कोलकाता नाइटराइडर्स (187/6, राणा 80, त्रिपाठी 53, राशिद- 2-24) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (177/5, पांडेय- 61*, बेयरेस्टो-55, कृष्णा 2-35) को 10 रन से हराया।
पारी के आखिरी में लड़खड़ाने के बावज़ूद कोलकाता नाइटराइडर्स, आईपीएल 2021 में पहले बल्लेबाज़ी करके जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। पहले 15 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर 145 रन बनाने वाली कोलकाता ने अपने अंतिम पांच ओवरों में सिर्फ 42 रन बनाए, लेकिन सूखी पिच पर दूसरी पारी में 187 रनों का यह स्कोर हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर बहुत भारी पड़ा।
नितीश राणा ने अपनी पिछली छह आईपीएल पारियों में या तो 80s का स्कोर बनाया है या फिर वह शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को आज भी दोहराते हुए 80 रन बनाए। शॉर्ट और तेज गेंदबाज़ी उनकी कमज़ोरी है, लेकिन इस बेजान पिच पर हैदराबाद के गेंदबाज़ों से वह गेंदबाज़ी नहीं हो सकी। वहीं निःस्वार्थ राहुल त्रिपाठी ने अपने पसंदीदा स्थान ओपनिंग की बज़ाय तीसरे नंबर पर आते हुए एक धुआंधार अर्धशतक ठोका।
कोलकाता ने आखिरी ओवरों में भले ही पांच विकेट खोकर लगभग 20 रन कम बनाए, लेकिन उनके तेज गेंदबाज़ों और स्पिनर्स ने कभी भी इस स्कोर को कम नहीं लगने दिया। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड वॉर्नर को जल्दी आउट किया, लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंद में 55 रन बनाते हुए हैदराबाद को मैच में बनाए रखा। हालांकि 13वें ओवर में पैट कमिंस ने बेयरस्टो को आउट किया और अंतिम सात ओवरों में 86 रन बनाने के लिए मनीष पांडे को अकेला छोड़ गए। अंत में अब्दुल समद ने जरूर एक तेज और कैमियो पारी खेली, लेकिन वह नाकाफ़ी थी।
सनराइज़र्स की गलतियों को राणा ने खूब भुनाया
सूखी और बेज़ान पिचों पर अक्सर हैदराबाद के गेंदबाज़ सफल होते हैं। ऐसी पिचों पर पहले भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा हैदराबाद को सटीक शुरूआत दिलाते हैं और उसका फायदा बीच के ओवरों में राशिद ख़ान उठाते हैं, लेकिन आज भुवी और संदीप दोनों ही हैदराबाद को सधी हुई शुरुआत देने में असफल रहे। हालांकि पारी की शुरुआत में शुभमन गिल थोड़ा असहज नज़र आ रहे थे, जो कि टी-20 मैचों में 2020 से ही उनके साथ बदस्तूर ज़ारी है, लेकिन दूसरे छोर से राणा ने इन दोनों गेंदबाज़ों द्वारा फेंकी गई शॉर्ट और वाइड गेंदों का पूरा फायदा उठाया और तेजी से रन बनाए। यही कारण है कि गिल जब सातवें ओवर में राशिद की गुगली पढ़ने में नाकाम रहे और अपनी विकेट गवां दिए, तब भी कोलकाता के पास स्कोरबोर्ड पर 53 रन टंगे हुए थे।
त्रिपाठी, राणा ने दी पारी को गति
अक्सर त्रिपाठी अपनी पारी की धीमी शुरुआत करते हैं, लेकिन वह आज पहले ही गेंद से आक्रामक अंदाज़ में दिखे। उन्होंने मोहम्मद नबी की दूसरी ही गेंद पर लांग ऑफ पर एक जबरदस्त छक्का मारा। जहां राशिद एक सिरे से क़िफ़ायती गेंदबाज़ी कर रहे थे, वहीं दूसरे सिरे से आने वाले गेंदबाज़ों पर राणा और त्रिपाठी ने अपना आक्रामक तेवर जारी रखा। उन्होंने आठ ओवर तक एक साथ बल्लेबाजी की, जिसमें सिर्फ एक ही ओवर ऐसा था, जिसमें कोई बॉउंड्री नहीं लगी हो। 15 ओवर में कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 145 रन था। इसके बाद ये दोनों बल्लेबाज़ आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज़ी क्रम में आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक और ओएन मॉर्गन जैसे बल्लेबाज़ों के होने के बाद भी कोलकाता 200 के स्कोर को पार नहीं कर सकी।
हैदराबाद की वापसी
16 वें ओवर में, त्रिपाठी अपनी पारी का तीसरा छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। हालांकि यह रसल के पिच पर आने का सही समय भी लग रहा था। उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका मारकर अपने इरादे ज़ाहिर भी किए, लेकिन राशिद ने उन्हें अगले ओवर में आउट भी कर दिया। 18वें ओवर में नबी ने राणा और मॉर्गन दोनों को एक साथ पवेलियन भेजा। हालांकि, अंत में कार्तिक ने नौ गेंदों पर 28 रन बनाकर कोलकाता को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने फेरा हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी
हरभजन सिंह आईपीएल 2019 के फाइनल के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे और उन्होंने अपने पहले ही गेंद पर वाॅर्नर को लगभग चलता ही कर दिया था, लेकिन प्वाइंट पर कमिंस ने एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। हालांकि वाॅर्नर इसका कोई खास फ़ायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में प्रसिद्ध की एंगल बनाती हुई गेंद पर विकेटकीपर कार्तिक को कैच दे बैठे। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वाॅर्नर के आउट होने के बाद कोलकाता ने तीसरे ओवर में ही शाकिब अल हसन को गेंदबाज़ी पर लगा दिया। उन्होंने भी अपने कप्तान और टीम को निराश ना करते हुए अपनी पहली ही गेंद पर ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर तक हैदराबाद को स्कोर 10 रन पर दो विकेट था।
बेयरस्टो ने सनराइज़र्स की उम्मीदों को जिंदा रखा
मनीष पांडे लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एंकर का रोल निभा रहे थे, तो यह बेयरस्टो की जिम्मेदारी थी कि वह कोलकाता की स्पिन तिकड़ी हरभजन, शाकिब और वरूण चक्रवर्ती पर आक्रमण करें। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए 32 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिससे हैदराबाद का स्कोर 12वें ओवर में 100 रन पर दाे विकेट था। दूसरे छोर पर पांडे 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे।
कमिंस ने कराई कोलकाता की वापसी
मॉर्गन 13वें ओवर में अपने स्ट्राइक गेंदबाज कमिंस के पास लौटे और उन्होंने इस ओवर की अंतिम गेंद पर बेयरस्टो का विकेट लेकर अपने कप्तान को सही साबित किया। इसके बाद कमिंस, चक्रवर्ती, शाकिब और प्रसिद्ध ने हैदराबाद के कम अनुभवी मध्य और निचले क्रम को बांधे रखा और मैच को अपने नाम कर लिया।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब-एडिटर दया सागर ने किया है।