मुंबई इंडियंस 94/2 (किशन 50*) ने राजस्थान रॉयल्स 90/9 (कुल्टर-नाइल 4-14, नीशम 3-12) को आठ विकेट से हराया
शारजाह की पिच अब 'बल्लेबाज़ो के लिए स्वर्ग' नहीं रही। इस पिच में गति एकदम से नहीं है। मंगलवार को इसमें उछाल भी देखने को नहीं मिला।
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस पिच से अपना तालमेल नहीं बिठा सकी। शुरुआत से ही लग रहा था कि वह 160 नहीं बल्कि 120 के स्कोर के लिए खेल रहे हैं और अंत में उन्होंने अपनी 20 ओवर की पारी को 9 विकेट पर 90 रन से समाप्त किया। नेथन कुल्टर-नाइल और वापसी कर रहे जिमी नीशम ने क्रमशः चार और तीन विकेट लेकर राजस्थान की पारी को झकझोर दिया।
नीशम ने इस धीमी और कम उछाल लेती पिच पर चतुराई भरी धीमी गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने का मौक़ा नही दिया। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में कुल 13 खाली गेंदें फ़ेकी। उन्होंने संजू सैमसन को नकल गेंद, शिवम दुबे को लेग कटर और राहुल तेवतिया को एक सीधी और पिच से मूवमेंट व उछाल लेती तेज़ गेंद से विकेट के पीछे आउट किया।
दूसरे छोर से कुल्टर-नाइल ने भी राजस्थान के बल्लेबाज़ों को कोई राहत नहीं दी। उन्होंने अपनी गति कम नहीं की लेकिन धीमी पिच पर उनकी गेंदों ने भी बल्लेबाज़ों से सवाल करना जारी रखा। यह टी20 मैच के लिए पिच नहीं था। राजस्थान ने अपनी 20 ओवर की पारी का अंत 90 रन पर किया, जो कि 20 ओवर खेलने के बाद आईपीएल में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है।
दो मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे इशान किशन को उनके फ़ेवरिट बैटिंग पोजिशन (ओपनिंग) पर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला। उन्होंने दोनों हाथों से इसका फ़ायदा उठाया और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ़ 25 गेंदों में 50 रन की पारी खेल उन्होंने अपनी टीम को 8 विकेट से महत्वपूर्ण जीत दिला दी। जब मुंबई की टीम जीती, तो कुल 70 गेंदें शेष थी, इसका मतलब यह है कि इससे उनके नेट रन रेट में भी इज़ाफ़ा होगा।
अलागप्पन मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब ए़डिटर दया सागर ने किया है।