं,उनका फॉर्म वापस आना जरूरी
धीमी गेंद, बैक ऑफ लेंथ, 106 किमी की गति से, लांग ऑन की दिशा में आड़े बल्ले से खेला
बैट का अंदरूनी किनारा, फिर पैड पर लगी, यॉर्कर का प्रयास, अपील भी हुई लेकिन उत्साह ज्यादा, भरोसा कम
पुल का प्रयास, किनारा लगा और कीपर के पीछे जाकर गिरी, फाइन लेग के फील्डर ने गेंद को पकड़ा
फिर से मिडिल नहीं हुई गेंद, उठा कर मारने की कोशिश ऑन साइड में , अंदरूनी किनारा, स्लॉट वाले गेंद को भी नहीं मार पा रहे हें मोरिश
हल्के हाथों से मिड ऑन की दिशा में पुश किया बैक ऑफ लेंथ गेंद को
उठा कर मारने की कोशिश लांग ऑन की दिशा में लेकिन गेंद गई मिड विकेट पर, दो रन लेने का प्रयास , मोरिस ने मना किया लेकिन काफी आगे आ गए थे उनादकट , पंत ने गिल्लियां बिखेरी, लेकिन ये क्या, पंंत के हाथ से गेंद छूट गई थी और दस्ताने लगे थे विकेट पर, अजी आज उनादकट का ही दिन है
फुलर लेंथ की गेंद, 135 किमी की गति से, लांग ऑफ की दिशा में हल्के हाथों से खेल कर मॉरिश ने स्ट्राइक अपने पास रखा
थर्डमैन की दिशा में उठा कर मारा, बैक ऑफ लेंथ, ऑफ स्टंप पर
बेहतर लेंथ, मिडिल एंड ऑफ पर बढ़िया सीम पोजिशन के साथ बैक ऑफ लेंथ, बैट का फेस खोल कर खेलना चाहते थे लेकिन बीट हुए
इस बार लेग साइड में घुमा कर मारा, गेंद सीमा रेखा के बाहर जाकर , बहुत दूर गिरी है. आज इन्हीं का दिन है, बैक ऑफ लेंथ, लेग स्टंप पर
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, अतिरिक्त उछाल, थर्डमैन की दिशा में खेलना चाहते थे लेकिन कोई संपर्क नहीं
पहली गेंद को उठा कर मारा लांग ऑन की दिशा में , फील्डर के पास एक टप्पे के बाद पहुंची
मुस्तफा मउडी: "यदि DC आज जीतता है, तो यह तीन 150 प्रकार के लक्ष्य होंगे (अवरोही क्रम में) सफलतापूर्वक 3 दिनों में बचाव हो जाएंगे, और वह भी सभी 3 हारे हुए टीमों ने टॉस जीतकर पहले फील्ड का फैसला किया था !!"
ओवर 20 • RR 150/7
RR की 3 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी