बड़ी तस्वीर
रोहित शर्मा चाहते हैं कि मुंबई इंडियंस स्वतंत्र और निडर हो। जिस स्तर पर वे हैं, वे भी हो सकते हैं, क्योंकि दो जीत भी उन्हें प्लेऑफ़ में एंट्री की गारंटी नहीं दे सकती क्योंकि उनका नेट रन रेट काफ़ी खराब है। वे अपने विरोधी टीम राजस्थान रॉयल्स से सीख ले सकते हैं, जिन्होंने दो रात पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 190 रनों के लक्ष्य का मज़ाक उड़ाते हुए शानदार जीत दर्ज की थी।
मुंबई के विपरीत, रॉयल्स बेहतर स्थिति में हैं क्योंकि वे अपने भाग्य को नियंत्रित कर सकते हैं। दो मैचों में जीत के बाद उनके 14 अंक हो जाएंगे। यह क्वालीफिकेशन हासिल करने के लिए काफ़ी अच्छा होगा क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि न तो मुंबई और न ही कोलकाता नाइट राइडर्स अंकों के आधार पर थ्री-वे शूटआउट के लिए जा सकते हैं।
मुंबई को उनके प्रमुख बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन से मदद नहीं मिली है। रोहित शर्मा को यूएई लेग में शीर्ष पर पहुंचना बाकी है, क्विंटन डिकॉक ने एक अर्धशतक को छोड़कर कुछ अच्छा नहीं किया है, सूर्यकुमार यादव अपने आईपीएल 2020 के अवतार में अब तक नहीं आ पाए हैं और पिछले साल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ईशान किशन तो डगआउट में बैठ गए हैं।
इसका मतलब यह है कि कायरन पोलार्ड अपने सामान्य तेज़ तर्रार स्वरुप में नहीं आ सके हैं, क्योंकि वह हमेशा लगातार विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर पहुंचे हैं। इस बीच, यह तर्कपूर्ण है कि हार्दिक पंड्या की बल्लेबाज़ी कौशल का पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया है, खासकर यह देखते हुए कि वर्तमान में टीम में उनकी एकमात्र भूमिका है। क्या मुंबई को चीज़ों को बदलने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें पहले की तुलना में जल्द भेजकर तेज़ी से रन बन बनाने का लाइसेंस देना चाहिए?
रॉयल्स ने सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ जिद का ज़ज्बा दिखाया क्योंकि उन्हें पता था कि यह जीत उनके लिए क्या मायने रखती है। यूएई लेग में यह दृष्टिकोण स्पष्ट हो गया है, जहां एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल की उनकी नई सलामी जोड़ी ने पांच पारियों में 10.54 प्रति ओवर के हिसाब से 225 रन बनाए हैं। भारत में हुए लेग के दौरान, रॉयल्स ने तीन ओपनिंग जोड़ियों को आजमाया, जिन्होंने एक साथ सात पारियों में 6.85 प्रति ओवर के औसत से 161 रन बनाए।
एक और कारण रॉयल्स अभी भी नज़रों में है संजू सैमसन का फ़ॉर्म। बहुत बार,
सैमसन अच्छी तरह से टूर्नामेंट शुरू करने के बाद में खराब लय से गुजरे हैं। इस बार वह 500 रन से 20 रन कम हैं और इस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से हैं। अपने अब तक के सबसे शानदार आईपीएल सीज़न में उन्होंने लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से अपने रन बनाए हैं। क्या उनके पास दो और बड़ी पारियां हैं जो उनकी टीम को एक बड़ी कामयाबी दिला सकती हैं?
क्वालीफाई करने के मौके
यदि रॉयल्स अपने दोनों मैच जीत जाती है, तो वे सफल होंगे। हालांकि, अगर यह 12 अंकों पर टीमों के स्तर के साथ नेट रन रेट पर आता है, तो रॉयल्स के यहां तक पहुंचने की बहुत कम संभावना है। यहां तक कि अगर वे मुंबई से सिर्फ़ एक रन से हार जाते हैं, तो उन्हें नेट रन रेट पर उनसे आगे निकलने के लिए केकेआर को लगभग 75 रनों से हराना होगा। मुंबई को मौक़ा बनाने के लिए अपने दोनों मैच करीब 200 रनों अंतर से जीतना होंगे।संभावित एकादश
मुंबई इंडियंस: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 सौरभ तिवारी, 5 कीरोन पोलार्ड, 6 हार्दिक पंड्या, 7 क्रुणाल पंड्या, 7 नाथन कुल्टर-नाइल, 8 जयंत यादव, 9 राहुल चाहर, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 ट्रेंट बोल्ट
राजस्थान रॉयल्स: 1 एविन लुईस, 2 यशस्वी जायसवाल, 3 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 4 शिवम दुबे, 5 ग्लेन फिलिप्स, 6 डेविड मिलर, 7 राहुल तेवतिया, 8 आकाश सिंह/जयदेव उनादकट, 9 मयंक मार्कंडे, 10 मुस्तफ़िज़ुर रहमान , 11 चेतन सकारिया
रणनीति
पावरप्ले में 189.65 की स्ट्राइक रेट के साथ एविन लुईस शानदार फ़ॉर्म में हैं, इस सीज़न के यूएई चरण में 100 से अधिक रन के साथ सभी बल्लेबाज़ों में सर्वश्रेष्ठ। हालांकि, लुईस शॉर्ट गेंद को खींचने की कोशिश में दो बार आउट हो चुके हैं। क्या मुंबई, जसप्रीत बुमराह की गति का इस्तेमाल पावरप्ले के अंदर दो ओवर तक उनका विकेट लेने के लिए कर सकती है?
ट्रेंट बोल्ट ने संयुक्त अरब अमीरात में मुंबई के लिए पावरप्ले में 18 विकेट लिए हैं, और उनमें से 15 मैच जीते हैं। पावरप्ले में वह जिन नौ मैचों में विफल रहे हैं, उनमें से मुंबई ने केवल तीन में जीत हासिल की है। लुईस और जायसवाल ने आक्रामक दृष्टिकोण के साथ काफ़ी सफलता हासिल की है, वे बोल्ट के ख़िलाफ़ थोड़ी और सावधानी दिखाना चाहेंगे।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।