मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : स्टार्क के पास है हमवतन हेड का तोड़

अक्षर पटेल कर सकते हैं SRH के बल्लेबाज़ों को परेशान

Mitchell Starc castled Travis Head for a two-ball duck, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier 1, IPL 2024, Ahmedabad, May 21, 2024

स्टार्क ने हेड को T20 मैचों में लगातार परेशान किया है  •  BCCI

रविवार को IPL 2025 डबल हेडर के पहले मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से विशाखापट्टनम में होगा। दोनों के बीच अब तक हुए 24 मुक़ाबले में SRH को 13 जबकि DC को 11 मैचों में जीत मिली है। हालांकि विशाखापट्टनम में हुए दो मुक़ाबलों में दोनों में मेज़बान टीम DC को ही जीत मिली है। वहीं हालिया रिकॉर्ड भी DC के नाम है और दोनों टीमों के बीच 2023 से हुए छह मुक़ाबलों में चार में DC को जीत मिली है। आइए डालते हैं इस मुक़ाबले से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नज़र।

क्या हेड फिर से होंगे स्टार्क का डक पर शिकार

हां, आंकड़े तो यही कहते हैं। जहां ट्रैविस हेड ने IPL 2024 की तरह IPL 2025 में भी अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेरना शुरू किया है, वहीं मिचेल स्टार्क इस मैच में हेड का ईलाज़ हो सकते हैं। बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करने वाले स्टार्क ने बाएं हाथ के हेड को 10 T20 पारियों में पांच बार आउट किया है। इसमें से भी चार बार वह डक और चार में से तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। हेड के जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी दो पारियों में एक बार स्टार्क का शिकार हुए हैं, जबकि अभिषेक उन पर सिर्फ़ 78 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

अक्षर के पास है SRH के शीर्ष क्रम का तोड़

यू तो बाएं हाथ के स्पिनरों को बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ एक अच्छा विकल्प नहीं माना जाता है, लेकिन अक्षर पटेल के पास SRH के बाएं हाथ के शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ी तिकड़ी का तोड़ है। DC के कप्तान ने इशान किशन और अभिषेक को दो-दो बार जबकि हेड को तीन पारियों में एक बार आउट किया है। इसमें से किशन को छोड़कर दोनों आतिशी बल्लेबाज़, अक्षर के ख़िलाफ़ 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

कलाई के स्पिनरों की जंग

DC और SRH दोनों टीमों में क्रमशः कुलदीप यादव और ऐडम ज़ैम्पा के रूप में दो विश्व स्तरीय कलाईयों के स्पिनर हैं। इन दोनों स्पिनरों का विपक्षी बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड भी काफ़ी घातक है। कुलदीप ने अभिषेक और किशन को दो-दो जबकि हेड को एक बार T20 मैचों में आउट किया है, जबकि हेड उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ 125 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। हालांकि कुलदीप छह पारियों में हाइनरिक क्लासन को एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं, जबकि क्लासन उन पर 177 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
वहीं अगर ज़ैम्पा की बात करें तो ज़ैम्पा ने फ़ाफ़ डु प्लेसी और केएल राहुल को तीन-तीन बार T20 मैचों में पवेलियन भेजा है। हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स, ज़ैम्पा पर 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि ज़ैम्पा, स्टब्स को एक भी बार नहीं आउट कर पाए हैं।

SRH की पेस तिकड़ी बनाम DC का शीर्षक्रम

SRH के पास मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और हर्षल पटेल की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी है, जबकि DC के पास शीर्ष क्रम में फ़ाफ़ डु प्लेसी और केएल राहुल जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ हैं। शमी ने केएल राहुल को तीन जबकि डु प्लेसी को दो बार T20 में आउट किया है। वहीं कमिंस ने भी डु प्लेसी को तीन जबकि राहुल को दो बार आउट किया है। हर्षल पटेल ने डु प्लेसी को दो और राहुल को एक बार आउट किया है। तो यह मुक़ाबला भी दिलचस्प होने वाला है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
SRHDC
100%50%100%SRH पारीDC पारी

ओवर 16 • DC 166/3

DC की 7 विकेट से जीत, 24 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1183160.482
MI1174141.274
GT1073140.867
PBKS1063130.199
DC1064120.362
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR11386-0.780
SRH10376-1.192
CSK11294-1.117