शॉर्ट गेंद पर जोरदार पुल स्ट्रोक, गेंद को भेजा स्टैंड्स में, पर देर कर दी मेहेरबां आते आते, कोलकाता ने चेन्नई में दर्ज की अपनी तीसरी जीत
KKR vs SRH, तीसरा मैच at चेन्नई, IPL, Apr 11 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही कल फिर से मुलाकात होगी आपके साथ। मैं हूं निखिल शर्मा और मेरे साथ थे मेरे साथी अफ़्ज़्ल जिवानी। कल एक बार दोबारा होगी आपके साथ मुलाकात, आज के लिए बस इतना ही। शुभरात्रि।
नितीश राणा (प्लेयर ऑफ द मैच) : मेरी स्लॉट में गेंद आई और मैंने भुवनेश्वर पर चौका जड़ दिया, मेरे दिमाग में यही था जो मेरे पाले में गेंद है और बस उस पर उसी तरह का प्रहार कर सकूं। डयू की वजह से फर्क तो पड़ा था, हमने यह देखा भी, बस हम 170 से 180 रन तक बनाना चाहते थे, स्पिन की बात करुं तो मैं बचपन से स्पिन खेलता आया हूं और आज उसी अनुभव का फायदा भी उठाया।
ओएन मॉर्गन : हम इसी तरह की शुरुआत करना चाहते थे, हमारी टीम के ऊपरी क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया, हम पॉवरप्ले में अच्छे रन बनाना चाहते थे, हमने यह आज करके दिखाया, जहां तक मेरी कप्तानी की बात है तो हमारे पास अच्छी टीम है, हमारे पास अच्छा कोचिंग स्टाफ है। आप देख सकते हैं कि हर किसी के पास अपना रोल है, हमारे पास अनुभवी गेंदबाज भी हैं, वह आपने आज देखा भी होगा।
क्या मैच रहा है यह, केकेआर ने की इस मैच में जबरदस्त शुरुआत और पूरी तरह से पिछले सीजन की कसक का बदला ले लिया है, जहां रन रेट से पीछे रह गई थी यह शाहरुख खान की टीम, लेकिन इस बार नितिश राणा ने दिलाई बेहतरीन शुरुआत, इस पिच पर स्विंग का प्रयास किया हैदराबाद के गेंदबाजों ने लेकिन यहां स्विंग मिली नहीं और विविधता लाने में पूरी तरह से चूके, नतीजा हुआ कि नितिश ने खुलकर शॉट लगाए, साथ अच्छा दिया राहुल त्रिपाठी ने। इसके बाद लगता है सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने लाइनअप में बदलाव किया, शायद वॉर्नर के साथ बेयरस्टो ओपनिंग पर अच्छा विकल्प रहते, लेकिन ऋद्धिमान साहा ने पिछले सीजन में अंत के समय में कुछ अच्छी बल्लेबाजी की और यहां पर एसआरएस के दिमाग में दुविधा हुई है, लेकिन लगता है अगले मैच में अब्दुल समद का अच्छा इस्तेमाल कर पाएगी एसआरएच की टीम और बेयरस्टो का भी।
डेविड वॉर्नर : हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, हमें विकेट से शुरुआत में मदद नहीं मिली, लेकिन हमने वापसी भी की थी, जिस तरह से हमारे स्पिनरों ने कमाल दिखाया। हमने शुरुआत जरूर अच्छी नहीं की, लेकिन बीच के ओवरों में हमने अच्छी वापसी की लेकिन कुछ कमियां हैं, हमे अगले कुछ मैच इसी मैदान पर खेलने हैं, उम्मीद है अच्छा कर पाएंगे।
धीमी हो रही पिच पर 188 का लक्ष्य पार करना मुश्किल लग रहा था और अंत में 10 रनों से पीछे रह गए सनराइजर्स।
यह फुल टॉस थी और इस पर बच गए रसल, कवर पर खेलकर एक रन भाग गए
फ्रंटफुट से गेंद को पंच किया लांग ऑन पर
लेग साइड पर बड़े शॉट के प्रयास में गेंद अंदरूनी किनारा लेकर गई शॉर्ट फाइन लेग पर
गति में बदलाव, ऑफ के काफी बाहर थी लेंथ गेंद, अंदरूनी किनारा लगा बैट का, वरना वाइड करार की जाती
सटीक वाइड यॉर्कर, जड़ से गेंद को निकालकर लांग ऑफ पर खेला, पांडे ने तेजी से दो रन पूरे किए
अंतिम 6 गेंदे, 22 रन, समद स्ट्राइक पर
131.5 किमी की बाउंसर, गति से बीट हुए, पुल लगाने का था प्रयास, गेंद गई कीपर के पास
पैरों पर फुल गेंद, डीप स्क्वेयर के क्षेत्र में खेल दिया
वाह अब्दुल मियान वाह, फुल गेंद को मिनी हेलिकॉपटर शॉट लगाकर लांग ऑन के ऊपर से जड़ दिया अपना दूसरा छक्का
शरीर में लेंथ गेंद, पुल लगाया, जमीन के सहारे गैप में, दो रन मिलेंगे
टा टा, बाय बाय, पहली गेंद पर कमाल का पुल शॉट लगाया, लांग ऑन के ऊपर से दे मारा, बाहर से सेट होकर आए हैं
शरीर में शॉर्ट ऑफ लेंथ, शॉर्ट आर्म पुल लगाया, सीधे स्क्वेयर लेग फिल्डर के पास, इसलिए एक ही रन
हैदराबाद को 2 ओवरों में 38 रनों की दरकार, पांडे जी हैं सहारा, स्ट्राइक पर भी
यह गेंद ऊपर गई हैं, ज्यादा दूर नहीं, फुल गेंद को मिडऑफ के ऊपर से मारने की चाह, सोच सही थी पर टाइमिंग नहीं, हवा में उठी और मॉर्गन ने पकड़ा एक और कैच
एक और वाइड यॉर्कर, शॉट खेलने के प्रयास में चूके, डॉट
इस बार वाइड लाइन पर स्लोअर लेंथ गेंद, स्वीपर कवर के बायीं ओर दे मारा, गैप में, दो रन पूरे किए
वाइड यॉर्कर, पांचवे स्टंप के बाहर, आड़े बैट से लांग ऑफ पर खेला
129 किमी की गति से बाउंसर, बल्लेबाज़ के सर के काफी ऊपर
फुल लेंथ की गेंद, जोरदार स्ट्रेट ड्राइव, एक ही रन मिला
राउंड द विकेट से लो फुल टॉस, ऑफ स्टंप से गेंद को मिडविकेट की ओर खेला जमीन के सहारे
18 गेंदे, 44 रनों की जरूरत
शंकर का करारा शॉट, छोटी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से दे मारा, पीछे खिलाड़ी को छकाती हुई गेंद गई सीमा रेखा पार
ओवर 20 • SRH 177/5
KKR की 10 रन से जीत