मैच (6)
IPL 2024 (2)
ZIM v PNG [W] (1)
SA v SL (W) (1)
BAN v AUS [W] (1)
NZ v ENG [W] (1)
रिपोर्ट

नीशम, कुल्टर-नाइल और किशन ने राजस्थान को किया नेस्तनाबूद

सिर्फ़ 8.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ़ की उम्मीदों को जिंदा रखा

मुंबई के गेंदबाज़ों ने आज के मैच में किसी भी बल्लेबाज़ को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया  •  BCCI

मुंबई के गेंदबाज़ों ने आज के मैच में किसी भी बल्लेबाज़ को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया  •  BCCI

मुंबई इंडियंस 94/2 (किशन 50*) ने राजस्थान रॉयल्स 90/9 (कुल्टर-नाइल 4-14, नीशम 3-12) को आठ विकेट से हराया
शारजाह की पिच अब 'बल्लेबाज़ो के लिए स्वर्ग' नहीं रही। इस पिच में गति एकदम से नहीं है। मंगलवार को इसमें उछाल भी देखने को नहीं मिला।
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस पिच से अपना तालमेल नहीं बिठा सकी। शुरुआत से ही लग रहा था कि वह 160 नहीं बल्कि 120 के स्कोर के लिए खेल रहे हैं और अंत में उन्होंने अपनी 20 ओवर की पारी को 9 विकेट पर 90 रन से समाप्त किया। नेथन कुल्टर-नाइल और वापसी कर रहे जिमी नीशम ने क्रमशः चार और तीन विकेट लेकर राजस्थान की पारी को झकझोर दिया।
नीशम ने इस धीमी और कम उछाल लेती पिच पर चतुराई भरी धीमी गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने का मौक़ा नही दिया। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में कुल 13 खाली गेंदें फ़ेकी। उन्होंने संजू सैमसन को नकल गेंद, शिवम दुबे को लेग कटर और राहुल तेवतिया को एक सीधी और पिच से मूवमेंट व उछाल लेती तेज़ गेंद से विकेट के पीछे आउट किया।
दूसरे छोर से कुल्टर-नाइल ने भी राजस्थान के बल्लेबाज़ों को कोई राहत नहीं दी। उन्होंने अपनी गति कम नहीं की लेकिन धीमी पिच पर उनकी गेंदों ने भी बल्लेबाज़ों से सवाल करना जारी रखा। यह टी20 मैच के लिए पिच नहीं था। राजस्थान ने अपनी 20 ओवर की पारी का अंत 90 रन पर किया, जो कि 20 ओवर खेलने के बाद आईपीएल में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है।
दो मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे इशान किशन को उनके फ़ेवरिट बैटिंग पोजिशन (ओपनिंग) पर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला। उन्होंने दोनों हाथों से इसका फ़ायदा उठाया और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ़ 25 गेंदों में 50 रन की पारी खेल उन्होंने अपनी टीम को 8 विकेट से महत्वपूर्ण जीत दिला दी। जब मुंबई की टीम जीती, तो कुल 70 गेंदें शेष थी, इसका मतलब यह है कि इससे उनके नेट रन रेट में भी इज़ाफ़ा होगा।

अलागप्पन मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब ए़डिटर दया सागर ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
RRMI
100%50%100%RR पारीMI पारी

ओवर 9 • MI 94/2

MI की 8 विकेट से जीत, 70 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545