यहां लेग कटर करने का प्रयास, लेकिन लाइन से भटके और विकेटकीपर को भटकाया, बल्लेबाज को भी, एक्स्ट्रा रन और यहां मिली आरसीबी को जीत
RR vs RCB, 16वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 22 2021 - मैच का परिणाम
RCB की 10 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
विराट कोहली और पड़िक्कल के बीच 181 रन की साझेदारी IPL में 1st विकेट के लिए RCB के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने दिलशान और क्रिस गेल के 167 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
बैंगोलर की टीम एक ड्रीम रन पर है। 4 मैचों में 4 जीत के साथ विराट और उनकी टीम का आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा होगा। आज के मैच में जिस तरीके से पडिक्कल ने पारी खेली है। बैंगलोर के टीम के लिए यह एक बहुत ही सुखद खबर है। कम से कम अगले कुछ मैचों के लिए ओपनिंग जोड़ी के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के लिए बस इतना ही। कल एक बार फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।
देवदत्त पडिक्कल - अगर सच कहूं तो मेरी ये पारी बहुत स्पेशल थी। मैं लगातार अपनी बारी का इंतेजार कर रहा था। हमें एक अच्छा स्टार्ट मिला, पिछले कुछ मैचों में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था। मैने विराट को कहा कि आप अपने शॉट्स खेलो। मेरे शतक की चिंता मत करो क्योंकि मेरे लिए टीम का जीतना ज्यादा जरूरी है। इस इनिंग में मैने कई बड़े शॉट्स लगाए लेकिन सिंगल रोटेट करना भी बहुत जरूरी है।
विराट कोहली - पडिकल ने काफी अच्छी बैटिंग का मुजाहिरा किया। उसने अपने शॉट्स के लिए कमजोर गेंदों को बढ़िया तरीके से पिक किया। पिच बैटिंग के लिए काफी बढ़िया थी। पहले-पहल मैं लगातार उसे सिंगल दे रहा था, बाद में मैने भी कई शॉट्स लगाए, जब वो अपने शतक से नज़दीक था, उसने मुझे कहा कि आप अपना शॉट्स खेलो, अभी कई और अच्छी इनिंग बाकी है तो मैने कहा कि मैं ऐसा कर सकता था अगर ये तुम्हारा पहला सैंचुरी ना होता। हमारे गेंदबाज़ भी काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। वो इस गेम के मझे हुए खिलाड़ी हैं और कई बार अपने-अपने टीम को जीत दिला चुके हैं।
युज़वेंद्र चहल - हमारी टीम कई दिनों से ऐसे जीत का इंतेजार कर रही थी। विराट का माइंडसेट एक अलग लेवल का है। उन्हें पता है कि कब किस गेंदबाज़ को अटैक करना है। कोहली ने आज नया बल्ला मंगवाया था और उससे ही मैदान पर खेलने उतर गई है। हमारे टीम में सभी प्लेयर के बीच काफी अच्छी एकता बनी है। लोग एक-दूसरे को समझते हैं। इस बार की टीम काफी अच्छी है, नए प्लेयर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
संजू सैमसन - बैंगलोर की टीम ने काफी अच्छा फॉर्म दिखाया, घर जाकर हमें सबसे पहेल अपने गलतियों के बारे में सोचने की जरूरत है। हमें आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आने वाले 3-4 मैंचों को जीतने की जरूरत है। हमें अपने बल्लेबाजी में हो रही गलतियों के बारे में भी सोचना पड़ेगा। हालांकि पहले कुछ जल्दी विकेट गिरने के बाद हमारे बल्लेबाजो ने बढ़िया खेला लेकिन बैंगलोर की टीम हमसे आगे थी
चार मैचों में लगातार चार जीत, आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर की टीम ने पहली बार ऐसा कारनामा किया है। देवदत्त पडिकल और कोहली ने मैच को बिल्कुल एक तरफा मुकाबला बना दिया। पडिकल ने तो कमाल ही कर दिया। जिस तरीके की गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी अभी बैंगलोर कर रही है, उस हिसाब से आने वाले मैचों में विपक्षी टीमों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेला और बायीं ओर खेलकर निकाला आसानी से एक रन
अब सबसे कम उम्र में शतक जड़ दिया है पडिक्कल ने आईपीएल के इतिहास में, पहले यह रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था
नहीं, ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप दोनों चमक रहे थे, पैड पर लगी थी गेंद
इस बार हल्के हाथों से खेला, पैड पर लगी, थर्ड अंपायर डीआरएस पर
देवदत्त आपका जवाब नहीं, एक्स्ट्रा कवर की ओर भेजा गेंद को और चौका, मुबारकबाद आपका यह पहला शतक है आईपीएल का
शरीर की ओर, गुड लेंथ, रोक दिया यहींं पर पिच की ओर, कोई रन नहीं, अब यहां पर पडिक्कल तीन रन दूर अपने शतक से
वाइड लांग ऑन की ओर खेला, लेकिन एक ही रन, यहां पर पडिक्कल का शतक होना बनता है
चौथे स्टंप पर लाइन, गुड लेंथ, बल्ले का मुंह खोला और शॉर्ट थर्ड मैन पर सिंगल निकाला
इस बार आसानी से डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर एक रन लिया
बल्ला तो घुमाया लेकिन मिडविकेट की ओर नहीं, गेंद गई थर्ड मेन की दिशा में
ऑफ स्टंप के बाहर, धीमी गति की गुड लेंथ, पंच किया डीप कवर की ओर
इस बार वाइड यॉर्कर पर, शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेल दिया
एक दम जड़ में यॉर्कर, कोई जवाब नहीं, मिडऑफ की ओर खेला
चौथे स्टंप पर फुल टॉस, ऑन ड्राइव करके लांग ऑन पर एक रन लिया
लेग कटर पर बीट हुए, ऑफ स्टंप से बाहर निकली गेंद, विकेटकीपर के पास गेंद
पुल किया बैक ऑफ लेंथ पर, लांग ऑन की ओर, बस चिप किया हवा में, एक रन आसानी से मिला
बल्ले का मुंह खोला और प्वाइंट पर एक रन लिया
इस बार, आसानी से डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर निकाला सिंगल
फिल्डर से दूर, हाथ खोले और चौका डीप प्वाइंट की ओर, आसानी से, एक भी विकेट अभी तक गिरा नहीं है आरसीबी का
इस बार आसानी से स्क्वायेर लेग की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
मैक्सवेल का रंग पडिक्कल के ऊपर, स्टांस चेंज किया और चौका लिया डीप प्वाइंट के पार
1W | ||||
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
वानखेडे़ स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2021 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 22 अप्रैल 2021 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, राजस्थान रॉयल्स 0 |
ओवर 17 • RCB 181/0
RCB की 10 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी